BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Sunday, 26 August 2012

INDIAN POST- डाक विभाग में नियमों की अनदेखी कर हो रहा खेल

डाक विभाग में नियमों की अनदेखी कर हो रहा खेल

रानीश्वर (दुमका),निज प्रतिनिधि : डाक विभाग में नियम को अनदेखी कर पैरवी के बल पर कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रोन्नति दिए जाने की खबर है। इसका खुलासा सूचना का अधिकार के तहत प्रियनाथ पाठक को दिए गए जवाब से हुआ है। मामला प्रवर डाक अधीक्षक दुमका से डाक अधीक्षक के पद पर एक डाकिया को प्रोन्नति दिए जाने से जुड़ा है। रघुनाथपुर उप डाकघर के अधीन कुमीरदहा के ग्रामीण डाकघर के पोस्टमास्टर त्रिलोचन मंडल वर्तमान में डाक निरीक्षक केन्द्रीय सूचना के अधीन डाकिया के पद पर नियुक्त है। विभाग द्वारा श्री मंडल से डाक अधिदर्शक के पद पर कार्य कराया जा रहा है। साथ ही यहां डाकिया के बदले डाक अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। सूचना अधिकार कानून के तहत श्री पाठक ने प्रवर डाक अधीक्षक से छह बिंदु पर सूचना मांगी थी जिसके जवाब में यह जानकारी दी गयी कि डाक अधीक्षक की नियुक्ति डाकिया के कार्य अनुभव एवं सेवा की अवधि के तहत किया जाता है। यह कहा गया कि इससे संबंधित नियमावली की छाया प्रति प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। जानकारी में यह बताया गया कि त्रिलोचन मंडल डाक निरीक्षक केन्द्रीय दुमका के अधीन डाकिया पद पर नियुक्त है। डाक निरीक्षक दुमका के डाक अधिदर्शक का पद रिक्त है। इस पद पर त्रिलोचन को तत्काल अस्थायी रूप से कार्य करने की आदेश दिया गया है। त्रिलोचन को डाक अधीदर्शक पद पर नियुक्त नहीं किया गया है। जानकारी में लिखा गया है कि विभाग में वरीयता का नियम है पर वरीयता के आधार पर वह कार्य योग्य नहीं है। जब उन्हें डाक अधिदर्शक पद पर कार्य करने की इच्छा पूछा जाता है तो वरीय कर्मचारी काम करने से असमर्थता व्यक्त करते हैं। इस स्थिति में अन्य डाकिया को डाक निरीक्षक की अनुशंसा पर अस्थायी रूप से नियुक्त किया जाता है। यह भी कि कोई कर्मचारी स्थानान्तरण होकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर आता हैं तो नियमानुसार वह उस मंडल के श्रेणीकरण कीसूची में नीचे रहता है। मतलब धनबाद मंडल से दुमका मंडल में स्थानान्तरित डाकिया त्रिलोचन यहां के अन्य सभी डाकिया से कनीय हैं। आगे सूचित किया गया है कि त्रिलोचन को डाक अधिदर्शक पद पर प्रोन्नति नहीं दिया गया है। इधर आवेदक का आरोप है कि उसे सूचना अधूरी दी गयी है लेकिन जो सूचनाएं दी गयी हैं उससे भी यह साफ है कि नियम कानून को दरकिनार कर डाक विभाग में कई तरह की अनियमिताएं हो रही हैं और इसे अंजाम देने के लिए एक सुनियोजित कर्मियों
 
Source- Jagran
25-8-2012


No comments: