BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Thursday, 30 August 2012

CORRESPONDENCE BTC - पत्राचार बीटीसी लामबंद, होगा आंदोलन

UPTET / टीईटी / TET

CORRESPONDENCE BTC - पत्राचार बीटीसी लामबंद, होगा आंदोलन


पत्राचार बीटीसी लामबंद, होगा आंदोलन
देवरिया:
समायोजन को लेकर सरकारी उपेक्षा झेल रहे पत्राचार बीटीसी अभ्यर्थी लामबंद हो गए हैं। रविवार को उन्होंने बैठक कर चेतावनी दी कि यदि 31 अगस्त तक समायोजन नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
सदर बीआरसी पर पत्राचार बीटीसी टीचर एसोसिएशन की हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने हमारी कोई सुधि नहीं ली। सपा सरकार के शासनकाल में समाचार पत्रों के जरिए गत 17 अगस्त को खबर मिली थी कि प्रदेश सरकार पत्राचार बीटीसी के समायोजन को लेकर हरी झंडी दे दी है, लेकिन अभी तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ। अब धीरे-धीरे हमारे धैर्य का बांध टूट रहा है। यदि सरकार ने समायोजन को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक में विजय तिवारी, विजय जायसवाल, प्रेम सिंह, हरिश्चंद सिंह, गणेश तिवारी, तुलसी यादव आदि मौजूद रहे।

Source- Jagran
26-8-2012

No comments: