UPTET - टीईटी - TET
Source - Jagran
7-10-2012
BIHAR TET - टीईटी के फर्जी अंक पत्र पर विभाग की नजर
जाप्र, मुजफ्फरपुर : स्कूलों में शिक्षकों की होने वाली बहाली को
शिक्षा माफियाओं की नजर लग गई है। टीईटी के फर्जी अंक पत्र भी जारी किए
जाने की आशंका है। शनिवार को प्राथमिक शिक्षा संयुक्त निदेशक आर.एस. सिंह
ने शनिवार को संयुक्त भवन स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षक
बहाली व अन्य योजना की समीक्षा में बैठक में उक्त बातें सामने आई है। बताया
जाता है कि शिक्षक बहाली के फार्म भरने में अभ्यर्थियों ने धड़ल्ले से ऐसे
अंक पत्र की छाया प्रति लगाया है। शिक्षा विभाग की कड़ी नजर ऐसे अंक पत्रों
पर रहेगी। टीइटी व एसटीइटी पास अभ्यर्थियों के रोल नम्बर का सीडी उपलब्ध
कराया जा रहा है। शिक्षा अधिकारियों को हिदायत दी गई किसी भी स्थिति फर्जी
टीइटी व एसटइटी अंक पत्र के आधार पर बहाली नहीं होनी चाहिए। दूसरी ओर
शिक्षक बहाली की मेधा सूची जिले के वेबसाइट पर जारी करने का निर्देश दिया
है। अभ्यर्थियों की सुविधा के ख्याल से ऐसा किया जा रहा है। सूची का
प्रकाशन व बहाली निर्धारित समय सीमा के अंदर होगी। उपनिदेशक ने कहा कि
काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को आईडी प्रूफ के साथ आना है। बहाली में आईडी
प्रूफ की छाया प्रति ली जाएगी। दूसरी ओर पंचायत शिक्षक बहाली में हाई स्कूल
शिक्षक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। पंचायत नियोजन स्थापना समिति में
हाई स्कूल के एक शिक्षक होंगे। बहाली से संबंधित सभी कागजात पर शिक्षक का
हस्ताक्षर निश्चित तौर पर होनी चाहिए। हस्ताक्षर के बिना मेधा सूची व बहाली
मान्य नहीं होगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा, जिला
कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अब्दुस सलाम अंसारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
माध्यमिक शिक्षा अभियान रामचंद्र मंडल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व
शिक्षा अभियान जियाउल होदा आदि उपस्थित थे।
गरीब बच्चों के दाखिला को लेकर स्कूलों की जांच
मुजफ्फरपुर : प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक आरएस सिंह ने शनिवार
को गरीब बच्चों के नामांकन मामले को लेकर प्रभात तारा व किड्स कैम्प स्कूल
की जांच की। प्रभात तारा स्कूल में 25 फीसद बच्चों का नामांकन पाया गया,
लेकिन किड्स कैम्प स्कूल में आरटीई की अनदेखी की बात सामने आई। उन्होंने
कहा कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।Source - Jagran
7-10-2012
No comments:
Post a Comment