BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Wednesday, 26 September 2012

UPTET - दीपावली के बाद खुशियों की सौगात

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - दीपावली के बाद खुशियों की सौगात


जागरण संवाददाता, सहारनपुर : प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। आवेदकों को दीपावली के बाद खुशियों की सौगात मिल सकती है। वर्ग एक में बीएड डिग्रीधारकों के लिए 72,825 पदों पर तथा वर्ग दो में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व उर्दू अभ्यर्थियों के 9820 पदों पर नियुक्तियां होंगी। मंडल में कुल 1020 पदों पर यह भर्ती होगी। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
प्राइमरी स्कूलों में टीईटी से शिक्षकों की लंबित भर्ती प्रक्रिया को परवान चढ़ाने के लिए फिर से क शमकश शुरू हो चुकी है। सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ में उच्चस्तरीय बैठक में इस बारे में कई अहम निर्णय लिए गए। इस बार भर्ती प्रक्रिया को दो श्रेणियों में बांटा गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, नई भर्ती के लिए विज्ञापन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद लगाई जा रही है। भर्ती के वर्ग एक में बीएड डिग्रीधारकों के लिए 72,825 पदों पर भर्ती होगी, जबकि बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी-2007, विशिष्ट बीटीसी-2008 विशेष चयन तथा उर्दू अभ्यर्थियों के लिए 9820 पद रखे गए हैं। नवंबर में काउंसलिंग का कार्यक्रम रखा गया है।
जिले में पदों का विभाजन
जिले में भर्ती के प्रथम वर्ग में बीएड डिग्रीधारकों के लिए 600 तथा मुजफ्फरनगर व शामली में 100-100 तथा वर्ग दो में मंडल में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी 2007 व 2008 व उर्दू अभ्यर्थियों की 220 पदों पर भर्ती होगी। बता दें कि दिसंबर 2011 में जिले में 800 पदों पर भर्ती के लिए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगे गए थे, जबकि इस बार 200 पद कम किए गए हैं

Source - Jagran
25-9-2012

No comments: