BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Friday, 10 August 2012

BTC-सहारनपुर- बीटीसी अभ्यर्थी निकले फर्जी, चलेगा मुकदमा

सहारनपुर- बीटीसी अभ्यर्थी निकले फर्जी, चलेगा मुकदमा



---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सहारनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पटनी में बीटीसी-2010 व बीटीसी-2011 के बैच में ट्रेनिंग ले रहे चार प्रशिक्षुओं के शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी निकले हैं।
यह हकीकत उस समय सामने आई, जब संस्थान ने प्रमाण पत्रों को सत्‍यापन के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विवि तथा ग्वालियर में भेजा और वहां से इस बात को पुख्‍ता किया गया कि उन प्रमाण पत्रों को वहां से जारी नहीं किया गया।
संस्‍थान ने इन सभी लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। प्रमाण पत्रों के सत्‍यापन की प्रक्रिया में दो महीने के भीतर संस्थान ने 23 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों को फर्जी पाया है।

Source- News4education
9-8-2012

1 comment:

sunil kumar tiwari sunlkmrr@gmail.com said...

SAMPOORNANAND C.B.S.E. AND OTHER DEGREE K FARGIWADE KO ROKNE AUR EKROOPTA LANE K LIYE SABSE ACHCHHA UPAY HAI 1. TET MERIT YA GRADUATION+B.ED+TET MERIT LEKIN SARKAR KEWAL APNE CHAMCHON KI MANEGI AUR KEWAL HS+INT+GRADU+B.ED AND (TET QUALIFING) HI KAREGI IS LIYE HAMEN KEWAL HIGH COURT DOUBLE BENCH YA SUPREEM COURT JANA HI PADEGA.