BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday, 3 April 2012

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

 
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
गाजियाबाद, जासंकें : टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करे। यदि ऐसा नहीं किया गया तो प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञात है कि हजारों अभ्यर्थियों ने टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। लेकिन, प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। इसी को लेकर प्रदेश भर में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को महानगर में टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघ मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पुराना बस अड्डे से पैदल मार्च निकला और कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार द्वारा अभ्यर्थियों से भेदभाव किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि सरकार चाहे तो भर्ती को शुरू करा सकती है। लेकिन, सरकार भर्ती शुरू नहीं करा रही है। प्रदर्शन में अमित त्यागी, शमशाद खां, अनिल कुमार, पंकज कुमार, सुधीर कुमार, नवल किशोर पंडित, वीरेन्द्र सिंह, कैलाश चंद व अजय गौतम आदि मौजूद रहे।

Source- Jagran
3-4-2012

No comments: