सीएम आवास कूच करेंगे टीईटी चयनित
देहरादून: नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर आदोलित टीईटी चयनितों ने सरकार और विभाग पर उनकी मांग की अनदेखी करने का आरोप लगाया। संघ के अध्यक्ष अनूप जदली ने कहा कि यदि शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए तो आगामी 27 अगस्त को आंदोलनकारी मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।
शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय में चयनितों का धरना 20वें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि गत 31 जुलाई को चयनितों के नियुक्ति पत्र जारी होने थे। उसके बाद निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने एक सप्ताह के अंदर नियुक्ति पत्र जारी करने की बात कही, लेकिन 24 दिन बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए। इससे चयनितों में आक्रोश है। और यदि यही स्थिति बनी रही तो आंदोलनकारी मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। धरना स्थल पर परमानंद सती, भुवनेश जुयाल आदि उपस्थित थे।
Source- Jagran
24-8-2012
2 comments:
UTET BHAAIYO
aap log apne aandolan ke aakhiri stage par hain
isi tarah humare UPTET bhaaiyo ko bhi samjhaaiye
UMASHANKAR MORADABAD
Ab to rat din sirf tet ki jeet ki subhkamna rahti hai.bhagwan hmsabki umeede puri karePRV/412/22/Y136114
Post a Comment