UPTET - टीईटी - TET
इलाहाबाद (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) इस साल की जगह अब अगले साल के जून-जुलाई माह में कराये जाने की संभावना है। शासन परीक्षा कराने को लेकर गंभीर नहीं है। परीक्षा कराने वाली सरकारी संस्था सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में भी टीईटी परीक्षा को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है। उधर, टीईटी परीक्षा न होने से प्रदेश के करीब 15 लाख अभ्यर्थी परेशान हैं। वे सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय और यूपी बोर्ड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। यूपी बोर्ड ने 2010-11 में टीईटी परीक्षा तैयारी पूरी न होने से टली परीक्षा परीक्षा की तैयारियों में लगेगा तीन से चार माह का समय
करायी थी। इसके बाद विवाद हो गया था। ऐसे में इस बार प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार के विवाद से बचना चाहती है। इसलिए वह टीईटी परीक्षा सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी (इलाहाबाद) से कराने का निर्णय लिया है। उधर, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के पास अपना एक अदद भवन तक नहीं है। वैसे प्रदेश सरकार नई बिल्डिंग बनाने के लिए बजट आवंटित कर दिया है। कुल मिलाकर संभावना यह है कि अगले साल मार्च-अप्रैल माह में टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी हो सकते हैं और परीक्षा जून और जुलाई में हो सकती है।
Source - Rashtriya Sahara
16-9-2012
UPTET - टीईटी अब अगले साल
इलाहाबाद (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) इस साल की जगह अब अगले साल के जून-जुलाई माह में कराये जाने की संभावना है। शासन परीक्षा कराने को लेकर गंभीर नहीं है। परीक्षा कराने वाली सरकारी संस्था सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में भी टीईटी परीक्षा को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है। उधर, टीईटी परीक्षा न होने से प्रदेश के करीब 15 लाख अभ्यर्थी परेशान हैं। वे सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय और यूपी बोर्ड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। यूपी बोर्ड ने 2010-11 में टीईटी परीक्षा तैयारी पूरी न होने से टली परीक्षा परीक्षा की तैयारियों में लगेगा तीन से चार माह का समय
करायी थी। इसके बाद विवाद हो गया था। ऐसे में इस बार प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार के विवाद से बचना चाहती है। इसलिए वह टीईटी परीक्षा सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी (इलाहाबाद) से कराने का निर्णय लिया है। उधर, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के पास अपना एक अदद भवन तक नहीं है। वैसे प्रदेश सरकार नई बिल्डिंग बनाने के लिए बजट आवंटित कर दिया है। कुल मिलाकर संभावना यह है कि अगले साल मार्च-अप्रैल माह में टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी हो सकते हैं और परीक्षा जून और जुलाई में हो सकती है।
Source - Rashtriya Sahara
16-9-2012
4 comments:
sc/st 50%wale sathiyo bahut sarm ki bat h ki hum ne allahabad ek miting rakhi or ap loge nahi pahunche abe kamino sudhar jao shangharsh karne se hi samasya ka smadhan ho sakta h kyonki india m apne hak ke liye ladna padata h tabhi jake apna hak milta h R.P.Singh
sc/st 50 % wale sathiyo chinta ki koi bat nahi h hamara kesh age badh raha h agar bigyapan m bhi serkar hame 50% par pass nihi karti h to hume turant stay mil jayegi yah hamare bakil ne kaha h par ap sabhi log sath milkar chalo tabhi hame hamara hak milega R.P.Singh 09878947213
sc/st ko 50% par pass nahi kiya or hame es bharti m serkar ne samil nahi kiya to ye bharti latkegi kiyoki hame obc se 5% kam ar. diya jana chahiye esa niyam kanun h R.P.Singh 09878947213
sc/st 50% wale sathiyo utho jago hame apna hakk chhinna h 21 sep.ko allahabad challo vo kamin hi honge jo apne gharon m chhupke rahenge abe kutto serdil ki tarah jina sikho . R.P.Singh 09878947213 not..... sathio mo.no.ke age 0 jarur lagana kuchha sathi coment pe mo.no.galat bata rahe h no. galat nahi h.
Post a Comment