रसड़ा (बलिया) : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा तहसील ईकाई रसड़ा की बैठक
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीनाथ मठ के प्रांगण में शुक्रवार
को हुई जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा गुरुवार को टीईटी प्रतिनिधि
मण्डल को यह आश्वान दिये जाने पर कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया यथावत व
अतिशीघ्र की जायेगी से टीईटी अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बैठक के
पूर्व अभ्यर्थियों ने श्रीनाथ बाबा के मंदिर में मत्था टेक भर्ती
प्रक्रिया शीघ्र होने की मन्नत मांगी। वक्ताओं ने कहा कि श्री यादव के इस
निर्णय से प्रदेश की शिक्षा की गुणवत्ता को जहां बल मिलेगा वहीं हजारों
बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो जाने से उनकी जिन्दगी अन्धकारमय होने से
बच जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक 10 अप्रैल को की
जायेगी, जिसमें न्यायालय के फैसले पर मंथन कर अगली रणनीति बनायी जायेगी। इस
अवसर पर मंजीत सिंह, रवीन्द्र कुशवाहा, दिलीप चौहान, विद्यानन्द चौहान,
अनंत गुप्त, अरसद अंसारी, अमित श्रीवास्तव, अमरजीत यादव, संतोष कुमार सिंह,
लक्ष्मण चौरसिया, राम विचार यादव, वसीम अहमद, विनय तिवारी, पवन बरनवाल,
धर्मेन्द्र चौहान, अमित सिंह, रोशन जौहरी ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता
तहसील अध्यक्ष कौशल कुमार गुप्त व संचालन मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने
किया।
Source- Jagran
6-4-2012
Source- Jagran
6-4-2012
No comments:
Post a Comment