BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday 8 January 2013

UPTET - प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया

प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। आवेदन के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिलेवार मेरिट तैयार किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी तक जिलेवार मेरिट तैयार कर वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। इसके बाद 29 जनवरी से काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। उधर, इसी मामले को लेकर कल हाईकोर्ट में भी सुनवाई होगी जिसमें नए-नए तथ्य सामने आएंगे। फिलहाल आवेदनों की संख्या 75 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है। एक पद के लिए 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई है। गौरतलब है कि सर्वर डाउन होने के चलते लाखों अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए थे। बाद में आवेदन की अंतिम तारीख को 31 दिसंबर से बढ़ाकर सात जनवरी कर दिया गया। वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने कहा है कि चयन की प्रक्रिया पूर्व घोषित तिथियों में ही कर ली जाएगी। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर नौ जनवरी को सुनवाई होगी। इसी बीच कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती में आरक्षण के मामले को लेकर हाईकोर्ट जाने की घोषणा की है। हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के एक आदेश के अनुसार चयन के लिए अंतिम वर्गवार तय किए गए प्रतिशत अंक को ही मान्य किया गया है। प्रदेश में टीईटी में पात्रता के प्रतिशत अंक और भर्ती की अंतिम मेरिट लिस्ट के प्रतिशत अंक में अंतर होगा। अभ्यर्थियों की मांग है कि मेरिट लिस्ट का कट ऑफ प्रतिशत अंक पात्रता परीक्षा के प्रतिशत अंक के बराबर होना चाहिए।

Source - Jagran
8-1-2013

1 comment:

HEMANT KUMAR GUPTA said...

MERE HISAB SE SABHI KO KHUSH KARNE KA TARIKA !
PRT SELECTION CRITERIA-
HS 10% IM-20% GRADUATION-30% BED THEORY 40% BED PRACTICLE 50% AUR TET
50%/CTET 60%=SELECTION MERIT
KISI KO KANHI SE PLUS HOGA TO KANHI SE MINUS
HEMANT KUMAR GUPTA JAUNPUR>