ऑनलाइन मिलेंगे डाक विभाग के फार्म |
|
|
|
इलाहाबाद। डाक विभाग के भर्ती फार्म के लिए घंटों
लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। फार्म विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा
सकेंगे। हालांकि परीक्षा शुल्क के रूप में स्टीकर खरीदने तथा भरे हुए
फार्म जमा करने के लिए प्रतियोगियों को डाकघर जाना पड़ेगा। विभाग में डाक
सहायक आदि पदों पर भर्ती के लिए एक अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
हालांकि फार्म 25 सितंबर तक ही मिलेंगे। इसके लिए सिविल लाइंस और कचहरी
दोनों ही दोनों ही प्रधान डाकघरों में अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लग रही है।
भीड़ को देखते हुए विभाग के लिए फार्म उपलब्ध करा पाना मुश्किल हो रहा है।
इसलिए विभाग ने इंटरनेट से फार्म डाउनलोड करने के विकल्प दिए जाने का भी
निर्णय लिया है। यह सुविधा इस महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की
उम्मीद है। परीक्षा शुल्क के लिए विशेष तरह का स्टीकर होगा। इसके प्रारूप
पर निर्णय लिया जाना बाकी है। स्टीकर दोनों प्रधानडाकघरों से मिलेगा। डाक
निदेशक केके यादव ने बताया कि अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड
कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य जगहों की अपेक्षा इलाहाबाद में फार्म की
अधिक मांग है। इसलिए इस तरह का निर्णय लिया गया है। अभ्यर्थियों को जल्द
ही यह सुविधा मिलेगी।
|
UPTET, CTET, RTET, ATET, BITET, GTET, INTERVIEW, RESULTS, RECRUIMENT, GOVT. JOBS, सरकारी नौकरी / नियुक्ति परिणाम / टीईटी LATEST NEWS BREAKING NEWS UPDATE
BREAKING NEWS
Saturday, 18 August 2012
INDIAN POST- ऑनलाइन मिलेंगे डाक विभाग के फार्म
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment