UPTET - टीईटी - TET
बलिया : बीटीसी 2004 व विशिष्ट बीटीसी 2004 से 08 के पांच जनपदों से जुटे प्रशिक्षितों ने रविवार को अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी रामगोंविद चौधरी के जगदीशपुर पानी टंकी स्थित आवास पर धरना दिया। अंतत: आवास से बाहर निकलकर आए मंत्री श्री चौधरी के आश्वासन पर प्रशिक्षितों ने धरना समाप्त किया। रविवार को गोरखपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर व बलिया डायटों से प्रशिक्षित करीब 50 छात्र बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी के आवास पर नियुक्ति के संबंध में वार्ता के लिए पहुंचे। मंत्री श्री चौधरी ने प्रशिक्षितों से कहा कि नियुक्ति के लिए डायरेक्टर व शिक्षा सचिव से कहा गया है और मामला वहीं से लंबित है। मंत्री के इस जवाब पर प्रशिक्षित छात्र भड़क गए और वहीं धरना शुरू कर दिया। काफी देर बाद अंतत: मंत्री श्री चौधरी बाहर निकले और कहा कि पांचों जनपदों से एक-एक लोग मिलकर पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल बनाकर 25 सितंबर को लखनऊ पहुंच जाएं। आश्वासन दिया कि प्रतिनिधिमंडल के साथ डायरेक्टर तथा शिक्षा सचिव के साथ वार्ता कराकर निश्चित रूप से इसका हल निकाला जाएगा। मंत्री श्री चौधरी के आश्वासन पर प्रशिक्षितों ने धरना समाप्त किया। धरना में राजेंद्र गुप्त, मनोज सिंह, पप्पू सिंह, राजीव, करुणेश, कुंवर फूल बदन, बिलकिश जहां, विनय पांडेय, सनत राय, राज कुमार, वकील यादव आदि मौजूद रहे।
Source - Jagran
23-9-2012
BTC & SBTC - मंत्री के बुलावे पर कल लखनऊ जाएंगे प्रशिक्षित
बलिया : बीटीसी 2004 व विशिष्ट बीटीसी 2004 से 08 के पांच जनपदों से जुटे प्रशिक्षितों ने रविवार को अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी रामगोंविद चौधरी के जगदीशपुर पानी टंकी स्थित आवास पर धरना दिया। अंतत: आवास से बाहर निकलकर आए मंत्री श्री चौधरी के आश्वासन पर प्रशिक्षितों ने धरना समाप्त किया। रविवार को गोरखपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर व बलिया डायटों से प्रशिक्षित करीब 50 छात्र बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी के आवास पर नियुक्ति के संबंध में वार्ता के लिए पहुंचे। मंत्री श्री चौधरी ने प्रशिक्षितों से कहा कि नियुक्ति के लिए डायरेक्टर व शिक्षा सचिव से कहा गया है और मामला वहीं से लंबित है। मंत्री के इस जवाब पर प्रशिक्षित छात्र भड़क गए और वहीं धरना शुरू कर दिया। काफी देर बाद अंतत: मंत्री श्री चौधरी बाहर निकले और कहा कि पांचों जनपदों से एक-एक लोग मिलकर पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल बनाकर 25 सितंबर को लखनऊ पहुंच जाएं। आश्वासन दिया कि प्रतिनिधिमंडल के साथ डायरेक्टर तथा शिक्षा सचिव के साथ वार्ता कराकर निश्चित रूप से इसका हल निकाला जाएगा। मंत्री श्री चौधरी के आश्वासन पर प्रशिक्षितों ने धरना समाप्त किया। धरना में राजेंद्र गुप्त, मनोज सिंह, पप्पू सिंह, राजीव, करुणेश, कुंवर फूल बदन, बिलकिश जहां, विनय पांडेय, सनत राय, राज कुमार, वकील यादव आदि मौजूद रहे।
Source - Jagran
23-9-2012
4 comments:
He££o frnds,
He££o frnds, Aaj Mr Guddu singh ne apne blog per likha hai ki Mantri Ramgobind chaudhery ne ballia Age 40 hi Rahegi.
He££o frnds, Aaj Mr Guddu singh ne apne blog per likha hai ki Mantri Ramgobind chaudhery ne ballia me kaha ki Age 40 hi Rahegi.
G/m
Post a Comment