BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Monday, 5 November 2012

UPTET - नौकरी दें या झेले लोस चुनाव में विरोध

UPTET - नौकरी दें या झेले लोस चुनाव में विरोध

-
नौकरी दें या झेले लोस चुनाव में विरोध
बस्ती: रविवार को शिवहर्ष किसान पीजी कालेज परिसर में हक हुकूक को लेकर रणनीति तय करने इकट्ठा हुए टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों ने लोस चुनाव में आस्तीन चढ़ाने का एलान कर दिया। कहा कि या तो दीपावली से पहले नौकरी दें या फिर विरोध झेलने को तैयार हो जाए। यदि बेरोजगारों ने खिलाफत कर दी तो सत्तारूढ़ दल को मुंह की खानी पड़ेगी।
बेरोजगारों के संघर्ष मोर्चा के इकाई अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि विगत एक वर्ष से हम बेरोजगारों के साथ छल किया जा रहा है। कोई न कोई कमी निकालकर भर्ती प्रक्रिया को उलझाया जा रहा है। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का प्रारूप जब स्पष्ट रूप से तैयार है तो फिर उसे टालना न्यायसंगत नहीं है। दीपावली के पूर्व यदि भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी तो सूबे के 3 लाख बेरोजगारों का विरोध झेलने को सरकार तैयार रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शेषमणि, नित्यानंद पांडेय, हरि प्रसाद त्रिपाठी, राजेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, दिनेश चंद्र, तेज प्रताप यादव, रामचंद्र दूबे, धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, विजय कुमार पांडेय सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Source - Jagran
 4-11-2012

4 comments:

Unknown said...

All of u right bos

sachin Sharma said...

All govt. Are enabling power - hungry. In 2010 MAYAWATI govt. For political gain admitted on the basis of permission do not start the recruitment process immidiately lounched in NOV. 2011. Courese of the election that will benefit him. But lost badly. Bring it natures the dream AKHILESH YADAV govt. it also will have the same fate.

Unknown said...

ye gov bharti prakria ko latkana chahti hai. ab keval aandolan se hi kam ho sakta hai.

Unknown said...

ye gov bharti prakria ko latkana chahti hai. ab keval aandolan se hi kam ho sakta hai.