फैजाबाद, मुख्यमंत्री से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद टीईटी उत्तीर्ण
अभ्यर्थियों की मायूसी कुछ कम हुई है। मुख्यमंत्री से न्याय मिलने की जगी
उम्मीद ने उन्हें उत्साहित कर दिया है। रविवार को गुलाबबाड़ी में हुई टीईटी
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के
साथ आंदोलन पर चर्चा की गई।
रविवार को गुलाबबाड़ी उद्यान में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में अभ्यर्थियों ने लखनऊ में हुए अनशन और उसके बाद मुख्यमंत्री के सकारात्मक रुख के बाद उपजी स्थितियों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उत्तीण अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही तत्काल शुरू करा दी जाएगी। न्यायालय में चल रहे इस प्रकरण को लेकर भी चर्चा बैठक में की गई। नौ अप्रैल को होने वाली सुनवाई के बारे में भी अभ्यर्थियों को बताया गया। बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार व संचालन अमृतांश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में पंकज पाठक, निधि पांडेय, दिनेश सिंह, संतोष सिंह, नीतू पांडेय, पुष्पलता वर्मा, विपिन श्रीवास्तव, विवेक पांडेय व इरफान आदि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद रहे।
Source: Jagran (8-4-12)
रविवार को गुलाबबाड़ी उद्यान में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में अभ्यर्थियों ने लखनऊ में हुए अनशन और उसके बाद मुख्यमंत्री के सकारात्मक रुख के बाद उपजी स्थितियों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उत्तीण अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही तत्काल शुरू करा दी जाएगी। न्यायालय में चल रहे इस प्रकरण को लेकर भी चर्चा बैठक में की गई। नौ अप्रैल को होने वाली सुनवाई के बारे में भी अभ्यर्थियों को बताया गया। बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार व संचालन अमृतांश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में पंकज पाठक, निधि पांडेय, दिनेश सिंह, संतोष सिंह, नीतू पांडेय, पुष्पलता वर्मा, विपिन श्रीवास्तव, विवेक पांडेय व इरफान आदि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद रहे।
Source: Jagran (8-4-12)
No comments:
Post a Comment