BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday, 18 September 2012

अध्यक्ष-सदस्य के इंतजार में चयन प्रक्रिया लटकी

UPTET - टीईटी - TET


अध्यक्ष-सदस्य के इंतजार में चयन प्रक्रिया लटकी


अमरीश शुक्ल, इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक व अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी के प्रति शासन भी गंभीर नहीं दिख रहा है। शायद यही कारण है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड व उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों के कई माह से पद रिक्त होने के बाद इन्हें भरा नहीं जा रहा है। अध्यक्ष व सदस्यों के पद रिक्त होने केकारण चयन प्रक्रिया ठप है। ऐसे में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता, प्रिंसिपल व महाविद्यालयों में प्रवक्ता-प्राचार्य केहजारों रिक्त पद नहीं भरे जा पा रहे हैं
महाविद्यालयों व माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित न हो शासन ने इसी मंशा से नियुक्ति प्रक्रिया से रोक हटाई थी, पर शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। डॉ. उदयराज गौतम का 25 जुलाई 2012 को निधन होने के बाद उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया। इसके बाद यहां अभी तक न तो सदस्यों के रिक्त तीन पद भरे गए हैं और न ही अध्यक्ष के पद पर किसी की नियुक्ति हुई है। कुछ ऐसा ही हाल माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का भी है। पहले डॉ. आरपी वर्मा के अधिकार सीज करने के बाद चयन प्रक्रिया दो माह से ठप रही। इस्तीफा देने के बाद चयन बोर्ड ने उन्हें 30 अगस्त 2012 को रिलीव कर दिया। अध्यक्ष व छह सदस्यों के पद रिक्त होने के कारण यहा चयन प्रक्रिया ठप है।
--------------------
ये परीक्षाएं हैं लंबित
उच्च्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री व पीजी कॉलेजों में विज्ञापन 43 केतहत 32 प्रिंसिपल केपदों पर वर्ष 2008 में आवेदन मागा था। विज्ञापन संख्या 44 केतहत प्रवक्ता केलिए वर्ष 2008 में व प्रवक्ता केविज्ञापन संख्या 45 के लिए वर्ष 2009 में आवेदन पत्र मागे गए थे। विज्ञापन संख्या 44 व 45 में कुल 1100 के लगभग पद हैं। इसके अलावा 600 प्रवक्ताओं का अधियाचन भी मिल चुका है पर कोरम के अभाव में सारी प्रक्रिया रुकी हुई है
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता केलगभग दो हजार पदों के लिए आवेदन मागे थे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2012 थी। चयन बोर्ड को प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक केलिए छह लाख केलगभग आवेदन पत्र मिले थे। इसकेअलावा प्रिंसिपल के भी लगभग एक हजार पदों पर चयन के लिए आवेदन पत्र मागे गए थे, जिस पर 70 हजार से अधिक आवेदन पत्र मिले हैं


Source - Jagran
17-9-2012

4 comments:

uptet News by vinamra dwivedi said...

Hi frnds,

Unknown said...

sc/st 50% wale sathiyo utho jago hame apna hakk chhinna h 21 sep.ko allahabad challo vo kamin hi honge jo apne gharon m chhupke rahenge abe kutto serdil ki tarah jina sikho . R.P.Singh 09878947213 not..... sathio mo.no.ke age 0 jarur lagana kuchha sathi coment pe mo.no.galat bata rahe h no. galat nahi h.

bhanu said...

Koi mujhe ye bataye ki...Cabinet ki meating me to ye decide hua hai ki ACD. bharti hogi ye Gunank ka system kab aa gaya ..dubara cabinet ki meating kab ho gayi aur isme ye decide hua ki bharti Gunank se hogi..

Bhanu-9026970384

Unknown said...

koi bhi kutta mere koment ka galat jabab deta h to vah geedad h kiyoki vah chhup ke bar karta h R.P.Singh jo kam karta h vah khule am karta h or sabke samne karta h. R.P.Singh singhum .