BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Monday, 16 April 2012

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडिल मार्च

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडिल मार्च


टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडिल मार्च
मऊ : टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में टीईटी उत्तीर्ण दर्जनों युवकों ने रविवार की सायं नगर में कैण्डिल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरु करने के संबंध में नारेबाजी भी की। जुलूस सोनीधापा से रोडवेज होते हुये गाजीपुर तिराहे तक गया।
इसके पूर्व यात्रा के उद्देश्यों पर चर्चा की गयी। कहा कि बुलन्दशहर में भर्ती प्रक्रिया लंबित होने के कारण दो टीईटी उत्तीर्ण असमय काल कवलित हो गये। इस यात्रा के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि यदि तत्काल भर्ती प्रक्रिया चालू नहीं की गयी तो न जाने कितने लोग जो भर्ती की उम्मीद में बैठे हैं, मानसिक अवसाद के शिकार हो जायेंगे। इस दौरान अशोक कुमार, सदानन्द, ऊषा यादव, योगेन्द्र यादव, सुनीता सिंह, प्रभुनाथ कुमार, सुफेर राम, अशोक यादव, वीर बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
दी आत्मदाह की चेतावनी
नदवासराय (मऊ) : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति के बाबत कोई निर्णय न होने से हजारों नौजवान मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं। शासन द्वारा जल्द इस बाबत कोई निर्णय नहीं लिया गया तो टीईटी संघर्ष मोर्चा लखनऊ में आत्मदाह करने को विवश जायेगा। उक्त बातें कस्बे में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में संगठन के अध्यक्ष सुनील गावस्कर ने कही। संजय सिंह, सुबाष मौर्या, मुकेश भारती, सुनील शर्मा, सुबाष तिवारी, अरविन्द पाण्डेय, अच्छेलाल चौहान, तबरेज जमाल, राजकुमार राजभर, बृजेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Source- Jagran
15-4-2012

No comments: