BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Wednesday 6 June 2012

अब सरकारी स्कूलों में शुरू होगी स्मार्ट क्लास





Story Update : Tuesday, June 05, 2012    1:01 AM

लखनऊ। अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी मानव अंगों के आंतरिक क्रियाकलापों को समझने के लिए सिर्फ किताबों और ब्लैक बोर्ड पर बनाए गए चित्रों पर निर्भर नहीं रहेंगे। निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी स्मार्ट क्लासेज शुरू होने जा रही है, जहां बच्चे प्रोजेक्टर के माध्यम से स्क्रीन पर विज्ञान के रहस्यों को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे। इसके लिए स्कूल प्रधानाचार्य और शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से प्रयास कर रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी की मानें तो नए शैक्षणिक सत्र से इसकी शुरुआत हो जाएगी। प्रथम चरण में राजधानी के दस विद्यालयों के बच्चे स्मार्ट क्लास का फायदा उठा सकेंगे। स्मार्ट क्लासेज में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक ऑडियो-वीडियो की नवीनतम तकनीकों का इस्तेेमाल करेंगे। सरकार के स्वामित्व वाली शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से ई-लर्निंग मैटेरियल विकसित की जाएगी। डीआईओएस उमेश त्रिपाठी ने बताया कि स्मार्ट क्लास शिक्षक और छात्र दोनों के लिए फायदेमंद होगी। इस नई तकनीक से जहां बच्चों को विजुअलाइजेशन के माध्यम से अवधारणाओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी, वहीं शिक्षक भी नई-नई तकनीक के जरिए विषय के बारे में अपडेट होंगे। डीआईओएस उमेश त्रिपाठी ने बताया कि राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. जीपीएस भदौरिया के व्यक्तिगत प्रयासों से बच्चों को स्मार्ट क्लास का लाभ मिल रहा है। इसी तर्ज पर हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, निशातगंज इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज इंदिरानगर, बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड, आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज, स्वच्छकार आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर, कन्या इंटर कॉलेज मलिहाबाद, बालिका इंटर कॉलेज सिंगार नगर और कन्या इंटर कॉलेज सरोसा-भरोसा के प्रधानाचार्यों के साथ भी मंथन की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि सप्ताह के अंत तक स्मार्ट क्लासेज शुरू करने के फैसले पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी।

No comments: