टीईटी अभ्यर्थियों ने साथियों को दी श्रद्धांजलि
बुलंदशहर : महेंद्र सिंह और अंगद चौरसिया की याद में टीईटी अभ्यर्थियों ने राजेंद्र बाबू पार्क में शोकसभा कर दोनों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कालाआम स्थित शहीद चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर अभ्यर्थियों ने दोनों की मौत का जिम्मेदार प्रदेश सरकार के गैरजिम्मेदाराना रवैये को बताया।
टीईटी अभ्यर्थी अरविंद शर्मा ने रविवार को कहा कि समस्त अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के लंबित होने के कारण मानसिक तनाव में जी रहे हैं। इसी के चलते महेंद्र सिंह और अंगद चौरसिया की मौत हुई है। अभ्यर्थी सुधा आर्य ने कहा कि महेंद्र सिंह को टीईटी प्राप्तांकों के आधार पर प्राथमिक शिक्षक बनने का पूर्ण विश्वास था, लेकिन प्रदेश सरकार के गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी व उदासीनता के चलते 21 मार्च को उनका निधन हो गया। बता दें कि महेंद्र सिंह अहमदगढ़ के खुदादिया गांव के निवासी थे। आर्य ने कहा कि सरकार की चुप्पी की वजह से 11 अप्रैल को संतकबीरनगर जिले में अंगद चौरसिया की भी मौत हो गई। इस अवसर पर हरवेंद्र सिंह, देवेंद्र लोधी, रामवीर शर्मा, अमरपाल लोधी व राजीव चौधरी आदि अभ्यर्थी मौजूद रहे।
Source- Jagran
15-4-2012
No comments:
Post a Comment