BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Monday 20 February 2012

भर्ती प्रक्रिया बदली तो जाएंगे अदालत

फैजाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त किए जाने अथवा भर्ती प्रक्रिया में बदलाव पर अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की मांग की है। रविवार को गुलाबबाड़ी पार्क में आयोजित बैठक में अभ्यर्थियों ने कहा कि यूपी बोर्ड के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की कारस्तानी के चलते उत्तीर्ण छात्रों की मेहनत पर पानी पड़ने के आसार दिखने लगे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रक्रिया की जांच कराके भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा फल में धांधली की गई है। उनको प्रक्रिया से बाहर किया जाए। विशिष्ट बीटीसी भर्ती प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर जारी रखने की मांग रखते हुए लोगों ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी का विज्ञापन रद किया जाता है और भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया जाता है तो अभ्यर्थी अदालत का सहारा लेंगे। बैठक में अनिल कुमार मौर्य, अमृतांश श्रीवास्तव, रामधीरज मौर्य, आलोक द्विवेदी, सूर्यभान पांडेय, रविशंकर शुक्ल, प्रीत सिंह, अनिल कुमार वर्मा, रितु सिंह, रघुराज त्रिपाठी, विकास श्रीवास्तव, अनिल तिवारी, अदिवेश, अशोक कुमार यादव, रविंद्र आदि मौजूद रहे।
20-2-2012
 http://www.amarujala.com/city/Faizabad/Faizabad/Faizabad-28627-126.html

No comments: