BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Friday, 28 September 2012

B.Ed. - बीएड काउंसलिंग से स्टे हटा

UPTET - टीईटी - TET

B.Ed. - बीएड काउंसलिंग से स्टे हटा





नोएडा। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में खाली पड़ी 13,425 सीटों पर दाखिले खुल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बीएड सत्र 2012-13 के दाखिलों के लिए होने वाली पूल काउंसलिंग से स्टे हटा दिया है। इसके बाद जल्द ही खाली सीटों पर एडमिशन का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कॉलेजों में भी अभी हजारों सीटें खाली पड़ी हैं।
दरअसल बीएड के नए कॉलेजों को मान्यता न मिलने के चलते ये संस्थान कोर्ट चले गए थे, जिसके कारण काउंसलिंग पर जुलाई में स्टे लगा था। दाखिलों में देर होने के कारण विश्वविद्यालयों को अपने नए छात्रों की पढ़ाई पूरी कराने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलानी होंगी ताकि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) की निर्धारित पढ़ाई की समयावधि पूरी की जा सके।
इस काउंसलिंग में वे सभी छात्र शामिल हो सकते हैं जो जून में आयोजित मुख्य काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए थे। साथ ही मुख्य काउंसलिंग में शामिल होकर सीट न पाने वाले और सीट आवंटन के बाद शुल्क न जमा कर सकने वाले छात्र भी इस पूल काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे

 Source - Amar Ujala
28-9-2012

No comments: