BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Friday, 17 August 2012

Panjab TET- टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों ने दी गिरफ्तारी

टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों ने दी गिरफ्तारी


टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों ने दी गिरफ्तारी
हमारे संवाददाता, बठिंडा
एक तरफ जहां समूचा देश आजादी का जश्न मना रहा था, वहीं टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने करो या मरो नीति अपनाते हुए काली झंडियां व काले कपड़े पहनकर काला दिवस मनाया। इस अंदाज से जिलास्तरीय समागम में अपना रोष प्रदर्शन करने जा रहे अध्यापकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बेरोजगार अध्यापकों ने पूरे जोश से नारे लगाकर गिरफ्तारी दी। छह जिलों बठिंडा, फिरोजपुर, फरीदकोट, मानसा, फाजिल्का, मुक्तसर के बेरोजगार अध्यापक स्थानीय टीचर्स होम में एकत्र हुए। प्रांतीय प्रधान अमनदीप सिंह ने सरकार के कोरे आश्वासन पांच हजार पदों का इश्तिहार एक सप्ताह में जारी व 3442 व 1273 पदों को तुरंत नियुक्ति पत्र देने संबंधी दावों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि इनकी गिरफ्तारी तो संकेत मात्र है, वे अपनी मांगों के लिए 19 अगस्त को लुधियाना में महारैली करेंगे जिसमें हजारों की तादाद में शामिल अध्यापक पंजाब की सारी जेलें भर देंगे।

Source- Jagran
17-8-2012

No comments: