BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday 10 April 2012

गुरुजी बनने के बाद भी नहीं गई नकल की आदत

प्रतापगढ़। शिक्षक बनने से कुछ कदम दूरी पर खड़े शिक्षामित्रों के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार को शहर के जीआईसी और जीजीआईसी में हुई। सचलदस्तों ने उन्हें गाइड और नोटबुक लेकर परीक्षा देते रंगेहाथ पकड़ लिया। इससे उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। खुलेआम नकल करते पकड़े जाने पर से उनकी योग्यता पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया। इस दौरान दूरस्थ शिक्षा विधि से दो वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण के लिए चयनित शिक्षामित्रों के पहले सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार को दो पाली में हुई। जिले के 1108 शिक्षामित्रों में जीआईसी में छह सौ और जीजीआईसी में 508 शिक्षामित्रों ने परीक्षा दी। 80-80 अंक के दो प्रश्नपत्रों में प्रथम प्रश्नपत्र में विषयगत प्रश्न और दूसरे में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। बहुविकल्पीय, अतिलघु, लघु, दीर्घ उत्तरीय और विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर देने में शिक्षामित्र पसीना-पसीना हो उठे। परीक्षा देने आए कुछ शिक्षामित्र बीटीसी प्रवेश परीक्षा की गाइड तो कुछ जनरल नालेज से संबंधित नोटबुक लेकर परीक्षा दे रहे थे। जीआईसी के उपप्रधानाचार्य डा. दयाराम मौर्य, संतोष मिश्र, राममणि दूबे, माधुरी दूबे के नेतृत्व में उड़न दस्ते ने शिक्षामित्रों की सघन तलाशी लेकर गाइड और नोटबुक बरामद किया। शिक्षामित्र अपने कृत्य से शर्मसार हो उठे। दोनों कालेजों में कोई भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहा।

Source- Amar Ujala
8-4-2012

No comments: