BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Thursday, 13 September 2012

यूपी में काम करने आया हूं, भागने नहीं :उस्मानी

UPTET - टीईटी - TET

यूपी में काम करने आया हूं, भागने नहीं :उस्मानी
लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने सभी चर्चाओं व अफवाहों को खारिज करते हुए दो टूककहा कि वे यूपी में काम करने आए हैं, भागने नहीं। उनका कहना है वह केंद्र सरकार से इसलिए यहां लौटे ताकि काम कर सकें। उन्होंने यहां किसी तरह की दिक्कत या काम के तनाव से इनकार किया। मुख्य सचिव ने साफ कहा कि,‘मैंने यहां से केंद्र में लौटने के लिए किसी स्तर पर बात नहीं की है।’
जावेद उस्मानी ने बुधवार को अमर उजाला से बातचीत में कहा कि पता नहीं क्यों, उनके बारे में इस तरह की गलत चर्चाएं की जा रही हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि वह जुलाई माह में दस दिन केलिए अपने परिवारसे मिलने न्यूयार्क गए थे। वहां रास्ते में बारिश के दौरान उनका पैर फिसल गया। इससे सिर पर गहरी चोट आयी। दो बार इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस कारण उन्हें एक महीने विदेश में ही रहना पड़ा। उस्मानी कहते हैं कि मेरे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की बात क्यों की जा रही है। इसमें कोई सच्चाई ही नहीं है।
नई सरकार के छह माह के कामकाज के सवाल पर कहते हैं, कि वह मुख्यमंत्री द्वारा तय विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए इस अमल करवा रहे हैं।
•मुख्य सचिव ने कहा- केंद्र में लौटने के लिए किसी स्तर पर बात नहीं की


Source -Amar Ujala
12-9-2012

No comments: