BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Thursday, 27 September 2012

UPTET - प्राथमिक शिक्षकों के मामले में सरकार ने और समय मांगा

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - प्राथमिक शिक्षकों के मामले में सरकार ने और समय मांगा


विधि संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को विज्ञापन जारी करने के लिए सरकार द्वारा अतिरिक्त समय मांगे जाने पर अगली सुनवाई की तिथि 9 अक्टूबर नियत की है
यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने दिया है। राज्य सरकार ने टीईटी चयन को पात्रता परीक्षा मानते हुए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी विज्ञापन वापस ले लिया था और न्यायालय को 15 दिन के भीतर नियुक्ति विज्ञापन जारी करने का आश्वासन दिया था। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को अपर महाधिवक्ता सीबी यादव अदालत में पेश हुए और समय बढ़ाने की मांग की

Source - Jagran
27-9-2012
---------------

34 comments:

Unknown said...

शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।

_MR_RAIN_ said...

is dis vacancy comes between 3 to 8 oct or date wll be extend again..........

mohit said...

TO SIR G KYA BHARTEEE PHIR LATAK SAKTI HAI.....

ζ said...

jis din adv aagya usi din me tondan ke gaand me hatgola dhruga
sale ke papi aatma 7 janmo tak kisi body me prvesh karne me kap uthegi

Unknown said...

Bhagvan ki kirpa se ab bhrti ho hi jayegi, 1st oct.ko bhi dekhna h kya hoga lamba ki cort me, vo to maya ke faver me bolega...

Dainik Sarkari said...

1 oct.bala kya mamla h

Unknown said...

Lamba ne sarkar se vigyapn radd karne aur process change krne par jvab manga h

Unknown said...

dear frnds go. har date par kuch samya mang lati hai but khabhi bhi conferm date nahi de ki add kab niklega kya gov janbujkar to aisa to nahi kar rahi

Unknown said...

Satish bhaiya esa nhi h sakari kamo me time lagta h, yojnabadh tarike se kam krna pdta h

Unknown said...

Satish ji abhi software bankar taiyar nahi huaa hai , jiske karan vigyapan nahi aa saka . Jis bhi din software ''ok tasted'' aa jayega usi din vigyapan bhi aa jayega. Sambhvtah monday tak vigyapan aa jayega.

K.G YADAV said...

Breaking news sahara smay- 8 oct ko prt ka vigyapan, please on d tv

Unknown said...

Kyoki bank se bhi anubandh karna hai (online payment k liya), aur diet pracharya aur BSA ka digital signature bhi banana hai . To time to lagna hi hai. Par ab jyada intejar nahi karna hoga.b

Neha Yadav said...

piyush ji, aap ki news vilkul sahi hoti h sir,or sbse phle post bi blog pr ap hi krte h..thanku so much 4 this....

raj said...

Salo tumhari bat sunkar me to paresan hogaya ko ab aa raha jab aa raha h salo ek sal to ho gai dekhte dekhte gand maro sare log me to chala

manoj sonakiya said...

do'nt abuse

sanjeev said...

adv btc wa vbtc ke liye ane wala hai jaisa ki court ne 11sep ki hearing mai ek btc candidate(shiv praka sh ) ki writ ke hearing par order kiya tha .yadi adv 72825posts ke liye hota to court old adv supporters ki writ khariz kar deta wa double bench ya supreme court ka rasta dikhta lekin aisa nahi hua usne old adv supporters ke hearing ke liye next date 9oct rakhi .btc wa vbtc ka adv nikalne ke bad ye puri sambhavna hai(yadi govt apna counter file kar deti hai ) ki court old adv ke 2dec 2011ke notification ko cancel karne ka order dega jiske tahat btc wa vbtc ka avedan mange gaye the .btc wa v btc ka adv nikalne ke bad old adv ki takniki kami dur ho jayegi .brothers thoda sa intjar kare sab kuchh clear ho jayega .ha ya di 72825posts ki bharti old adv se nahi hui to iska latakna nischit hai samay kitna lage kuch kaha nahi ja sakta .hoga wahi jo constitutionally sahi hai .brothers have patience .

Sushil said...

Sanjeev ankho par se patti hata aur paisa lutna band kar

rishi said...

TET 2012 KI FORM DALNE KI DATE 10 OCT .SOurce amar ujala

rishi said...

Aakhir sab log chahte kya hai.vigyapan to naya hi niklega lekin esme adhik logo ko shamil karne se kya hoga.advocate ko to paisa mil raha hai.par samaye to hum logo ka barbad ho raha hai.my mb.0941502153

Unknown said...

Sanjeev aap abhi kis duniya me hai. Kyu apne aap ko dhokha de rahe hai. Ab aap ko man lena chahiye ki TET merit se bharti nahi ho sakti-
1. Arun tandan ji ne is bar kaha ki old adv. cancle hone k layak thi is liye cancle hui. Isme kahi bhi btc ya vbtc ka jikra nahi hai.
2. NCTE ne 72825 + vbtc aur btc walo ke liye alag se vigyapan nikalne ka aadesh de diya hai.
3. Sabhi dist. se riktiyo ka byora 85000 seat ko bharne ke liye manga gaya hai na ki btc aur vbtc ke liye.
4. Last me hume aap ye bataiye ki TET supporter advocate 3 bar se court me kyu nahi aa rahe hai...? Kyunki we jante hai ab kuchh nahi ho sakta. Ha itna jarur hai jiske bas paisa hai, we barbad jarur karte hai.
5. HC counter file isliye nahi kar rahi hai kyuki vah apne dekh rekh me bharti ko pura karna chahti hai, aur jisase koi double bench ya sc na ja sake .
To aap bhi man lo ki tet sirf patrata pariksha hai na ki arhata. Aur TET merit se bharti hona asambhav hai.

Abhinay said...

सहायक अध्यापक भर्ती पर सरकार को और मोहलत
इलाहाबाद। सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने हेतु हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को और मोहलत दी है। अब इस मामले परनौ अक्टूबर को सुनवाई होगी। प्रदेश सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को प्रार्थनापत्र देकर और समय की मांग की गई जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया। याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडनसुनवाई कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने इससे पूर्व 72हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन को रद कर दिया है। पिछली भर्ती के लिए टीईटी चयन को पात्रता का आधार बनाया गया था जिसे कई याचिकाओं केद्वारा चुनौती दी गई थी। सरकार नेनया विज्ञापन 15 दिन के भीतर जारीकरने का निर्देश दिया था।

Abhinay said...

बीएड काउंसलिंग से रोक हटी
नई दिल्ली (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेशके बीएड छात्रों को राहत प्रदान करते हुए बृहस्पतिवार को सुप्रीमकोर्ट ने सत्र 2012-13 के दूसरे चरण की काउंसलिंग पर लगी रोक हटाने का आदेश जारी किया। साथ ही मान्यता न दिए जाने पर निजी संस्थानों की ओर से राज्य सरकार के अधिकारों पर उठाए गए सवाल पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सर्वोच्च अदालत ने गैर-सहायता प्राप्त निजी बीएड कॉलेजों की याचिका पर अगस्त में काउंसलिंग पर रोक लगा दी थी।
जस्टिस एके पटनायक व जस्टिस स्वतंत्र कुमार की पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता पीएन मिश्रा ने कहा कि छात्रों को कम से कम दो सौ दिन तक इस सत्र के तहत शिक्षा देने के संबंध में प्रदेश सरकार ने हलफनामा पेश कर दिया है। लेकिनदूसरे चरण की काउंसलिंग पर रोक लगे रहने तक छात्रों का प्रवेश संभव नहीं है।

Abhinay said...

प्राथमिक शिक्षकों के मामले में सरकार ने और समय मांगा
Updated on: Thu, 27 Sep 2012 08:05 PM (IST)
विधि संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को विज्ञापन जारी करने के लिए सरकार द्वारा अतिरिक्त समय मांगेजाने पर अगली सुनवाई की तिथि 9 अक्टूबर नियत की है।
यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने दिया है। राज्य सरकार ने टीईटीचयन को पात्रता परीक्षा मानते हुए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी विज्ञापन वापस ले लिया था औरन्यायालय को 15 दिन के भीतर नियुक्ति विज्ञापन जारी करने का आश्वासन दिया था। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को अपर महाधिवक्ता सीबी यादव अदालत में पेश हुए और समय बढ़ाने की मांग की।

Abhinay said...

उच्चीकृत स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती को मिली हरी झंडी
Updated on: Fri, 28 Sep 2012 01:06 AM (IST)
संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान विद्यालयों में अब शिक्षकों की नई नियुक्तियां होंगी। शासन ने अध्यापकों की भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। चयन मंडल स्तर पर होना है। अभियानके अंतर्गत प्रदेश भर में जूनियर हाईस्कूल (8वीं तक) को चिन्हित करउच्चीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत गौतमबुद्ध नगर में भी तीन विद्यालय अपग्रेड कर हाईस्कूल (10वीं तक) तक कर दिए गए हैं।
जनपद के उच्चीकृत विद्यालयों मेंकक्षाएं प्रारंभ हो गई थी, लेकिन शिक्षकों के पद सृजित नहीं थे। कक्षाओं का संचालन यूपी बोर्ड के दूसरे विद्यालयों से अध्यापकों को संबंध किया गया था। छात्रों कीसापेक्ष उनकी संख्या नहीं के बराबर है। इस समस्या के संबंध मेंउच्चाधिकारियों को जिले स्तर के अधिकारियों ने अवगत कराया था। इसको देखते हुए उच्चीकृत विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, भर्ती के लिए मंडल स्तर पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंडल स्तर पर ही जिले की मेरिट सूची जारी होगी। इसके आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने की योजना है।

Abhinay said...

माध्यमिक शिक्षा से मांगा टीईटी 2011 का बचा पैसा
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को टीईटी-2011 का बचा पैसा परीक्षा नियामकप्राधिकारी इलाहाबाद को देने के लिए कहा है। इस संबंध में शासन स्तर से गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि बचा पैसा शीघ्र वापस कर दिया जाए, ताकि टीईटी- 2012 की तैयारियां शुरू कराई जा सकें। राज्य सरकार ने इस बार टीईटी कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को सौंपी है। टीईटी के लिए 10 अक्तूबर तक विज्ञापन निकालने के साथ 25 अक्तूबर तक आवेदन लिए जानेकी तैयारी है।
यूपी में वर्ष 2011 में पहली बार टीईटी आयोजित कराई गई थी। तत्कालीन बसपा सरकार ने इसे कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दी थी। टीईटी के लिए करीब 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों से 250 रुपये परीक्षा शुल्क लिया गया था।

Abhinay said...

बीटीसी प्रशिक्षुओं का आमरण अनशनजारी
जासं, लखनऊ : प्रशिक्षित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बीटीसी प्रशिक्षुओं का आमरण अनशन जारी है। बीटीसी 2004, उर्दू बीटीसी 2006 और विशिष्ट बीटीसी 2004-07-08 के प्रशिक्षु अध्यापक पात्रता परीक्षा से छूट दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। पिछले दो दिनों से सभी विधानसभा के सामने धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। प्रशिक्षुओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर निर्णय नहीं हो जाता, वे नहीं हटेंगे। तेरह प्रशिक्षु पिछले दोदिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। प्रशिक्षु सुरेश शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी हासिल की गई थी कि क्या प्रशिक्षुओं को भी टीईटी पास करनी होगी। इस बाबत परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि टीईटी की बाध्यता नहीं है। ऐसी स्थिति में अब सरकार को निर्णय लेलेना चाहिए। उन्होंने बताया कि 13 प्रशिक्षुओं ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। यह तभी खत्म होगा जब सरकार टीईटी से छूट देकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर देगी। रात तकरीबन नौ बजे अनशनकारी भूमेश सिंह, श्याम सुंदर और अरविंद द्विवेदी की तबियत बिगड़ गई, इन्हें उपचार के लिए ले जाया गया।

Abhinay said...

asst.teacher ki advt 8oct ko lekin avedan 10din bad se kia ja sakega. crt ki karvahi ke bad kal lko. me baitakh me liya gaya faisala. pahli bar online hone se lag raha samay. Source- hindustan

Abhinay said...

प्रवक्ता इतिहास पर जांच की आंच
असफल प्रतियोगियों ने 12 सवालों को लेकर उठाई आपत्ति
• अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के एक और परिणाम को लेकर कई अभ्यर्थियों ने सवाल उठाया है। चयन बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार केबाद घोषित परिणाम को लेकर छात्रों ने आपत्ति दाखिल की है। चयन बोर्ड की ओर से 2010 में माध्यमिक विद्यालयों के लिए इतिहास प्रवक्ता की परीक्षा कराईगई थी। इस परीक्षा के 12 प्रश्नोंके उत्तर को लेकर अभ्यर्थियों सवाल उठाया है, इन अभ्यर्थियों काकहना है कि बोर्ड ने एक ही प्रश्न के उत्तर दो अलग-अलग परीक्षाओं में बदल दिए। ऐसे में बोर्ड की ओर से जारी कौन सा उत्तर सही है, इस बात को लेकर अब कई अभ्यर्थियों नेचयन बोर्ड को अपनी आपत्ति भेजी है।
चयन बोर्ड की ओर से 17 फरवरी को पीजीटी के हिन्दी, संस्कृत, इतिहास, सामजशास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, वाणिज्य, कला, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, कृषि, शिक्षा शास्त्र का परिणाम घोषित किया था। इस यह परिणाम घोषित होने के साथ विवादों में रहा। इसी परिणाम में इतिहास प्रवक्ता के 12 प्रश्नों के उत्तर को लेकर अभ्यर्थियों ने अब आवाज उठाई है। टीजीटी सामाजिक विज्ञान 2009 के परिणाम को हाईकोर्ट की ओर से संशोधित करने के आदेश के बाद अब असफल अभ्यर्थियों ने प्रवक्ता इतिहास के परिणाम को सवालों को घेरे में लिया है।
चयन से वंचित अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि बोर्ड की ओर से जारी उत्तर उनकी ओर से पूर्व में जारी उत्तर से ही अलग है। बोर्ड ने पूर्व में सही माने गए उत्तर को ही गलत साबित करके अपनी चयन प्रक्रि या को ही सवालों के घेरे में डाल दिया है। इन अभ्यर्थियों ने आयोग की ओर से जारी पहले उत्तर और वर्तमान उत्तर की कापी के साथ चयन बोर्ड में आपत्ति दर्ज कराई है।
•चयन बोर्ड से चयनित होने के बाद बड़ी संख्या में मिल गई है नियुक्ति,
मांगे नहीं माने जाने पर कोर्ट सेलगाएंगे गुहार

Abhinay said...

पांच वर्ष बाद अंकपत्रों में नहीं होगा संशोधन
Updated on: Fri, 28 Sep 2012 02:37 AM (IST)
वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विभिन्न परीक्षाओं के अंकपत्र व प्रमाणपत्र में किसी प्रकार का संशोधन अब पांच वर्ष के भीतर ही होगा। परीक्षा परिणाम घोषित होनेके पांच वर्ष बाद अंकपत्रों के संशोधन के लिए आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
कुलपति प्रो. बिंदा प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक यह फैसला लिया गया। 2012 वर्षीय परीक्षा का अब तक अंकपत्र न लेने वाले संबद्ध 14 महाविद्यालयों से तीन अक्टूबर तक का मौका देने का निर्णय लिया गया। इसके बाद भी अंकपत्र न ले जाने वाले महाविद्यालयों को वर्ष 2013 के परीक्षा आवेदन पत्र से वंचित कर दिया जाएगा। दूसरी ओर कुछ महाविद्यालयों को जिस नाम से मान्यता मिली है उससे इतर पैड व मोहर का इस्तेमाल करने को समिति ने अनुचित माना और चेतावनी देने का निर्णय लिया। बैठक प्रो. यदुनाथ दुबे, प्रो. राम किशोर त्रिपाठी, प्रो. शारदा चतुर्वेदी, प्रो. सदानंद शुक्ल, उप कुलसचिव महेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Anonymous said...

Gøød morning vig kab ayega pls

Abhinay said...

http://m.facebook.com/photo.php?fbid=423671401013284&id=100001112843471&set=o.116319738516472&relevant_count=1&refid=18&_ft_=src.24%3Asty.308%3Aactrs.100001112843471%3Apub_time.1348799824%3Afbid.123454857802960%3As_obj.4%3As_edge.1%3As_prnt.11%3Aft_story_name.StreamStoryGroupMallPost%3Aobject_id.116319738516472%3Aobject_timeline_token_map.Array

D.K said...

abhinay ji namaskar. Kahan the dost. Dost ek baat bataiye ye gov tet pass btc4 or vbtc walo se form bharwakar kya unki merit banayegi. Yadi merit banati h to phir unki dobara se trg karane ka irada h.ye gov kahi pagal to nahi ho gayi. Btc walo ko to unke jilo me direct posting di jani chahiye. Aap apni ray jarur de.

sunil kumar tiwari sunlkmrr@gmail.com said...

ONLU OLD ADVT. HI JALD AUR FAIR VACANCY KARWA SAKTA HAI WARNA WRIT PAR WRIT PADTI RAHENGI BECAUSE ABHI APPEAR WALE 35-40 AGE WALE AND OTHERS WRIT DALNE KO TAIYAR BAITHE HAIN ISKE ALAWA ACD MERIT SE VACANCY FILL HONE ME 4-5 YEARS LAG JAATE HAIN IS LIYE YADI OLD ADVT ME KOI KAMI HO TO USME SANSHODHAN KARKE BUT USI PROCESS KEADHAR PAR VACANCY FILL HONI CHAHIYE YAHI SABSE ASAN AWAM SARAL RASTA HAI.

Unknown said...

up tet ke sab kesh khatam kebal sc/st 50% marks per pass karne ka phesla rah gaya h, to serkar ko ye kesh bhi finel kar dena chahiye,unhe bhi 5% kam hona chahiye esa hi niyam h ,
R.P.Singh