BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Sunday 30 September 2012

UPTET - DAILY CAUSE LIST (LUCKNOW BENCH)

UPTET - टीईटी - TET
 COURT NO - 26
CASE STAND ON 19TH POSITION

DAILY CAUSE LIST
(Lucknow Bench)
01/10/2012



                                                   SANJAI KUMAR SINGH       
     17.  SERS  9177-2011   PARMATMA DEEN             VIJAY KUMAR ASTHANA      
      BY COURT ORDER        Vs.STATE OF U.P. THRU.    C.S.C.                   
                            -THE SECY                 R.K. MAURYA              
                            For Admission
     18.  SERS  6746-2010   RAJ KUMAR MAURYA AND      NISAR AHMAD              
                            -ANOTHER                  K.K.SINGH                
      DATE FIXED            Vs.CHHATRAPATI SHAHUJI                             
                            -MAHARAJ                                           
     19.  SERS  5135-2012   ARVIND KUMAR SINGH &      GANGA SINGH              
                            -50 ORS.                                                
      DATE FIXED            Vs.STATE OF U.P. THROUG   C.S.C.                   
                            -H CHIEF                                                
     20.  MISS  6610-2010   RASTRIYA KRISHI EVAM      VIRENDRA MISRA           
                            -BANKERS                                           
      BY COURT ORDER        Vs.UNION OF INDIA MINIS   A.S.G.                   
                            -TRY OF L                 DR. ASHOK NIGAM          
                                                      NEERAV CHITRANSHI        
     21.  MISS  7007-2010   SHIV KUMAR S/O JAGDIS     SHYAM MOHAN              
                            -H PRASAD                                               
      BY COURT ORDER        Vs.LABOUR COURT, U.P.,    C.S.C.                   
                            -LUCKNOW                                        
Source - http://www.allahabadhighcourt.in/causelist/courtL.jsp

UPTET - टीईटी अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रही सरकार

UPTET - टीईटी - TET


UPTET - टीईटी अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रही सरकार


टीईटी अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रही सरकार
देवरिया:
प्रदेश सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रही है। भर्ती की प्रक्रिया बदलकर नया विज्ञापन निकालना अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है जो सरकार की अदूरदर्शिता व असंवेदनशीलता को दर्शाता है
यह बातें टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कही। वे रविवार को टाउनहाल में मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अनुराग मल्ल ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में जारी विज्ञापन को निरस्त करने व प्रक्रिया बदलने के खिलाफ लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल की जा चुकी है। कोर्ट ने सरकार से जवाब-तलब किया है। अब कोर्ट के आगे के आदेश का अवलोकन करने के बाद ही टीईटी अभ्यर्थी आगे की रणनीति तय करेंगे।
पुण्डरीकाक्ष शर्मा ने कहा कि हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है। मोर्चा की तरफ से 9 अक्टूबर को कोर्ट की कार्यवाही में सक्रिय भागीदारी के लिए जनपद से मोर्चा के दो सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश कुशवाहा व संचालन वसीम अख्तर ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रघुवंश शुक्ला, राजित दीक्षित, गौरीशंकर पाठक, हरेंद्र पुरी, पद्माकर मणि, दुर्गेश गुप्ता, संतोष चौबे, ज्ञान प्रकाश, अरुण विश्वकर्मा, दीनानाथ जायसवाल, पारसनाथ विश्वकर्मा, अभिमन्यु मद्धेशिया, जय प्रकाश यादव, संतोष कुशवाहा, रामईश्वर, राजेश त्रिपाठी, कृष्णचंद्र गुप्ता, जय गोविंद जायसवाल तथा अरविंद यादव आदि मौजूद थे

Source - Jagran
30-9-2012

UPTET - शिक्षक भर्ती के लिए 40 वर्ष वालेभी होंगे पात्र

UPTET - टीईटी - TET

FOR GUNANK MERIT CLICK HERE
 UPTET - शिक्षक भर्ती के लिए 40 वर्ष वाले भी होंगे पात्र


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। शिक्षक बनने से पहले टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को 6 माह की विशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग करनी होगी। इसके लिए 8 अक्तूबर तक विज्ञापन निकालकर 22 अक्तूबर से आवेदन लेने की तैयारी है। इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग के लिए पहली बार जिलेवार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से अगस्त 2010 में जारीअधिसूचना के मुताबिक टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को प्राइमरी स्कूलों में सीधे शिक्षक रखने की अनुमति दी गई है। राज्य सरकार इसके आधार पर यूपी में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती करना चाहती थी। पर टीईटी को लेकर चल रहे विवाद और आए दिन होने वाले मुकदमे को देखते हुए सीधे शिक्षक न रखकर पहले छह माह की विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग देने का फैसला किया गया है। इस बीच टीईटी को लेकर कोर्ट से स्थिति भी साफ हो जाएगी। इसलिए जिलेवार बिशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए 8 अक्तूबर तक विज्ञापन निकाल दिया जाएगा और 22 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगीआवेदन लेने की अंतिम तिथि 23 नवंबर होगी और दिसंबर से काउंसलिंग के साथ ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
•विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग के लिएजिलेवार लिए जाएंगे आवेदन
•ऑनलाइन आवेदन 22 अक्तूबर से लिएजाने की तैयारी


 Source - Amar Ujala
30-9-2012
****************
It is a good news for those who are over 35 years. Now they can apply in 72825 teachers recruitment

Saturday 29 September 2012

UPTET - अदालत में किया विरोध तो अब कैसे दें टीईटी से छूट

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - अदालत में किया विरोध तो अब कैसे दें टीईटी से छूट
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को शिक्षकों की भर्ती में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से छूट देने के मामले में शासन को अपने पैर वापस खींचने पड़े हैं। शासन स्तर पर तय हो गया है कि विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007 व 2008 के सामान्य व विशेष चयन के अभ्यर्थियों को शिक्षकों की भर्ती में टीईटी से छूट नहीं दी जा सकती हैवजह यह है कि टीईटी से छूट देने के संबंध में विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं की ओर से हाई कोर्ट में दायर की गई याचिकाओं का बेसिक शिक्षा विभाग अदालत में प्रतिशपथपत्र देकर विरोध कर चुका है। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शैक्षिक अर्हता बीटीसी है। शिक्षकों की कमी से निपटने के लिए राज्य सरकार ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से 2004, 2007 व 2008 में विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण की मंजूरी ली थी। विशिष्ट बीटीसी के तहत बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को छह महीने का प्रशिक्षण देकर उन्हें शिक्षक नियुक्त किया जाता रहा है। विशिष्ट बीटीसी के इन बैचों के कुछ अभ्यर्थियों को कुछ कमियों का हवाला देकर ट्रेनिंग से रोका गया था। बाद में कोर्ट के निर्देश से इनकी ट्रेनिंग पूरी कराई गई। अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पूरी होने पर यह कहकर नियुक्ति देने से मना कर दिया कि अब टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। सूबे में सत्ता परिवर्तन होने के बाद विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से गुहार लगाई थी कि उन्हें शिक्षकों की भर्ती में टीईटी से छूट दी जाए। तर्क यह दिया गया कि उन्हें छह महीने का प्रशिक्षण देकर शिक्षक नियुक्त करने संबंधी विज्ञापन 23 अगस्त 2010 को जारी एनसीटीई की अधिसूचना के पहले प्रकाशित कर दिए गए थेइसलिए 23 अगस्त 2010 को जारी अधिसूचना की धारा-5 के तहत उन्हें शिक्षकों की भर्ती में टीईटी से छूट दी जा सकती है। मंत्री की पहल पर विभाग ने इस मामले में विचार मंथन किया तो यह तथ्य सामने आया कि टीईटी से छूट देने की मांग को लेकर कुछ प्रशिक्षुओं ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट में दायर प्रशिक्षुओं की याचिकाओं का बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रतिशपथपत्र देकर विरोध किया था
Source - Jagran
29-9-2012
*************

It is a shocking news for sbtc 2004, 2007, 2008 candidates. Now they have to qualify tet. Without tet they will not be joined in primary schools.

FOR GUNANK MERIT  CLICK HERE

UPTET - पहले ट्रेनिंग, फिर नियुक्त होंगे शिक्षक

UPTET - टीईटी - TET



UPTET -  पहले ट्रेनिंग, फिर नियुक्त होंगे शिक्षक
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया हैचयन होने के बाद डिग्रीधारकों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी, फिर शिक्षक के रूप में नियुक्त किए जाएंगे। 72,825 पदोंके लिए सात-आठ अक्तूबर तक विज्ञापन निकाला जाएगा और नवंबर से इनकी ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने 31 मार्च 2014 तक बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक बनाने कीअनुमति दे दी है। पहले चरण में 72,825 पदों पर भर्ती होनी है। शुक्रवार को शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक में टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर विचारहुआ। तय हुआ कि चयनित आवेदकों को पहले छह महीने की विशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग दी जाएगी, फिर उन्हेंशिक्षक नियुक्त किया जाएगा।
इसके पहले चयनित आवेदकों को सीधे स्कूलों में शिक्षक नियुक्त करनेकी बात थी, ट्रेनिंग बाद में दी जानी थी। शासन सात-आठ अक्तूबर तक विज्ञापन निकाल कर आवेदन संबंधी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करा लेना चाहता है। तैयारी है कि चयनित आवेदकों की ट्रेनिंग नवंबरमें हर हाल में शुरू कर दी जाए


Source - Amar Ujala
29-9-2012

UPTET - बीटीसी धारक जल्द बनेंगे शिक्षक

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - बीटीसी  धारक जल्द बनेगे शिक्षक  


 UPTET - बीटीसी धारक जल्द बनेंगे शिक्षक
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू प्रवीणताधारियों को शिक्षक के रूप में भर्ती करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासन ने इनके लिए पूर्व निर्धारित पदों की संख्या 50 घटा दी है। अब 9,820 पदों की जगह 9,770पर ही भर्ती होगी। मोअल्लिम वालों के संबंध में निर्णय नहीं हो पाया है। शासन ने सात अक्तूबर तक विज्ञापन निकालने और 31 दिसम्बर तक शिक्षक तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर लेने का फैसला किया है।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने बीटीसी 2004 और विशिष्टबीटीसी 2004 से लेकर 2008 तक और इसी अवधि के उर्दू प्रवीणताधारियों को शिक्षक बनाने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के अनुसार सात अक्तूबर तक विज्ञापन निकाला जाएगा और 31 दिसंबर तक सारी प्रक्रिया पूरी कर जाइन करा दिया जाएगा। शिक्षक बनने के लिए वे ही पात्र माने जाएंगे जो टीईटी पास होंगे। हालांकि इन्हें यह छूट दी गई है कि वे जिस जिले में चाहेंगे,वहां शिक्षक बनने के लिए आवेदन करसकेंगे। इसके लिए जिलेवार आवेदन लिए जाएंगे।
वहीं मोअल्लिम करने वालों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया फिलहाल अभी रुकी रहेगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन्हें 2,911 पदों पर बिना टीईटी पास किए हुए नियमित शिक्षक बनाने के लिए न्याय विभाग से राय मांगी है


Source - Amar Ujala
29-9-2012

Friday 28 September 2012

UPTET - अक्टूबर से होगी एक लाख प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - अक्टूबर से होगी एक लाख प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती


जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रदेश में लगभग एक लाख शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। आठ अक्टूबर तक भर्ती संबंधी विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे। लखनऊ में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में शामिल रहे मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर से पूर्व प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती पूरी कर ली जाए
लखनऊ में हुई बैठक में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा समेत तमाम उच्च अधिकारी शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि इस बार भर्ती के लिए जिलेवार ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए विज्ञापन में वेबसाइट का नाम भी जारी किया जाएगा। वेबसाइट से चालान फार्म का प्रिंट आउट लेकर चालान जमा करना होगा। उसके बाद बाकी प्रक्रिया भी ऑनलाइन की जाएगी। चालान फार्म नंबर ही अभ्यर्थी की लॉग इन आइडी होगी। अभ्यर्थियों के आवेदन करने के बाद मेरिट सूची भी ऑनलाइन ही जारी की जाएगी। उर्दू भाषा के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाने वाली दक्षता परीक्षा के लिए वेबसाइट पर ही प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र में परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्र का पता होगा। ऑनलाइन आवेदन की संभावित तिथि 22 अक्टूबर से 23 नवंबर है। शिक्षकों की भर्तियां उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा कर्मचारी चयन नियमावली 1980 के तहत की जाएंगी। इसी के तहत प्रदेश में अंतरजनपदीय तबादलों से आए शिक्षकों को भी तैनाती दी जाएगी
अब समायोजन भी होगा ऑनलाइन
बेसिक शिक्षा विभाग के विवादित मसले समायोजन को विवाद मुक्त बनाने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अगले साल से ऑनलाइन आवेदन और समायोजन सूची जारी की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में समायोजन के विवाद के चलते शिक्षकों और जिला बेसिक शिक्षा विभाग के बीच महीनों तनातनी रही। बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर सचिव ने समायोजन से पूर्व की स्थिति बहाल करने की घोषणा की थी

Source - Jagran
28-9-2012
************

According to this news- it is a good news for uptet candidates that advertisement is coming up till 8 oct 2012 for 72825 and 9820 basic teachers.

BIHAR TET - डाक से आवेदन भेजने वाले टीईटी अभ्यर्थी होंगे वंचित

BTET - टीईटी - TET



 

BIHAR TET - डाक से आवेदन भेजने वाले टीईटी अभ्यर्थी होंगे वंचित


बेतिया, हमारे संवाददाता : अगर आप निबंधित डाक के माध्यम से जिले में चल रहे शिक्षक पद पर नियोजन के लिए आवेदन किए हो या करनेवाले हैं, तो सावधान हो जाएं। हो सकता है कि आपका आवेदन पुन: लौट कर आपके पास आ जाय। आवेदन करने की तिथि बीत जाने के बाद आपके पास पछताने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा। आर्थिक क्षति होगी वह अलग। पंचायतों में निबंधित डाक के माध्यम से भेजे गए अधिकतर आवेदन वापस आ रहे हैं। टीईटी उत्तीर्ण कई अभ्यर्थी पंचायतों में नियोजन के लिए डाक का सहारा ले रहे हैं, लेकिन पंचायतों में पंचायत सचिवों के नहीं रहने के कारण आवेदन वापस आ रहे हैं। डाक विभाग पंचायत सचिव से भेंट नहीं हुई या मुखिया ने आवेदन लेने से इनकार किया, तो भेजे गए आवेदन को पुन: अभ्यर्थी को वापस कर दे रहा है। टीईटी उत्तीर्ण संतोष कुमार ने डीएम को आवेदन देकर इसका खुलासा किया है। दिए आवेदन में संतोष ने कहा है कि योगापट्टी प्रखंड के सिसवा, मंगलपुर, बगहा-1, प्रखंड के मेहुआ, रामनगर प्रखंड के सपही, मझौलिया प्रखंड के मंझरिया शेख तथा परसा पंचायतों सहित कई पंचायतों में निबंधित डाक से आवेदन किया था लेकिन अधिकतर जगहों से पंचायत सचिव से भेंट नहीं हुई या मुखिया ने लेने से इनकार किया। आवेदक ने डाक विभाग ने डीएम से लेकर डीईओ से भी गुहार लगाई है कि डाक से आवेदन लेने की कारगर व्यवस्था की जाय। आवेदन वापस आने के खुलासे के बाद डाक से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के बीच बेचैनी का आलम है।

Source- Jagran
28-9-2012

UPTET - विज्ञापन के बाद भी आवेदन में लग सकता है समय

UPTET - टीईटी - TET
UPTET - विज्ञापन के बाद भी आवेदन में लग सकता है समय  



 Source - Hindustan(Lucknow)
28-9-2012
************************

ACCORDING TO THIS NEWS THERE MAY BE DELAY IN APPLICATION AFTER COMING NEW ADVERTISEMENT FOR 72825 TEACHERS.

पांच वर्ष बाद अंकपत्रों में नहीं होगा संशोधन

UPTET - टीईटी - TET



पांच वर्ष बाद अंकपत्रों में नहीं होगा संशोधन


वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विभिन्न परीक्षाओं के अंकपत्र व प्रमाणपत्र में किसी प्रकार का संशोधन अब पांच वर्ष के भीतर ही होगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पांच वर्ष बाद अंकपत्रों के संशोधन के लिए आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
कुलपति प्रो. बिंदा प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक यह फैसला लिया गया। 2012 वर्षीय परीक्षा का अब तक अंकपत्र न लेने वाले संबद्ध 14 महाविद्यालयों से तीन अक्टूबर तक का मौका देने का निर्णय लिया गया। इसके बाद भी अंकपत्र न ले जाने वाले महाविद्यालयों को वर्ष 2013 के परीक्षा आवेदन पत्र से वंचित कर दिया जाएगा। दूसरी ओर कुछ महाविद्यालयों को जिस नाम से मान्यता मिली है उससे इतर पैड व मोहर का इस्तेमाल करने को समिति ने अनुचित माना और चेतावनी देने का निर्णय लिया। बैठक प्रो. यदुनाथ दुबे, प्रो. राम किशोर त्रिपाठी, प्रो. शारदा चतुर्वेदी, प्रो. सदानंद शुक्ल, उप कुलसचिव महेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे

Source - Jagran
28-9-2012

माध्यमिक शिक्षा से मांगा टीईटी 2011 का बचा पैसा

UPTET - टीईटी - TET

माध्यमिक शिक्षा से मांगा टीईटी 2011 का बचा पैसा
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को टीईटी-2011 का बचा पैसा परीक्षा नियामकप्राधिकारी इलाहाबाद को देने के लिए कहा है। इस संबंध में शासन स्तर से गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि बचा पैसा शीघ्र वापस कर दिया जाए, ताकि टीईटी- 2012 की तैयारियां शुरू कराई जा सकें। राज्य सरकार ने इस बार टीईटी कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को सौंपी है। टीईटी के लिए 10 अक्तूबर तक विज्ञापन निकालने के साथ 25 अक्तूबर तक आवेदन लिए जानेकी तैयारी है।
यूपी में वर्ष 2011 में पहली बार टीईटी आयोजित कराई गई थी। तत्कालीन बसपा सरकार ने इसे कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दी थी। टीईटी के लिए करीब 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों से 250 रुपये परीक्षा शुल्क लिया गया था।


Source- Amar Ujala
28-9-2012

B.Ed. - बीएड काउंसलिंग से स्टे हटा

UPTET - टीईटी - TET

B.Ed. - बीएड काउंसलिंग से स्टे हटा





नोएडा। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में खाली पड़ी 13,425 सीटों पर दाखिले खुल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बीएड सत्र 2012-13 के दाखिलों के लिए होने वाली पूल काउंसलिंग से स्टे हटा दिया है। इसके बाद जल्द ही खाली सीटों पर एडमिशन का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कॉलेजों में भी अभी हजारों सीटें खाली पड़ी हैं।
दरअसल बीएड के नए कॉलेजों को मान्यता न मिलने के चलते ये संस्थान कोर्ट चले गए थे, जिसके कारण काउंसलिंग पर जुलाई में स्टे लगा था। दाखिलों में देर होने के कारण विश्वविद्यालयों को अपने नए छात्रों की पढ़ाई पूरी कराने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलानी होंगी ताकि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) की निर्धारित पढ़ाई की समयावधि पूरी की जा सके।
इस काउंसलिंग में वे सभी छात्र शामिल हो सकते हैं जो जून में आयोजित मुख्य काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए थे। साथ ही मुख्य काउंसलिंग में शामिल होकर सीट न पाने वाले और सीट आवंटन के बाद शुल्क न जमा कर सकने वाले छात्र भी इस पूल काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे

 Source - Amar Ujala
28-9-2012

उच्चीकृत स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती को मिली हरी झंडी

UPTET - टीईटी - TET

उच्चीकृत स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती को मिली हरी झंडी


संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान विद्यालयों में अब शिक्षकों की नई नियुक्तियां होंगी। शासन ने अध्यापकों की भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। चयन मंडल स्तर पर होना है। अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में जूनियर हाईस्कूल (8वीं तक) को चिन्हित कर उच्चीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत गौतमबुद्ध नगर में भी तीन विद्यालय अपग्रेड कर हाईस्कूल (10वीं तक) तक कर दिए गए हैं।
जनपद के उच्चीकृत विद्यालयों में कक्षाएं प्रारंभ हो गई थी, लेकिन शिक्षकों के पद सृजित नहीं थे। कक्षाओं का संचालन यूपी बोर्ड के दूसरे विद्यालयों से अध्यापकों को संबंध किया गया था। छात्रों की सापेक्ष उनकी संख्या नहीं के बराबर है। इस समस्या के संबंध में उच्चाधिकारियों को जिले स्तर के अधिकारियों ने अवगत कराया था। इसको देखते हुए उच्चीकृत विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, भर्ती के लिए मंडल स्तर पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंडल स्तर पर ही जिले की मेरिट सूची जारी होगी। इसके आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने की योजना है।
बता दें कि जनपद में हाईस्कूल व इंटर स्तर पर विद्यालयों की कमी को दूर करने के लिए जूनियर हाईस्कूलों को उच्चीकृत करने का फैसला लिया था, ताकि सभी बच्चों तक माध्यमिक स्तर की शिक्षा पहुंच सके। स्कूल नहीं होने की वजह से माध्यमिक स्तर पर सैकड़ों बच्चे ड्राप आउट हो चुके हैं। अब इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। गौतमबुद्ध नगर में नोएडा क्षेत्र के छजारसी व दादरी क्षेत्र के सलेमपुर गुर्जर व चिरौली में एक-एक विद्यालय को उच्चीकृत किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति प्रसाद का कहना है कि उच्चीकृत विद्यालयों में सात-सात शिक्षकों की भर्ती होनी है। इस वर्ष छजारसी स्थित विद्यालय में पद सृजित हुआ है। भर्ती प्रक्रिया मंडल स्तर पर चल रही है

Source - Jagran
28-9-2012

UPTET - सहायक अध्यापक भर्ती पर सरकार को और मोहलत

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - सहायक अध्यापक भर्ती पर सरकार को और मोहलत
इलाहाबाद। सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने हेतु हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को और मोहलत दी है। अब इस मामले परनौ अक्टूबर को सुनवाई होगी। प्रदेश सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को प्रार्थनापत्र देकर और समय की मांग की गई जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया। याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडनसुनवाई कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने इससे पूर्व 72हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन को रद कर दिया है। पिछली भर्ती के लिए टीईटी चयन को पात्रता का आधार बनाया गया था जिसे कई याचिकाओं केद्वारा चुनौती दी गई थी। सरकार नेनया विज्ञापन 15 दिन के भीतर जारीकरने का निर्देश दिया था

Source - Amar Ujala
28-9-2012

Thursday 27 September 2012

UPTET - प्राथमिक शिक्षकों के मामले में सरकार ने और समय मांगा

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - प्राथमिक शिक्षकों के मामले में सरकार ने और समय मांगा


विधि संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को विज्ञापन जारी करने के लिए सरकार द्वारा अतिरिक्त समय मांगे जाने पर अगली सुनवाई की तिथि 9 अक्टूबर नियत की है
यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने दिया है। राज्य सरकार ने टीईटी चयन को पात्रता परीक्षा मानते हुए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी विज्ञापन वापस ले लिया था और न्यायालय को 15 दिन के भीतर नियुक्ति विज्ञापन जारी करने का आश्वासन दिया था। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को अपर महाधिवक्ता सीबी यादव अदालत में पेश हुए और समय बढ़ाने की मांग की

Source - Jagran
27-9-2012
---------------

BIHAR TET - संगठन बनाने का निर्णय

BTET - टीईटी - TET

BIHAR TET - संगठन बनाने का निर्णय


जमुई : गुरुवार को सिरचंद नवादा में शिक्षक नियोजन को लेकर पात्रता परीक्षा पास आवेदकों की एक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए विशाल कुमार ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी नियोजन में अनियमितता करने का प्रयास शुरु कर दिया गया है। इसलिए सभी टीईटी व एसटीईटी पास उम्मीदवारों का एक संगठन बनाया जाएगा जो नियोजन की पारदर्शिता पर नजर रखेगा। इस मौके पर राजीव कुमार सिंह, विनोद कुमार, रवि सिंह, संतोष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
निधन पर शोक
जमुई : बुधवार को महादेव सिमरिया निवासी गणेश प्रसाद सिंह का निधन हो गया जो 75 वर्ष के थे। स्व. सिंह मतासी के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक थे। गणेश प्रसाद के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश
जमुई : साक्षर भारत 2012 के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार को शीघ्र आवेदक को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सूचना अधिकार के तहत एक आवेदक द्वारा सूचना बीते 25 दिनों पूर्व मांगी गई थी परंतु उसे आज तक सूचना नहीं उपलब्ध कराई गई है। इधर आवेदक ने ससमय सूचना नहीं उपलब्ध कराने पर अपील में जाने का मन बना लिया है।
विद्यालय का निरीक्षण
जमुई : गुरुवार को सर्वशिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी राजदेव राम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री राम ने विद्यालय में उपस्थिति, भवन की स्थिति की पूरी जानकारी ली। स्थानीय ग्रामीण प्रमोद कुमार ने डीपीओ से शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत की जिस पर उन्होंने जांच करने की बात कही। मालूम हो कि सीएम के आगमन को लेकर विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है।

Source - Jagran
27-9-2012

UPTET- NEXT DATE FOR HEARING IN ALLAHABAD HIGH COURT - 09-10-2012

UPTET - टीईटी - TET


UPTET- NEXT DATE FOR HEARING IN ALLAHABAD HIGH COURT

09-10-2012 

INFORMED BY BLOG VIEWERS

UPTET - टीईटी - TET Hearing Period 27-9-12

UPTET - टीईटी - TET

Hearing Start - 10:34 am
Hearing Stop -10:55 am

UPTET - ONLINE COURT ACTIVITY

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - ONLINE COURT ACTIVITY IN ALLAHABAD HIGH COURT


http://courtview.allahabadhighcourt.in/courtview/CourtViewAllahabad.do




JOIN facebook for information

http://www.facebook.com/uptetbreaking.breakingnews
UPTET - टीईटी - TET

fill your gunank



CLICK HERE 

UPTET - टीईटी : आनलाइन होगा आवेदन

UPTET - टीईटी - TET

UPTET -  टीईटी : आनलाइन होगा आवेदन
ONLINE APPLICATION FOR TET


इलाहाबाद (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आने वाले विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करना होगाप्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। ऐसा इसलिए कि प्रवेश पत्र बनने और परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। संभावना है कि टीईटी परीक्षा के लिए विज्ञापन वर्ष 2013 के जनवरी माह में आयेगा और परीक्षा अप्रैल माह में होगी। सूत्रों का कहना है कि इस वर्ष टीईटी की परीक्षा होनी मुश्किल है। वजह यह कि यूपी बोर्ड मुख्यालय परीक्षा कराने से साफ मुकर गया है। वह एक बार परीक्षा कराने के बाद अभी तक फंसा है। इस बार यूपी बोर्ड के अफसरों ने साफ मना कर दिया है कि उनके पास हाईस्कूल और इण्टर की परीक्षा से संबंधित कार्य बढ़ गया है इसलिए टीईटी करा पाना मुश्किल है। ऐसे में शासन ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को सौंप दी है। वैसे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के पास इतनी बड़ी बिल्डिंग नहीं है जिससे कि वह एक साथ सैकड़ों का स्टाफ रखकर शान्तिपूर्वक परीक्षा करा लें। वहीं कम्प्यूटर सहित अन्य सुविधाएं चाहिए जिससे कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये। शासन और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन पत्रों की भारी संख्या को देखते हुए परीक्षा के आवेदन की व्यवस्था आन लाइन होने जा रही है जिससे कि प्रवेश पत्र, परीक्षा केन्द्र तैयार करने में परेशानियां न होने पाये। सिर्फ फीस अलग होगी। संभावना है कि पिछली बार से फीस कुछ कम हो सकती है। टीईटी के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में कमी आएगी क्योंकि इस बार तय कर दिया जाएगा कि किस श्रेणी के अभ्यर्थी तक आवेदन कर सकते हैं। लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि अभ्यर्थियों की संख्या दस लाख से अधिक रहेगी, क्योंकि यूपी से कई राज्यों के बड़ी संख्या में अभ्यर्थी फार्म भरते हैं।
 यूपी बोर्ड : मान्यता समिति की बैठक कल 
इलाहाबाद। यूपी बोर्ड के मान्यता समिति की बैठक शुक्रवार को सुबह दस बजे से बोर्ड मुख्यालय इलाहाबाद में होगी। इसमें क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद, वाराणसी, मेरठ और बरेली के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट कालेज की मान्यता के संबंध में र्चचा होगी। करीब पांच सौ से ज्यादा विद्यालयों को मान्यता मिलने की संभावना है। इसके पूर्व यूपी बोर्ड के मान्यता समिति की तीन बैठक हो चुकी है जिसमें 369 विद्यालयों को मान्यता की संस्तुति की गयी थी। तीन जिलों में हो रहा आन लाइन पंजीकरण इलाहाबाद। यूपी बोर्ड मुख्यालय ने नौवीं और 11 वीं कक्षा में आनलाइन प्रवेश शुरू कर दिया है। यह सुविधा फिलहाल प्रदेश के तीन जिलों- लखनऊ, इलाहाबाद और मेरठ में लागू की गयी है। यूपी बोर्ड के सचिव उपेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह व्यवस्था पूरी तरह सफल है। इसे अन्य जिलों में भी आने वाले समय में लागू किया जाएगा। इससे यूपी बोर्ड मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालयों और डीआईओएस कार्यालय को सुविधा होगी। प्राथमिक, जूनियर के लिए अलग-अलग करना होगा आवेदन 2013 में फार्म आने और परीक्षा होने की संभावना

Source - Rashtriya Sahara
27-9-2012

UPTET - टीईटी का दायित्व परीक्षा नियामक प्राधिकारी को

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - टीईटी का दायित्व परीक्षा नियामक प्राधिकारी को
 
 
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : राज्य सरकार ने सूबे में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आयोजन व संचालन की जिम्मेदारी सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद को सौंपी है। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने संबंधित शासनादेश जारी कर दिया है। टीईटी की प्रक्रिया शुरू करने के बारे में शासन ने सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी से मार्गदर्शी सिद्धांत, परीक्षा कार्यक्रम, प्रस्तावित समय-सारिणी तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है। सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी की परीक्षाएं आयोजित कराते हैं। शासनादेश में कहा गया है टीईटी को ससमय संपन्न कराने के लिए सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी को बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों द्वारा भौतिक, मानवीय और वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने के लिए तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है गत वर्ष 13 नवंबर को राज्य में पहली बार टीईटी का आयोजन यूपी बोर्ड ने किया था। टीईटी के परिणाम में धांधली उजागर होने के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने टीईटी के आयोजन के लिए उपयुक्त परीक्षा संस्था के चयन की सिफारिश की थी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने टीईटी के आयोजन का दायित्व सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद को सौंपने का प्रस्ताव शासन को भेजा था जिसे मुख्यमंत्री ने अनुमोदित कर दिया था।
 Source - Jagran
27-9-2012

Wednesday 26 September 2012

UPTET - CAUSE LIST IN ALLAHABAD HIGH COURT

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - CAUSE LIST IN ALLAHABAD HIGH COURT 


CASE STAND ON FIRST POSITION IN THE COURT NO - 53 

HEARING STARTS APPROX 10:30 AM



 COURT NO.53
                    HON'BLE MR. JUSTICE ARUN TANDON
                         Tied Up and Part Heard Matter
               -                                                  
                                      For Admission
 WRIT - A                                
   1. DF-TU 39674/2012 AKHILESH TRIPATHI & OTHERS      SIDDHARTH KHARE          
                                                       ASHOK KHARE
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       A.K. YADAV
 WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA            SAROJ YADAV              
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                   
                       -RS                             C.N.TRIPATHI
                                                       R.A.AKHTAR
 WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI                         ABHISHEK SRIVASTAVA      
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                   
                       -RS                             RAJEEV JOSHI
                                                       C.N.TRIPATHI
 WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS             INDRASEN SINGH TOMAR     
                                                       AMIT KUMAR SRIVASTAVA
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.                   
                                                       K.S. KUSHWAHA
 WITH WRIA- 1442/2012  VASUDEV CHAURASIA & OTHERS      RAVINDRA PRAKASH SRIV.   
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       AKHILESH KUMAR
                                                       R.A. AKHTAR
 WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI & ANOTHER  AJOY KUMAR BANERJEE      
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       K.A. USMANI
 WITH WRIA- 2614/2012  MAHESH CHANDRA                  BHUPENDRA PAL SINGH      
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       S.S. BHADAURIYA
 WITH WRIA- 2608/2012  MOHD. SADAB                     SYED IRFAN ALI           
                                                       MOHD. NAUSHAD
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       ILLEGIBLE
 WITH WRIA- 6826/2012  VIMLESH KUMAR                   ALOK KUMAR YADAV         
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       R.S. PRASAD
                                                       R.A. AKTAR
 WITH WRIA- 17607/2012 PAWAN KUMAR                     BHAWESH PRATAP SINGH     
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C. S. C.                 
 WITH WRIA- 29/2012    SHIV PRAKASH KUSHWAHA           S.K. MISHRA              
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       RAJESHWAR SINGH
                                                       R.A. AKTAR
                                                       K.S.KUSHWAHA
 WITH WRIA- 24062/2012 KAUSHAL KUMAR SHUKLA AND OTHER  SUDEEP DWIVEDI           
                       -S
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
 WITH WRIA- 40323/2012 SHIV KUMAR PATHAK  & OTHERS     V.K. SINGH               
                                                       G.K. SINGH
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       A.K. YADAV
 WITH WRIA- 41286/2012 SANJAY KUMAR & OTHERS           NAVIN KUMAR SHARMA       
                                                       SHASHI NANDAN
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       A.K. YADAV
 WITH WRIA- 43114/2012 RAMA TRIPATHI & OTHERS          SANTOSH KUMAR SRIVASTAVA 
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
 WITH WRIA- 39664/2012 RATNESH KUMAR PAL & OTHERS      ABHISHEK SHUKLA          
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       R.A. AKHTAR
                                                       A.K. YADAV
 WITH WRIA- 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
 Decided on 03/09/2012 Vs.STATE OF U.P. & OTHERS


Source - http://www.allahabadhighcourt.in/causelist/courtA.jsp
UPTET - टीईटी - TET


                                                                               Click Here

SPECIAL APPEAL AGAINST THE ORDER DATED 11.9.2012

UPTET - टीईटी - TET

 UPTET -  SPECIAL APPEAL DEFECTIVE No. - 825 of 2012 at Allahabad High Court

Court No. - 9
Case :- SPECIAL APPEAL DEFECTIVE No. - 825 of 2012
Petitioner :- Sujeet Singh And Others
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- Navin Kumar Sharma,Shailendra
Respondent Counsel :- C.S.C.,R.A. Akhtar,Shyam Krishna,Shyam Krishna Gupta
Hon'ble R.K. Agrawal,J.
Hon'ble Ram Surat Ram (Maurya),J.
Civil Misc. Leave to Appeal Application
This application has been filed seeking leave to appeal against the order dated 11.9.2012 passed by the learned Single Judge on the ground that this order will adversely affect the writ petition preferred by the applicants being W.P. No. 41286 of 2012 which was also connected with Writ - A No. 29 of 2012 The application is allowed and leave is granted.
Order Date :- 25.9.2012
Jaideep/- 


Court No. - 9

Case :- SPECIAL APPEAL DEFECTIVE No. - 825 of 2012

Petitioner :- Sujeet Singh And Others
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- Navin Kumar Sharma,Shailendra
Respondent Counsel :- C.S.C.,R.A. Akhtar,Shyam Krishna,Shyam Krishna Gupta

Hon'ble R.K. Agrawal,J.
Hon'ble Ram Surat Ram (Maurya),J.
Supplementary affidavit filed today is taken on record.
The present Special Appeal has been filed against the order dated 11.9.2012 passed by the learned Single Judge whereby the learned Single Judge has directed the State Government to publish an advertisement for appointment of qualified teachers in Parishidiya Vidyalayas without any further delay and the Additional Advocate General on behalf of the State had assured the court that such advertisement shall be published within 15 days and the process of appointment shall be initiated without unnecessary delay in accordance with the rules applicable.
Sri Shailendra, learned counsel submitted that if the advertisement is published according to the new Rules, the earlier writ petition preferred by the appellants herein would b e rendered infructuous, which will not be in the interest of justice.
We therefore direct that as the matter is coming up on 27.9.2012, the appellants herein may apply for their impleadment in the writ petition and an opportunity of hearing to the applicants may also be given by the learned Single Judge before passing any order. We may mention here that the process of appointment even if the advertisement is issued will take sometime and we hope and trust that the learned Single Judge shall decide the matter before any appointment is made.
With the aforesaid observations, the appeal is dismissed.
Order Date :- 25.9.2012
Jaideep/-

Source - Allahabad High Court
http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebDownloadJudgmentDocument.do

UPTET - दीपावली के बाद खुशियों की सौगात

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - दीपावली के बाद खुशियों की सौगात


जागरण संवाददाता, सहारनपुर : प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। आवेदकों को दीपावली के बाद खुशियों की सौगात मिल सकती है। वर्ग एक में बीएड डिग्रीधारकों के लिए 72,825 पदों पर तथा वर्ग दो में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व उर्दू अभ्यर्थियों के 9820 पदों पर नियुक्तियां होंगी। मंडल में कुल 1020 पदों पर यह भर्ती होगी। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
प्राइमरी स्कूलों में टीईटी से शिक्षकों की लंबित भर्ती प्रक्रिया को परवान चढ़ाने के लिए फिर से क शमकश शुरू हो चुकी है। सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ में उच्चस्तरीय बैठक में इस बारे में कई अहम निर्णय लिए गए। इस बार भर्ती प्रक्रिया को दो श्रेणियों में बांटा गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, नई भर्ती के लिए विज्ञापन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद लगाई जा रही है। भर्ती के वर्ग एक में बीएड डिग्रीधारकों के लिए 72,825 पदों पर भर्ती होगी, जबकि बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी-2007, विशिष्ट बीटीसी-2008 विशेष चयन तथा उर्दू अभ्यर्थियों के लिए 9820 पद रखे गए हैं। नवंबर में काउंसलिंग का कार्यक्रम रखा गया है।
जिले में पदों का विभाजन
जिले में भर्ती के प्रथम वर्ग में बीएड डिग्रीधारकों के लिए 600 तथा मुजफ्फरनगर व शामली में 100-100 तथा वर्ग दो में मंडल में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी 2007 व 2008 व उर्दू अभ्यर्थियों की 220 पदों पर भर्ती होगी। बता दें कि दिसंबर 2011 में जिले में 800 पदों पर भर्ती के लिए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगे गए थे, जबकि इस बार 200 पद कम किए गए हैं

Source - Jagran
25-9-2012

BTC - SBTC - नियुक्ति के लिए धरने पर बैठे बीटीसी प्रशिक्षु

UPTET - टीईटी - TET


BTC - SBTC - नियुक्ति के लिए धरने पर बैठे बीटीसी प्रशिक्षु

  

नियुक्ति के लिए धरने पर बैठे बीटीसी प्रशिक्षु
- बीटीसी 2004, उर्दू 2006 और विशिष्ट बीटीसी 07-08 के प्रशिक्षुओं ने उठाई मांग
- मुलायम सिंह यादव का घर घेरने की कोशिश, मांगें पूरी होने तक चलेगा धरना



जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीटीसी 2004, उर्दू 2006 और विशिष्ट बीटीसी 2007-08 के प्रशिक्षुअ टीईटी की अनिवार्यता खत्म करने और नियुक्ति की मांग को लेकर एक बार फिर सड़क पर उतरे। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी विधानभवन स्थित धरना स्थल पर ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। प्रदेश से हजारों की संख्या में प्रशिक्षु मंगलवार सुबह ही राजधानी पहुंच गए थे। प्रशिक्षुओं ने पहले मुलायम सिंह यादव का घर घेरने की कोशिश की लेकिन यहां से खदेड़े जाने के बाद विधानभवन के सामने धरना स्थल पर बैठ गए हैं।
बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षु कई माह से मांग कर रहे हैं कि अध्यापक पात्रता परीक्षा से उनको दूर रखा जाए और जल्द से जल्द उनकी नियुक्ति की जाए। सरकार भी बीच-बीच में इन प्रशिक्षुओं को आश्वासन देती है और फिर भूल जाती है। लगातार इन प्रशिक्षुओं को आश्वासन दिया जा रहा है। वहीं प्रशिक्षुओं के मुताबिक बेसिक शिक्षामंत्री अपनी मजबूरी जाहिर कर रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में प्रशिक्षु राजधानी पहुंचे। इनका प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से मिला। प्रशिक्षुओं के मुताबिक मंत्री का कहना है कि सचिव बेसिक शिक्षा ही विभाग के मुखिया है, उन्हीं का निर्णय माना जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री से जब निराशा हाथ लगी तो प्रशिक्षुओं ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह का आवास घेरने की कोशिश की लेकिन यहां से उन्हें पुलिस बल ने हटने को मजबूर कर दिया। प्रशिक्षु यहां से विधान भवन स्थित धरना स्थल पर आ गए। प्रशिक्षु सुरेश शुक्ला, लक्ष्मीकान्त, सुधीर, सुमन, सुधीर आदि का कहना है कि अब यहां से फैसला करके ही हटेंगे। जब तक राज्य सरकार उनके पक्ष में निर्णय नहीं ले लेती तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। 

Source - Jagran
25-9-2012

UPTET - शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बदलाव पर जवाब तलब

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में  बदलाव पर जवाब तलब




लखनऊ (एसएनबी)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में टीईटी के तहत प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किए जाने वाली सरकार की अधिसूचना को चुनौती दी गयी है। इस मामले में दायर याचिका पर पीठ ने राज्य सरकार से जवाब-तलब करते हुए अगली सुनवाई एक अक्टूबर को नियत की है।न्यायमूर्ति अजय लाम्बा की एकल पीठ ने यह आदेश याची अरविन्द कुमार व अन्य द्वारा दायर याचिका पर दिये हैं। याचिका प्रस्तुत कर कहा गया है कि प्रदेश की पूर्व सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों के बहत्तर हजार पच्चीस पदों की भर्ती के लिए जो प्रक्रिया व मानकअपनाये थे, वर्तमान सरकार ने अधिसूचना जारी कर उसमें बदलाव कर दिया है। कहा गया कि इन पदों के लिए पहले टीईटी, बीएड व बीटीसी अर्हता थी। आरोप लगाया गया है कि वर्तमान सरकार ने इसे बदलकर हाईस्कूल, इण्टर व अन्य शैक्षिक योग्यता के आधार पर चयन का मानक कर दिया। यह भी कहा गया कि पहले कीप्रक्रिया के तहत इन शिक्षकों की भर्तियां शुरू की गयी थीं और चयन का अन्तिम पड़ाव चल रहा था कि इसी बीच नयी सरकार ने अधिसूचना जारी कर प्रक्रिया व अर्हता में बदलाव कर दिया जो कि नियमों के विपरीत था। यह भी कहा गया कि जब पिछली प्रक्रिया के तहत भर्तियां शुरू हो गयी थीं तो नये तरीके से पुन: भर्ती प्रक्रिया अपनाना संविधान के खिलाफ है। याचिका दायर कर नयी प्रक्रिया अपनाने संबंधी अधिसूचना की वैधता को चुनौती दी गयी है। अगली सुनवाई 1 अक्टूबर कोहोगी।
Source - Rashtriya Sahara
26-9-2012

UPTET - 72,825 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का मामला, यूपी सरकार से जवाब तलब

UPTET - टीईटी - TET


UPTET - 72,825 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का मामला, यूपी सरकार से जवाब तलब


लखनऊ/ब्यूरो



72825 primary teachers recruitment case explanation from state govt
प्रदेश में 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। इन प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती संबंधी राज्य सरकार की 31 अगस्त की विज्ञप्ति को हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है

याचिका में पिछली सरकार के दौरान निर्धारित नियमों के तहत प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने का आग्रह किया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई एक अक्तूबर को होगी। न्यायमूर्ति अजय लांबा ने यह आदेश अरविंद कुमार सिंह व अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर दिया। कोर्ट ने सरकारी वकील को मामले में निर्देश प्राप्त कर पहली अक्तूबर को राज्य सरकार का पक्ष पेश करने को कहा है।

याचियों का कहना है कि सूबे की पिछली सरकार के दौरान 23/30 नवंबर 2011 को विज्ञापन के तहत इन प्राइमरी शिक्षकों का चयन टीईटी परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में थी। लेकिन मौजूदा सरकार ने बेसिक शिक्षा कानून में संशोधन कर पहले जारी हो चुकी विज्ञप्तियों व आवेदनों को रद्द कर दिया। अब चयन का आधार शैक्षिक योग्यता के गुणांक को रखा गया है, जो उचित नहीं है।

याचियों ने कहा कि यह टीईटी जैसे प्रतियोगी परीक्षा के जरिए चयनित अभ्यर्थियों के हितों के खिलाफ है। उधर, राज्य सरकार की तरफ से याचिका का विरोध किया गया। साथ ही इस संबंध में निर्देश प्राप्त करने को समय दिए जाने का आग्रह किया गया। इस पर कोर्ट ने सरकार का पक्ष पेश करने के लिए समय देते हुए अगली सुनवाई एक अक्तूबर को तय की है। 

Source- Amar Ujala
26-9-2012

Tuesday 25 September 2012

UPTET - टीईटी - TET


                                                            CLICK HERE

2500 शिक्षकों के पद स्वीकृत

UPTET - टीईटी - TET

2500 शिक्षकों के पद स्वीकृत
Source - Amar Ujala
25-9-2012

UPTET - डायट प्राचार्य और बीएसए करेंगे डिजिटल सिग्नेचर शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के चलते किया फैसला

UPTET - टीईटी - TET

 UPTET - डायट प्राचार्य और बीएसए करेंगे डिजिटल सिग्नेचर शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के चलते किया फैसला
                                       Source - Amar Ujala


5-9-2012

UPTET - कई के सपने हो गए चकनाचूर

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - कई के सपने हो गए चकनाचूर


मधुबन ( मऊ) : आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद टीइटी के संबंध में सरकार का निर्णय आ ही गया। नए शासनादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती अब टीइटी परीक्षा में प्राप्त अंकों नहीं बल्कि हाईस्कूल, इंटर, बीए एवं बीएड में प्राप्त अंकों के योग से बनने वाली मेरिट सूची के आधार पर होगी। हां इसके लिये टीईटी परीक्षा में सफल होना अनिवार्य होगा।
इस नये आदेश से एक तरफ जहां कइयों की बांछे खिल उठीं तो कइयों के चेहरे पूरी तरह मुरझा गये। कारण भी साफ है। वे अभ्यर्थी जिनके उपरोक्त परीक्षाओं में तो अच्छे अंक थे लेकिन टीइटी परीक्षा में 100 से नीचे अंक मिलने के कारण अपनी दावेदारी को लेकर पूरी तरह मायूस हो चुके थे, अचानक नये आदेश ने उनके पंख में उड़ान भर दी। दुबारी के जितेन्द्र कुमार, दरगाह के सतीश गुप्ता, संतोष शर्मा, आलोक वर्मा आदि जैसे कई अभ्यर्थी टीइटी परीक्षा में संतोषजनक अंक न पाकर भी अपनी नियुक्ति को लेकर आश्वस्त हैं। क्योंकि अन्य परीक्षाओं में इनके अच्छे अंक है वहीं परिसर के राजेश यादव टीइटी में 123 अंक पाकर भी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उपरोक्त परीक्षाओं में इन्हें जो अंक मिले हैं उसमें यह शायद ही अपने आप को मुकाबला में पाएं। यही हाल अजय शर्मा, लियाकत अली, श्रीराम, मनोज यादव जैसे लोगों की भी है जो टीइटी में अच्छे नंबरों से सफल होने के बावजूद अपने आप को दावेदारी से बाहर मानकर चल रहे हैं। अब तो आवेदन की प्रक्रिया शुरु भी हो चुकी है। बेचारे कर भी क्या सकते हैं

Source - Jagran
24-9-2012 


Jagran ke anusar to avedan ki prakriya shuru bhi ho chuki hai.
UPTET - टीईटी - TET


                                                                             

                                                                CLICK HERE

UPTET - शिक्षण प्रशिक्षण दुरुस्त करने पर जोर

UPTET - टीईटी - TET


UPTET - शिक्षण प्रशिक्षण दुरुस्त करने पर जोर
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : अध्यापक पात्रता परीक्षा पर उठे विवाद और शिक्षकों के पद पर बीएड डिग्रीधारकों को भर्ती करने की अनुमति हासिल करने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग का जोर अब प्रदेश में शिक्षण प्रशिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने पर होगा। शिक्षकों को सेवा से पहले दिये जाने वाले बीटीसी प्रशिक्षण को विनियमित करने के लिए विभाग कवायद शुरू कर चुका है। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षक नियुक्त होने के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक और बीटीसी है। बीटीसी का दो वर्षीय प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षु (अब अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना भी अनिवार्य) परिषदीय स्कूलों में शिक्षक नियुक्त होते हैं। बीटीसी प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त और राज्य सरकार से संबद्ध निजी संस्थान देते हैं। प्रदेश में जितनी संख्या में शिक्षकों की जरूरत है, उसके अनुपात में बीटीसी ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं है। प्रदेश में हर साल औसतन 12 से 14 हजार शिक्षक रिटायर होते हैं और इससे कुछ ज्यादा ही बीटीसी प्रशिक्षण हासिल कर पाते हैं। इतना ही नहीं, राज्य में बीटीसी ट्रेनिंग के कर्णधार बने डायट प्रशिक्षकों की जबर्दस्त कमी से जूझ रहे हैं। डायट में टीचर्स ट्रेनर्स के 40 फीसदी पदों पर ही तैनाती है, शेष खाली हैं। राज्य में बीटीसी का सत्र भी नियमित नहीं है। निजी संस्थाओं को बीटीसी की संबद्धता देने के लिए कोई कैलेंडर भी तय नहीं है। हाल ही में एनसीटीई ने राज्य सरकार को परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के पद पर बीएड डिग्रीधारकों को 31 मार्च 2014 तक शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति तो दे दी लेकिन साथ में यह भी हिदायत दी कि राज्य सरकार बीटीसी प्रशिक्षण की व्यवस्था को दुरुस्त करे। शिक्षकों के सेवापूर्व प्रशिक्षण को विनियमित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नियमावली बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद शासन को उप्र प्रारंभिक (बेसिक) शिक्षा प्रशिक्षण नियमावली 2012 का प्रारूप उपलब्ध करा चुका है। नियमावली को अंतिम रूप देने के लिए शासन में विचार विमर्श जारी है। नियमावली के प्रारूप को अंतिम रूप देने के बाद इसे कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा।


Source - Jagran
25-9-2012
--------------

 According to news this is BASIC SHIKSHA PRASHIKSHAN NIYAMAWALI 2012 not BASIC TEACHERS NIYUKTI NIYAMAWALI 1981 

SHIKSHAMITRA - शिक्षामित्रों में आक्रोश, सूची में खामियां

UPTET - टीईटी - TET


SHIKSHAMITRA - शिक्षामित्रों में आक्रोश, सूची में खामियां
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जिले के स्नातक शिक्षामित्रों को बीटीसी प्रशिक्षण में एक नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षामित्रों ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षण के लिए बीआरसी पर 70-70 के बैच चलाने के बजाय सौ, 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर दूसरी बीआरसी पर भेज दिया गया है। कुल 21 केंद्रों पर 1470 स्नातक शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। डायट कार्यालय की ओर से शिक्षामित्रों से प्रत्यावेदन भी मांगे गए हैं। शनिवार को जारी की गई दूसरे चरण के प्रथम चक्र की प्रशिक्षण सूची को देखने के लिए जुटे शिक्षामित्रों ने सूची में तमाम खामियां गिनाईं। शिक्षामित्रों ने कहा कि डायट द्वारा तैयार की गई प्रशिक्षणार्थियों की सूची शासनादेश के मुताबिक नहीं है। शासनादेश में स्पष्ट है कि एक बीआरसी में 70 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थी होने पर दूसरा बैच चलाया जाए। मौजूदा सूची के अनुसार तो प्रशिक्षण के लिए शिक्षामित्रों को रोजाना दो सौ किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। महिलाओं को भी 70 किलोमीटर दूर भेज दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। रोज लगानी होगी दौड़ अजय कुमार यादव कौडि़हार में शिक्षामित्र हैं उन्हें वहां से सौ किलोमीटर दूर धनुपुर बीआरसी पर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। यहीं के शिवपूजन सिंह को 80 किलोमीटर दूर कौंधियारा बीआरसी पर भेजा गया है। कहंकशा अंसारी, प्रीती शुक्ला, किरन पांडेय को कौडि़हार से 80 किलोमीटर दूर फूलपुर बीआरसी भेजा गया है। इसी तरह सैकड़ों शिक्षामित्रों को 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर भेजा गया है। इनको प्रशिक्षण के लिए रोजाना सौ किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करनी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने सूची पर अनियमितता के खिलाफ डायट प्राचार्य को मांग पत्र सौंपने की घोषणा की है।
 Source - Jagran
25-9-2012

Monday 24 September 2012

गुरू जी, सावधान! डंडा मारा तो होगी जेल

UPTET - टीईटी - TET


गुरू जी, सावधान! डंडा मारा तो होगी जेल


निज प्रतिनिधि, एटा: गुरू जी सावधान हो जाइए, क्योंकि अगर बच्चे की गलती पर आपने उसे डंडा मारा, तो जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ऐसे मामले में बच्चे के अभिभावक संबंधित शिक्षक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा सकते हैं। अब बच्चे को पिटाई से नहीं, बल्कि प्यार से समझाना होगा।
दरअसल, आरटीई लागू होने से जहां बच्चों को राहत मिली, वहीं शिक्षकों व अधिकारियों पर नियमों का बंधन लग गया है। न तो कोई शिक्षक कक्षा में डंडा लेकर पढ़ाने जाएगा और न बच्चे को फेल किया जा सकता। बच्चा अगर कमजोर है, तो उसे अलग से क्लास देकर अन्य होशियार बच्चों की तरह बनाया जाएगा।
अधिनियम के तहत अगर शिक्षक ने बच्चे की डंडे से पिटाई कर दी, तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। अभिभावक इस संबंध में थाने में एफआइआर दर्ज करा सकते हैं। शासन ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजे हैं। शिक्षकों को अधिनियम की जानकारी देने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
बीएसए शौकीन सिंह यादव ने बताया कि शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि डंडे से नहीं, बल्कि बच्चों के साथ प्यार का व्यवहार अपनाकर उन्हें समझाएं।
संवाद कार्यक्रम में दी जाएगी जानकारी
शिक्षकों को अधिनियम की जानकारी संवाद कार्यक्रम के तहत दी जाएगी। इसके लिए संबंधित जिला समन्वयक को लखनऊ में ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद जिला स्तर पर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो बाद में संवाद कार्यक्रम के बारे में शिक्षकों को जानकारी देंगे। ये कार्यक्रम विकास खंड स्तर पर आयोजित किये जाएंगे। 

Source - Jagran
24-9-2012
UPTET - टीईटी - TET


                                                                    CLICK HERE

LT - मंडल में 53 राजकीय शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति

UPTET - टीईटी - TET

LT - मंडल में 53 राजकीय शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति


मेरठ : प्रदेश में राजकीय इंटर कालेजों में प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मंडलवार को विज्ञापन निकाले जा रहे हैं। इसी क्रम में मेरठ मंडल के राजकीय कालेजों में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक-दो दिन में विज्ञापन निकलने जा रहा है। मंडल में राजकीय कालेजों में खाली पड़े 53 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। नियुक्ति की प्रक्रिया दसवीं से परास्नातक की मेरिट के आधार पर की जाएगी। उधर, राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कालेज में खाली पड़े एलटी ग्रेड की शिक्षिकाओं की नियुक्ति के लिए जल्द ही काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है। पूर्व में शिक्षिकाओं की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र मंगाए जा चुके हैं, उसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कुछ अन्य आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों की काउंसिलिंग होनी है। काउंसिलिंग से महिला उम्मीदवारों की करीब 23 सीट भरी जानी है

Source - Jagran
24-9-2012

BTC & SBTC - मंत्री के बुलावे पर कल लखनऊ जाएंगे प्रशिक्षित

UPTET - टीईटी - TET

BTC & SBTC - मंत्री के बुलावे पर कल लखनऊ जाएंगे प्रशिक्षित


मंत्री के बुलावे पर कल लखनऊ जाएंगे प्रशिक्षित
बलिया : बीटीसी 2004 व विशिष्ट बीटीसी 2004 से 08 के पांच जनपदों से जुटे प्रशिक्षितों ने रविवार को अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी रामगोंविद चौधरी के जगदीशपुर पानी टंकी स्थित आवास पर धरना दिया। अंतत: आवास से बाहर निकलकर आए मंत्री श्री चौधरी के आश्वासन पर प्रशिक्षितों ने धरना समाप्त किया। रविवार को गोरखपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर व बलिया डायटों से प्रशिक्षित करीब 50 छात्र बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी के आवास पर नियुक्ति के संबंध में वार्ता के लिए पहुंचे। मंत्री श्री चौधरी ने प्रशिक्षितों से कहा कि नियुक्ति के लिए डायरेक्टर व शिक्षा सचिव से कहा गया है और मामला वहीं से लंबित है। मंत्री के इस जवाब पर प्रशिक्षित छात्र भड़क गए और वहीं धरना शुरू कर दिया। काफी देर बाद अंतत: मंत्री श्री चौधरी बाहर निकले और कहा कि पांचों जनपदों से एक-एक लोग मिलकर पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल बनाकर 25 सितंबर को लखनऊ पहुंच जाएं। आश्वासन दिया कि प्रतिनिधिमंडल के साथ डायरेक्टर तथा शिक्षा सचिव के साथ वार्ता कराकर निश्चित रूप से इसका हल निकाला जाएगा। मंत्री श्री चौधरी के आश्वासन पर प्रशिक्षितों ने धरना समाप्त किया। धरना में राजेंद्र गुप्त, मनोज सिंह, पप्पू सिंह, राजीव, करुणेश, कुंवर फूल बदन, बिलकिश जहां, विनय पांडेय, सनत राय, राज कुमार, वकील यादव आदि मौजूद रहे। 

Source - Jagran
23-9-2012

SHIKSHAMITRA - प्रशिक्षण में देरी के सवाल पर बिफरे शिक्षामित्र

UPTET - टीईटी - TET


SHIKSHAMITRA - प्रशिक्षण में देरी के सवाल पर बिफरे शिक्षामित्र


जागरण कार्यालय, बहराइच : प्रशिक्षण में देरी के सवाल पर शिक्षामित्रों के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं। रविवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर रोष व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया विगत 25 अगस्त से ही प्रारंभ की जानी थी, लेकिन सूची तैयार करने में हीलाहवाली को लेकर यह मामला अटका रहा। इसी सवाल पर अब शिक्षामित्र तल्ख विरोध के लिए मुखर होने लगे हैं। रविवार को वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनम्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। डायट को सूची न सौंपे जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की गई और कहा गया कि शिक्षामित्र अब इस स्थिति को बर्दाश्त करने वाले नहीं है। फिलहाल प्रशासन के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की गई है। बैठक में जिला प्रभारी नंदकिशोर वर्मा, शंकरशरण यादव, अविनाश पाठक, अखिलेश त्रिपाठी, फजलुर्रहमान खां, रईस अहमद, राजकुमार पांडे, आशीष कुमार पांडे, रमेश वर्मा, टेकचंद्र, प्रदीप कुमार सिंह, विकास अवस्थी, जयप्रकाश वर्मा, अनिल भारती, विनोद गौड़ आदि लोग मौजूद रहे। विशेश्वरगंज संवादसूत्र के अनुसार शिक्षामित्रों ने बैठक कर स्नातक शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण में की जा रही हीलाहवाली पर रोष व्यक्त किया। ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार पांडे ने कहा कि अगर जल्दी ही प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
-विनोद तिवारी

Source - Jagran
24-9-2012

PANJAB TET - टीईटी बेरोजगार अध्यापकों पर भांजी लाठियां

PTET - टीईटी - TET

PANJAB TET - टीईटी बेरोजगार अध्यापकों पर भांजी लाठियां




लुधियाना। रविवार को दाना मंडी के नजदीक जीटी रोड जाम कर रहे अध्यापकों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। इससे कुछ अध्यापकों को मामूली चोटें भी आई हैं। सदस्यों की पगड़ियां उतर गईं और महिलाओं ने बदसलूकी का आरोप भी लगाया। बावजूद इसके देर शाम तक अध्यापक मोर्चे पर डटे रहे और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात करने की जिद पर अड़े रहे।
उधर पुलिस प्रशासन लगातार राज्य के उच्चाधिकारियों के संपर्क में रहा, लेकिन देर शाम तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया। सड़क जाम के कारण जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एडीसीपी हरजिंदर सिंह ने मौके पर अध्यापकों के साथ बातचीत की।
टीईटी पास बेरोगजार अध्यापक यूनियन अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे अर्से से संघर्ष कर रही है। यूनियन की मांग है कि साइंस के अलावा सामाजिक शास्त्र, पंजाबी एवं हिंदी में अध्यापकों के पद भरे जाएं। इसके अलावा टीईटी पास बेरोजगारों को एडजस्ट किया जाए। रविवार को सुबह करीब 11 बजे से अध्यापकों ने दाना मंडी में धरना लगाया। इसी बीच पुलिस अधिकारियों की अध्यापकों से बातचीत होती रही। एसीपी रमनीश चौधरी ने अध्यापकों की सीएम को मिलने की मांग से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। दोपहर बाद दो बजे के आसपास अध्यापक हाई-वे की तरफ बढ़ने लगे और बाद में पुलिस के बेरिकेट तोड़ दिए। पुलिस ने उनको खदेड़ने के लिए लाठियों का सहारा लिया। इसके बाद अध्यापक काराबारा चौक के बीच में धरने पर बैठ गए। अमृतसर से आए प्रदीप सिंह और मानसा से आए राजिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की में उनकी पगड़ी उतर गई। उधर अमृतसर की ही नीरज ने आरोप लगाया है कि उसके साथ धक्का मुक्की की गई है। यूनियन के महासचिव रघुबीर सिंह भवानीगढ़ ने आरोप लगाया कि उनके सदस्यों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। कुछ महिला सदस्यों के कपड़े भी फटे हैं। इसके अलावा पुलिस की लाठियों से कुछ सदस्यों को हल्की चोटें भी आई हैं। 

Source - Amar Ujala
24-9-2012

UPTET - टीईटी अभ्यर्थियों का शोषण कर रही सरकार

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - टीईटी अभ्यर्थियों का शोषण कर रही सरकार


टीईटी अभ्यर्थियों का शोषण कर रही सरकार
देवरिया:
प्रदेश सरकार टीईटी अभ्यर्थियों का आर्थिक शोषण कर रही है। फिर से उन्हीं पदों के लिए विज्ञापन जारी कर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह बदले की भावना से प्रेरित होकर कार्य कर रही है।
यह बातें टीईटी संघर्ष मोर्चा के संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कही। वह रविवार को टाउनहाल परिसर में मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को टीईटी अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए अनुराग मल्ल ने कहा कि यदि सरकार दुबारा विज्ञापन जारी करती है तो टीईटी अभ्यर्थी इसका विरोध करेंगे और पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगे। रघुवंश शुक्ला ने कहा कि सरकार के निर्णय से टीईटी परीक्षा में अच्छे अंकों से पास अभ्यर्थी चयन से वंचित रह जाएंगे, जो गलत होगा। बैठक की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश कुशवाहा ने व संचालन शमशेद अहमद ने किया।
इस अवसर पर विकास पांडेय, पुंडरीकाक्ष शर्मा, जय प्रकाश यादव, प्रमोद सिंह, सत्यवान सिंह, मनोज सिंह, शचींद्र दूबे आदि मौजूद थे।

Source - Jagran
23-9-2012

Sunday 23 September 2012

UPTET- GUNANK MERIT NEWS

UPTET - टीईटी - TET



 Source - Daily News Activist Allahabad

SURVEY - अभी तक के परिणाम

UPTET - टीईटी - TET अभी तक के परिणाम
GEN- SCIENCE -BOYS - 61 से कम गुणांक वाले DANGER ZONE में 


GEN- SCIENCE -BOYS की मेरिट सबसे अधिक जाने की संभावना 
FOR DETAIL
                                                              
                                                            
CLICK HERE

आपका एकेडेमिक गुणांक कितना है ?

UPTET - टीईटी - TET

                        आपका एकेडेमिक गुणांक कितना है ?

 FILL YOUR ACADEMIC GUNANK CALCULATING BY THIS FORMULA

link- http://news-samachar.blogspot.in/

BTC - बीटीसी में खत्म होगी दोहरी फीस व्यवस्था

UPTET - टीईटी - TET

BTC - बीटीसी में खत्म होगी दोहरी फीस व्यवस्था


बीएड के बराबर हो सकता है शुल्क कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही होगा अमल
कमल तिवारी/एसएनबी लखनऊ। प्रदेश के बीटीसी कालेजों में अब एक समान फीस लागू की जाएगी। साथ ही बीटीसी की फीस बढ़ाकर बीएड के बराबर किया जा सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बीटीसी की फीस एक समान करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे जल्द मंजूरी के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही एक समान फीस व्यवस्था पर अमल कराया जाएगा। प्रदेश में अभी तक बीटीसी के प्रशिक्षण व पढ़ाई के लिए दोहरी व्यवस्था है। एक राजकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में, दूसरे निजी कालेजों में। निजी क्षेत्र के बीटीसी कालेजों में भी फीस की दोहरी व्यवस्था है। इसको पूर्व में एक शासनादेश के आधार पर ही लागू किया गया था। बीटीसी की फीस को लेकर कई अभ्यर्थी कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं। सपा सरकार में इसको लेकर अब प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रदेश में निजी क्षेत्र में बीटीसी के 100 संस्थान हैं। इनमें फीस का निर्धारण छात्रों की मेरिट से होता है। 50-50 सीटों के इन कालेजों में आधे अभ्यर्थी 22 हजार व आधे 44 हजार शुल्क देकर आते हैं, जबकि दोनों फीस वाले अभ्यर्थियों के लिए पढ़ाई से लेकर सभी संसाधन एक ही होते हैं। शासन अब दोनों फीस की व्यवस्था को खत्म करके एक समान फीस लाने जा रहा है। इसके लिए कैबिनेट नोट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बीटीसी के शुल्क को बीएड के बराबर किया जा सकता है। बीएड की फीस अभी तक 51250 रुपये है। बीटीसी कालेजों को सम्बद्धता देने वाली राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक महेन्द्र सिंह ने कहा कि पहले हम शुल्क ढांचे को एक समान करेंगे, इसके लिए वित्त विभाग की मंजूरी लेनी है और फिर कैबिनेट के अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। मालूम हो कि बीटीसी कालेज खोलने के लिए प्रदेश को एनसीटीई से बड़ी संख्या में अनुमोदन जारी हो चुके हैं, ऐसे में शुल्क तय होने के बाद बीटीसी की पढ़ाई महंगी हो जाएगी। मालूम हो कि जिले के बीटीसी कालेजों को छात्रों का आवंटन डायट के स्तर से होता है। हर कालेज में मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी भेजे जाते हैं, इन अभ्यर्थियों में पहले 25 अभ्यर्थी एक फीस के व दूसरे अभ्यर्थी एक फीस के होते हैं। कई बार पहली श्रेणी यानी 22 हजार की फीस में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों की सीट खाली होने पर दूसरी श्रेणी की फीस वाले अभ्यर्थी के समायोजन को लेकर दिक्कतें खड़ी हो जाती हैं। एक समान फीस व्यवस्था लागू हो जाने से फिर पूरी तरह मेरिट को वरीयता दी जा सकेगी



Source - Rashtriya Sahara
23-9-2012

UPTET - सबसे कम भर्तियां मेरठ मंडल में

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - सबसे कम भर्तियां मेरठ मंडल में
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में होने जा रहीं शिक्षकों की नियुक्तियां पिछड़े पूर्वांचल का घाव भरेंगी।परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में बीएड डिग्रीधारकों की नियुक्ति के लिए होने जा रहीं 72,825 शिक्षकों की नियुक्तियों में से 36,529 भर्तियां पूर्वांचल के आठमंडलों में होंगी। जिलावार नियुक्तियों में 
सीतापुर में सर्वाधिक 6400 और 
लखीमपुर में 6200 
भर्तियां होंगी। जिलों में सबसे कम भर्तियां 
मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, पंचशीलनगर, गौतम बुद्धनगर, लखनऊ, कानपुर नगर, औरैया और बलिया में होंगी। इनमें से हर जिले में महज 12 
नियुक्तियां होंगी। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में होने वाले शिक्षकों के चयन के संबंध में बेसिक शिक्षानिदेशालय ने शासन को जिलावार रिक्त पदों की सूची उपलब्ध करा दीहै। सूची के मुताबिक 
गोंडा, कुशीनगर व बहराइच में से प्रत्येक में 4000, 
हरदोई में 3200, 
शाहजहांपुर में 2800, 
महाराजगंज में 2500, 
गाजीपुर, मिर्जापुर व आजमगढ़ में से प्रत्येक में 2000, 
बलरामपुर में1800, 
बदायूं व सोनभद्र में से प्रत्येक में 1600, 
चंदौली में 1400, श्रावस्ती व पीलीभीत में से प्रत्येक में 1200, 
इलाहाबाद, जौनपुर, बांदा, बरेली, मुरादाबाद और भीमनगर में से प्रत्येक में 1000, 
रायबरेली में 900, 
महोबा, रामपुर, कौशाम्बी व संत रविदास नगर में से प्रत्येक में 800, कांशीरामनगर में 700, 
इटावा व सहारनपुर में 600, 
देवरिया, सुल्तानपुर व छत्रपति शाहूजी महाराज नगर में से प्रत्येक में 500, 
प्रतापगढ़ में 417, 
चित्रकूट, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस और बस्ती में से प्रत्येक में 400, 
मैनपुरी, उन्नाव, गोरखपुर, हमीरपुर, फैजाबाद व बिजनौर में से प्रत्येक में 300, 
बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, बाराबंकी,अंबेडकरनगर व ज्योतिबा फुले नगर में से प्रत्येक में 200, 
 फतेहपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, प्रबुद्धनगर व मऊ में से प्रत्येक में 100 
और कानपुर देहात में 50 
पदों पर बीएड डिग्रीधारकों की नियुक्ति होगी। वहीं बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007 व 2008 तथादो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके अभ्यर्थियों की जिन 9820 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी उनमें 
मेरठ मंडल में 300, 
आगरा मंडल में 1240, 
बरेली मंडल में 610, 
इलाहाबाद मंडल में 500, 
वाराणसी मंडल में 520, 
मीरजापुर मंडल में 700, 
लखनऊ मंडल में 1210, 
गोरखपुर मंडल में 900, 
बस्ती मंडल में 400, 
झांसी मंडल में 180, 
चित्रकूट धाम मंडल में 280, 
फैजाबाद मंडल में 430, 
देवीपाटन मंडल में 500, 
मुरादाबाद मंडल में 500, 
कानपुर मंडल में 730, 
आजमगढ़ मंडल में 600 
और सहारनपुर मंडल में 220 पदों पर भर्ती होगी।

Source - Jagran
23-9-2012

UPTET - शिक्षक भर्ती में लग सकता है समय!

UPTET - टीईटी - TET

-UPTET - शिक्षक भर्ती  में लग सकता है समय! 
- भर्ती  गुणांक  मेरिट पर

   Source - Hindustan
23-9-2012
http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx     

Another news for gunank

http://uptetbreakingnews.blogspot.in/2012/09/uptet_16.html
                                                            

UPTET - शिक्षकों की भर्ती को आवेदन अगले माह

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - शिक्षकों की भर्ती को आवेदन अगले माह

: शिक्षकों की भर्ती के लिए आठ अक्टूबर को विज्ञापन प्रकाशित करने की संभावित तिथि

 :बीएड डिग्रीधारकों की काउन्सिलिंग तीन दिसंबर से शुरू होगी
:85,556 शिक्षकों की भर्ती

:72,825 पद पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)/केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारक की नियुक्ति की जाएगी


:9820 पदों पर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण उन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जो बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007 व 2008

 :2911 पदों पर 1997 से पहले मुअल्लिम-ए-उर्दू या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी


जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित प्राथमिक स्कूलों में 85,556 शिक्षकों की भर्ती के लिए अगले माह विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे। इनमें से 72,825 पद पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)/केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारक की नियुक्ति की जाएगी। जिन्हें चयन के बाद छह माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 9820 पदों पर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण उन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जो बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007 व 2008 व दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। इनके अलावा 2911 पदों पर 1997 से पहले मुअल्लिम-ए-उर्दू या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगीमुअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों और एमएयू से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वालों को टीईटी से छूट देने का मामला शासन स्तर पर विचाराधीन है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए शनिवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में शासन स्तर पर बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों की भर्ती के लिए आठ अक्टूबर को विज्ञापन प्रकाशित करने की संभावित तिथि तय की गई। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद उर्दू शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए निबंध की लिखित परीक्षा भी आयोजित होगी16 नवंबर को नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची प्रकाशित कर देगा23 नवंबर से बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007, 2008 व दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके अभ्यर्थियों तथा मुअल्लिम-ए-उर्दू या एएमयू से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग शुरू हो जाएगी। वहीं शिक्षकों के 72,825 पदों पर चयनित बीएड डिग्रीधारकों की काउन्सिलिंग तीन दिसंबर से शुरू होगी


Source - Jagran
23-9-2012