BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Monday, 9 April 2012

टीईटी अभ्यर्थी बोले, वादा पूरा करें सीएम

बिजनौर : नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को एजाज अली पार्क में सांकेतिक धरना दिया। आंदोलित अभ्यर्थियों ने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विधानसभा चुनाव के दौरान किए वायदे को पूरा करने की अपील की।
जिला टीईटी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को सुबह एजाज अली पार्क में जमा हुए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। धरना स्थल पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वे एक माह से अधिक समय से सड़कों पर न्याय मांगते फिर रहे हैं, लेकिन शासन उनकी सुध नहीं ले रहा है। नियुक्ति के विज्ञापन पर नौ अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई है। इसके बाद अगली रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा। धरने पर बैठने वालों में कपिल कांत, दर्शनपाल, खुर्शीद, नादिर, रचना चौधरी, सोवित कुमार, बिजेन्द्र सिंह, रघुवेन्द्र सिंह, प्रयाग कुमार, सत्यप्रकाश सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये। कहा कि इस मामले में न्याय मिलने तक वे संघर्षरत रहेंगे।

Source: Jagran (8-4-12)

1 comment:

Anonymous said...

Make $1,000's Weekly with a Health Internet Business of Your Very Own

Now get a complete fully-operational "Health eBiz" in a box!

This amazing site:

* Closes sales automatically for you!

* Has a complete electronic sales manager that makes all upsells for you!

* Collects subscribers and leads automatically!

* Contains a complete "health e-Mall!"

* Contains up to 90 additional income streams!

* Contains several powerful videos!

Has a "live" spokesmodel that walks out onto your visitors' screens and closes up to 396% MORE sales for you!

Includes complete professional set-up by Expert Web Development & Programming Team!

This NEW "Health Biz In a Box" complete and fully-operational website allows you to make all the cash you want from a fully-operational automatic cash-generating web business!

Read how it works here:

=> best affiliate website

But rumor has it there may be a ceiling on the number of these Internet "health-biz" sites being given out in order to avoid everyone having one and risking market saturation.

Join the ranks of these people above and read how it works by going to:

=> best affiliate website