BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Wednesday 19 September 2012

UGC NET - यूजीसी-नेट में मिली रिकॉर्ड सफलता


UGC NET - यूजीसी-नेट में मिली रिकॉर्ड सफलता

 



मेरठ : जून-2012 में ली गई यूजीसी-नेट की परीक्षा में इस बार चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय केंद्र ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। विवि केंद्र से 894 छात्रों ने नेट में सफलता हासिल की है, जबकि जेआरएफ पास करने वालों की संख्या 73 रही है। इस परिणाम को लेकर छात्र-शिक्षक बेहद उत्साहित हैं।
इस बार विवि केंद्र से सबसे अधिक शिक्षाशास्त्र के छात्रों को दबदबा रहा। शिक्षाशास्त्र के 11 छात्रों ने जेआरएफ और 197 ने नेट क्वालीफाई किया। दूसरे नंबर पर मैनेजमेंट और तीसरे नंबर पर हिंदी के छात्रों का प्रदर्शन रहा।
बता दें कि इस बार परीक्षा भी रिकॉर्ड छात्रों ने दी थी। 24 जून को हुई परीक्षा में 17 हजार 151 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिनमें 967 को सफलता मिली है।
जेआरएफ के लिए चिंता
इस बार नेट के परिणाम में तो विवि केंद्र को बड़ी सफलता मिली है लेकिन जेआरएफ बड़ी चिंता का विषय है। पिछली परीक्षाओं में जब परीक्षार्थियों की संख्या क्रमश: सात हजार और पांच हजार के आसपास थी तो सफल जेआरएफ क्रमश: 79 और 62 थे
-----------
विषयवार नेट का रिजल्ट
विषय नेट जेआरएफ
शिक्षाशास्त्र 197 11
मैनेजमेंट 159 08
हिंदी 92 10
लॉ 83 07
कॉमर्स 58 08
इतिहास 53 04
भूगोल 39 07
समाजशास्त्र 37 01
संस्कृत 35 05
अर्थशास्त्र 27 02
शारीरिक शिक्षा 25 00
राजनीति शास्त्र 15 00
लाइब्रेरी साइंस 10 00
गृह विज्ञान 09 03
उर्दू 07 03
अंग्रेजी 06 02
मनोविज्ञान 05 01
दर्शनशास्त्र 05 00
कंप्यूटर साइंस 05 00
फोरेंसिक साइंस 04 00
विजुअल आ‌र्ट्स 03 01
रक्षा अध्ययन 03 00
संस्कृत ट्रेडिशनल 03 00
लोक प्रशासन 02 00
आर्कोलॉजी 02 00
इल. साइंस 01 00
इंटरनेशनल एंड एरिया स्टडीज 01 00
-------
इस तरह चढ़ा ग्राफ
यूजीसी-नेट परीक्षा में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय केंद्र का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस सुधार में मुख्य भूमिका गांव-देहात के छात्र निभा रहे हैं। इससे पहले दिसंबर-2011 की परीक्षा में 237 छात्रों ने नेट की परीक्षा पास की थी जबकि 79 छात्र जेआरएफ बनने में सफल हुए थे। इससे पहले जून-2011 की परीक्षा में 62 जेआरएफ और 204 छात्र सफल हुए थे।
------------
पैटर्न में बदलाव सफलता का वाहक
रिकॉर्ड स्तर पर नेट परीक्षार्थियों के बारे में पास होने के बारे में यूजीसी-नेट की परीक्षा पद्धति से वाकिफ शिक्षाविदें का कहना है कि पैटर्न में बदलाव की फिलहाल बड़ा कारण बनकर दिख रही है। इस बार चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय केंद्र के समन्वयक प्रो. राकेश कुमार का कहना है कि इस बार छात्रों ने बेखौफ होकर प्रश्न अटेंप्ट किए हैं। इस रिजल्ट के बाद आवेदकों की संख्या में और इजाफा होगा। पूर्व समन्वयक प्रो. एचएस सिंह ने कहा कि पैटर्न में बदलाव और ऑब्जेक्टिव सवालों की बहुलता से उत्तीर्ण संख्या बढ़ी है।

Source - Jagran
19-9-2012

 

9 comments:

Unknown said...

sc/st 50% wale sathiyo utho jago hame apna hakk chhinna h 21 sep.ko allahabad challo vo kamin hi honge jo apne gharon m chhupke rahenge abe kutto serdil ki tarah jina sikho . R.P.Singh 09878947213 not..... sathio mo.no.ke age 0 jarur lagana kuchha sathi coment pe mo.no.galat bata rahe h no. galat nahi h.

Rajkumar Sharma said...

Haram ki lelo,fee b km bhro,test me 60% b mt lao,gob chahiye

uptet News by vinamra dwivedi said...

Keep it up sharma ji

Unknown said...

sc/st 50% wale sathiyo ap loge kebal thoda sa sath de do age hc,sc badhana hamara kam h kiyonki apna hukk lena koi gunah nahi h. R.P.Singh. 09878947213

PRABHAT DIXIT (BLOG EDITOR) said...

शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।

Rajkumar Sharma said...

@blog editor ji- aap khud dhekiye,ye RAMPAL SINGH ji kaise bol rhe hai..
=> phle to 60% bhi na laye,ab singham bn rhe hai..
How funny..

uptet News by vinamra dwivedi said...

Abe singhan hosh m rah nahi....

uptet News by vinamra dwivedi said...

Abe singhan hosh m rah kar mugh khol nahi....to jativaad failane ke aarop me tujh par RASUKA lagane ki taiyari kar rahe hai .source S P. Samjhe ki samjhaoo... Sabdo ka prayog tere vyaktitva ka parichayak hai. ADVOCATE -JOURNALIST

Unknown said...

obc(ph) gurank=59.11,Acd=254,Tet=97 science group kya chance hai