खुद के 'फार्म' बांटने में डाक विभाग नाकाम
खुद के 'फार्म' बांटने में डाक विभाग नाकाम
रोजाना की तरह शुक्रवार को भी लोगों को जीपीओ कार्यालय से बिन फार्म लौटना पड़ा। बेरोजगार युवक-युवतियां जीपीओ के काउंटर पर फार्म के लिए लाइन में लग गए। फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है, इसलिए बेरोजगार पहल करने की फिराक में है।
सूत्रों का कहना है कि पद भले ही उन्नीस हो लेकिन फार्म पांच सौ तक बिक चुके हैं। पहले करीब 3 सौ फार्म बिक चुके थे, शुक्रवार को आंकड़ा पांच सौ तक पहुंच गया। फार्मो की डिमांड के चलते और फार्म मंगवाए गए हैं। लाइन में लगने के बाद भी जिन्हें फार्म नहीं मिला वे निराश होकर लौट गए। फार्म लेने के लिए मुलाना, बराड़ा, नारायणगढ़ आदि से लोग पहुंचे। प्रवर अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है फार्म खत्म होने के बाद डिमांड कर दी है। सीएमसी प्राइवेट कंपनी से फार्म की सप्लाई आ रही है।
लोगों ने अफसरों को कोसा
मुलाना से आए अश्रि्वनी, डीआरएम ऑफिस से आए बलजीत सिंह, रामपुर से ओमबीर, नीरज, बराड़ा से हरीश व विशाल ने बताया कि फार्म के लिए एक बार पहले भी आ चुके हैं लेकिन फार्म नहीं मिला। यह दूसरा चक्कर लग रहा है, इसके बावजूद फार्म नहीं मिला है। उनका कहना है कि फार्म के लिए अब अगले हफ्ते फिर आना होगा। अंबाला डिवीजन में क्लर्क के लिए 19 पद है। अंबाला छावनी, अंबाला सिटी, पंचकूला व यमुनानगर में डाकघर में फार्म दिए जा रहे हैं जो 1 सितम्बर तक दिल्ली भेजे जाने है।
Source- Jagran
25-8-2012
No comments:
Post a Comment