UPTET : कई के सपने हो गए चकनाचूर मधुबन ( मऊ) : आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद टीइटी के संबंध में सरकार का निर्णय आ ही गया। नए शासनादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती अब टीइटी परीक्षा में प्राप्त अंकों नहीं बल्कि हाईस्कूल, इंटर, बीए एवं बीएड में प्राप्त अंकों के योग से बनने वाली मेरिट सूची के आधार पर होगी । हां इसके लिये टीईटी परीक्षा में सफल होना अनिवार्य होगा। इस नये आदेश से एक तरफ जहां कइयों की बांछे खिल उठीं तो कइयों के चेहरे पूरी तरह मुरझा गये। कारण भी साफ है। वे अभ्यर्थी जिनके उपरोक्त परीक्षाओं में तो अच्छे अंक थे लेकिन टीइटी परीक्षा में 100 से नीचे अंक मिलने के कारण अपनी दावेदारी को लेकर पूरी तरह मायूस हो चुके थे, अचानक नये आदेश ने उनके पंख में उड़ान भर दी। दुबारी के जितेन्द्र कुमार, दरगाह के सतीश गुप्ता, संतोष शर्मा, आलोक वर्मा आदि जैसे कई अभ्यर्थी टीइटी परीक्षा में संतोषजनक अंक न पाकर भी अपनी नियुक्ति को लेकर आश्वस्त हैं। क्योंकि अन्य परीक्षाओं में इनके अच्छे अंक है वहीं परिसर के राजेश यादव टीइटी में 123 अंक पाकर भी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उपरोक्त परीक्षाओं में इन्हें जो अंक मिले हैं उसमें यह शायद ही अपने आप को मुकाबला में पाएं। यही हाल अजय शर्मा, लियाकत अली, श्रीराम, मनोज यादव जैसे लोगों की भी है जो टीइटी में अच्छे नंबरों से सफल होने के बावजूद अपने आप को दावेदारी से बाहर मानकर चल रहे हैं। अब तो आवेदन की प्रक्रिया शुरु भी हो चुकी है। बेचारे कर भी क्या सकते हैं
डायट प्राचार्य और बीएसए करेंगे डिजिटल सिग्नेचर शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के चलते किया फैसला •अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ। शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाले ऑनलाइन आवेदन के चलते डायट प्राचार्य और बीएसए के डिजिटल सिग्नेचर तैयार कराए जाएंगे। डिजिटल सिग्नेचर से ही बीएसए जिलेवार आने वाले आवेदनों को सत्यापित करेंगे। इस संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की ओर से निर्देश दे दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर सिग्नेचर तैयार करा लिया जाएं। उधर, मोअल्लिम डिग्रीधारकों को शिक्षक पद पर अभी रखने की सहमति नहीं बन पाई है। राज्य सरकार टीईटी पास किए बिना ही इन्हें उर्दू शिक्षक के पद पर रखना चाहती है। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलेवार पदों की मंजूरी मिल गई है। बड़े जिलों में कम और छोटे जिलों में पदों की संख्या अधिक है। शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन जिलेवार लिए जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों की अलग-अलग वेबसाइट तैयार कराई जा रही है। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। इसके लिए डायट प्राचार्य और बीएसए के डिजिटल सिग्नेचर तैयार कराए जाएंगे। इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। शासन स्तर से अक्तूबर के पहले हफ्ते में विज्ञापन निकालने को कहा गया है, लेकिन एनआईसी से सॉफ्टवेयर तैयार कराने में कुछ समय और लग सकता है।
DEAR VISHAL AND ANSU , KOI NATIONALIZE PAPER (HINDUSTAN not AMAR UJALA) jhut nahi bolta aur yah bharti gunak par lt ki tarah banegi.. Diet principle....mai kisi ka support nahi kar raha hu, lekin yah sach h
DEAR UNKNOWN: DONT BE SO SURE ABOUT THE VACANCY RECRUITMENT PROCEDURE BECAUSE THEY( NEWS PAPERS)) ARE NO MORE RELIABLE SOURCE OF INFORMATION. SO PLZ WAIT AND WATCH THE SCHENE.
Amar Ujala news paper ki khabre jhoothi hoti hai..... Aap aisa nahi kah sakte. Kyuki jo news amar ujala deta hai vaisa hua hai. Koi galat news publish nahi kar sakta. Aap aisa kah sakte hai ki amar ujala sabse tej hai aur sabse pahle khabar deta hai.
spl appl no 825 no mirzapur se hai jo ke CM SHRI GANDHI VIDYALAY INTERMEDIATE COLLEGE & ANR. ne up state gov ke againest fill ki gyi hai date 1/5/2012
jbki log mujhe akal ke seekh ko kah rahe hai jinke pass net ho allahabad hgh court ke case status me jakar civil ki appeal regular me jakar check kar skte hai.
bharti chaahne wale bhaiyo khusiya manao writ kharij ho chuki hai court ne kaha ki jo bhi aapko kahna 27 sep ko single bench me kahe aur apeal kharij ho gayi
23 comments:
UPTET : कई के सपने हो गए चकनाचूर मधुबन ( मऊ) : आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद टीइटी के संबंध में सरकार का निर्णय आ ही गया। नए शासनादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती अब टीइटी परीक्षा में प्राप्त अंकों नहीं बल्कि हाईस्कूल, इंटर, बीए एवं बीएड में प्राप्त अंकों के योग से बनने वाली मेरिट सूची के आधार पर होगी । हां इसके लिये टीईटी परीक्षा में सफल होना अनिवार्य होगा। इस नये आदेश से एक तरफ जहां कइयों की बांछे खिल उठीं तो कइयों के चेहरे पूरी तरह मुरझा गये। कारण भी साफ है। वे अभ्यर्थी जिनके उपरोक्त परीक्षाओं में तो अच्छे अंक थे लेकिन टीइटी परीक्षा में 100 से नीचे अंक मिलने के कारण अपनी दावेदारी को लेकर पूरी तरह मायूस हो चुके थे, अचानक नये आदेश ने उनके पंख में उड़ान भर दी। दुबारी के जितेन्द्र कुमार, दरगाह के सतीश गुप्ता, संतोष शर्मा, आलोक वर्मा आदि जैसे कई अभ्यर्थी टीइटी परीक्षा में संतोषजनक अंक न पाकर भी अपनी नियुक्ति को लेकर आश्वस्त हैं। क्योंकि अन्य परीक्षाओं में इनके अच्छे अंक है वहीं परिसर के राजेश यादव टीइटी में 123 अंक पाकर भी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उपरोक्त परीक्षाओं में इन्हें जो अंक मिले हैं उसमें यह शायद ही अपने आप को मुकाबला में पाएं। यही हाल अजय शर्मा, लियाकत अली, श्रीराम, मनोज यादव जैसे लोगों की भी है जो टीइटी में अच्छे नंबरों से सफल होने के बावजूद अपने आप को दावेदारी से बाहर मानकर चल रहे हैं। अब तो आवेदन की प्रक्रिया शुरु भी हो चुकी है। बेचारे कर भी क्या सकते हैं
vishal please tell gunank se nahi hoga na
vishal please tell gunank se nahi hoga na
As per this news , Merit is based on flat system that is adding marks of - HS+Inter +Grad.+B.Ed
डायट प्राचार्य और बीएसए करेंगे डिजिटल सिग्नेचर
शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के चलते किया फैसला
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाले ऑनलाइन आवेदन के चलते डायट प्राचार्य और बीएसए के डिजिटल सिग्नेचर तैयार कराए जाएंगे। डिजिटल सिग्नेचर से ही बीएसए जिलेवार आने वाले आवेदनों को सत्यापित करेंगे। इस संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की ओर से निर्देश दे दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर सिग्नेचर तैयार करा लिया जाएं। उधर, मोअल्लिम डिग्रीधारकों को शिक्षक पद पर अभी रखने की सहमति नहीं बन पाई है। राज्य सरकार टीईटी पास किए बिना ही इन्हें उर्दू शिक्षक के पद पर रखना चाहती है।
प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलेवार पदों की मंजूरी मिल गई है। बड़े जिलों में कम और छोटे जिलों में पदों की संख्या अधिक है। शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन जिलेवार लिए जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों की अलग-अलग वेबसाइट तैयार कराई जा रही है। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। इसके लिए डायट प्राचार्य और बीएसए के डिजिटल सिग्नेचर तैयार कराए जाएंगे। इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। शासन स्तर से अक्तूबर के पहले हफ्ते में विज्ञापन निकालने को कहा गया है, लेकिन एनआईसी से सॉफ्टवेयर तैयार कराने में कुछ समय और लग सकता है।
DEAR VISHAL AND ANSU , KOI NATIONALIZE PAPER (HINDUSTAN not AMAR UJALA) jhut nahi bolta aur yah bharti gunak par lt ki tarah banegi.. Diet principle....mai kisi ka support nahi kar raha hu, lekin yah sach h
DEAR UNKNOWN: DONT BE SO SURE ABOUT THE VACANCY
RECRUITMENT PROCEDURE BECAUSE THEY( NEWS PAPERS)) ARE NO MORE RELIABLE SOURCE OF INFORMATION. SO PLZ WAIT AND
WATCH THE SCHENE.
Amar Ujala news paper ki khabre jhoothi hoti hai..... Aap aisa nahi kah sakte. Kyuki jo news amar ujala deta hai vaisa hua hai. Koi galat news publish nahi kar sakta. Aap aisa kah sakte hai ki amar ujala sabse tej hai aur sabse pahle khabar deta hai.
merit gunank ki banegi .
spl appl no 825 no mirzapur se hai jo ke CM SHRI GANDHI VIDYALAY INTERMEDIATE COLLEGE & ANR. ne up state gov ke againest fill ki gyi hai date 1/5/2012
jbki log mujhe akal ke seekh ko kah rahe hai jinke pass net ho allahabad hgh court ke case status me jakar civil ki appeal regular me jakar check kar skte hai.
Special apeal ki sunvai court 9 me sr no 13 par hai jiski sunvai suru ho gayi hai.
ary khtm ho gyi hai plz yah clear kro kya hua case no 25 running
bharti chaahne wale bhaiyo khusiya manao writ kharij ho chuki hai court ne kaha ki jo bhi aapko kahna 27 sep ko single bench me kahe aur apeal kharij ho gayi
Abhinay ji kanha hai aap?
ramu ji kya hua aaj court mai case ki detail batao please.
KOI MUJHE YE BTAYE KI AZZ TAK "PRT BHARTI" SE REALETED AMAR UJALA NE KAUN SE KHABAR JHOOTH CHAPI HAI.
KOI MUJHE YE BTAYE KI AZZ TAK "PRT BHARTI" SE REALETED AMAR UJALA NE KAUN SE KHABAR JHOOTH CHAPI HAI?
Accd
Blog par koi hai
Bharti ji vigyapan ka adhar merit accd/gunank kya hoga
27 sep ko sab sahi hoga
every body wait and watch
Gm
Post a Comment