HTET - टीईटी - TET
मुख्य न्यायाधीश कुरियन जोसेफ व न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी की खंडपीठ ने विजय पटियाल की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई के दौरान ये आदेश पारित किए। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उस आग्रह को अस्वीकार कर दिया, जिसके तहत राज्य सरकार ने गत चार जुलाई को पारित स्थगन आदेश से रोक हटाने की गुहार लगाई थी।
हाईकोर्ट ने कहा कि टेट परीक्षा केवल उम्मीदवारों की योग्यता को आंकने का जरिया मात्र है और यह नियुक्ति के लिए जरिया नहीं है। इसके लिए प्रतियोगिता परीक्षा अनिवार्य है। कोर्ट ने राज्य सरकार को याचिका का जवाब दायर करने के लिए अतिरिक्त समय दिया।
टीजीटी के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी
हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से न्यायालय के समक्ष पेश किए गए रिकॉर्ड के दृष्टिगत राज्य सरकार स्थगन आदेश से रोक हटाने के लिए कानूनी तौर पर नाकाम रही है। याचिका में दिए गए तथ्यों के अनुसार शिक्षा विभाग की तरफ से टीजीटी की नियुक्ति के लिए 2009 में बनाए गए पदोन्नति और भर्ती नियमों के तहत उक्त पदों के लिए टीजीटी के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है। इन नियमों में किसी तरह की छूट का प्रावधान नहीं है।
Source - Bhaskar
20-9-2012
There is a difference between up basic teachers recruitment and hp tgt teachers recruitment. Hp teachers recruitment is not filled by niymawali however in up the recruitment is in running condition according to 12th amendment of 1981 Shikshak Niyamawali.
याचिका में दिए गए तथ्यों के अनुसार शिक्षा विभाग की तरफ से टीजीटी की नियुक्ति के लिए 2009 में बनाए गए पदोन्नति और भर्ती नियमों के तहत उक्त पदों के लिए टीजीटी के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है
http://uptetbreakingnews.blogspot.in/2012/02/high-court-decision-favour-to-tet-merit.html
HIMANCHAL TET - टेट की मेरिट पर नौकरी देने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
टीजीटी की नियुक्ति के लिए 2009 में बनाए गए पदोन्नति और भर्ती नियमों के तहत उक्त पदों के लिए टीजीटी के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है
शिमला. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने टीजीटी की नियुक्ति के लिए
भर्ती और पदोन्नति नियमों पर छूट देने वाले उन आदेशों को स्थाई कर दिया है,
जिसके तहत टेट में हासिल मेरिट के आधार पर तैनाती देने का प्रावधान किया
गया है।
मुख्य न्यायाधीश कुरियन जोसेफ व न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी की खंडपीठ ने विजय पटियाल की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई के दौरान ये आदेश पारित किए। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उस आग्रह को अस्वीकार कर दिया, जिसके तहत राज्य सरकार ने गत चार जुलाई को पारित स्थगन आदेश से रोक हटाने की गुहार लगाई थी।
हाईकोर्ट ने कहा कि टेट परीक्षा केवल उम्मीदवारों की योग्यता को आंकने का जरिया मात्र है और यह नियुक्ति के लिए जरिया नहीं है। इसके लिए प्रतियोगिता परीक्षा अनिवार्य है। कोर्ट ने राज्य सरकार को याचिका का जवाब दायर करने के लिए अतिरिक्त समय दिया।
टीजीटी के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी
हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से न्यायालय के समक्ष पेश किए गए रिकॉर्ड के दृष्टिगत राज्य सरकार स्थगन आदेश से रोक हटाने के लिए कानूनी तौर पर नाकाम रही है। याचिका में दिए गए तथ्यों के अनुसार शिक्षा विभाग की तरफ से टीजीटी की नियुक्ति के लिए 2009 में बनाए गए पदोन्नति और भर्ती नियमों के तहत उक्त पदों के लिए टीजीटी के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है। इन नियमों में किसी तरह की छूट का प्रावधान नहीं है।
Source - Bhaskar
20-9-2012
There is a difference between up basic teachers recruitment and hp tgt teachers recruitment. Hp teachers recruitment is not filled by niymawali however in up the recruitment is in running condition according to 12th amendment of 1981 Shikshak Niyamawali.
याचिका में दिए गए तथ्यों के अनुसार शिक्षा विभाग की तरफ से टीजीटी की नियुक्ति के लिए 2009 में बनाए गए पदोन्नति और भर्ती नियमों के तहत उक्त पदों के लिए टीजीटी के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है
http://uptetbreakingnews.blogspot.in/2012/02/high-court-decision-favour-to-tet-merit.html
41 comments:
tet base pr kbhi bhi bhrti nhi ho sakti hai qki hp high court ne bhi tet merit pr bhrti krne pr rok laga di hai or aisa he up mai hoga chahe koi sc jaye ya or khi bhrti ab sirf gunank merit pr he hogi bas ab vigypan aa jaye or bhrti start ho jayejaldi se
OBC Male (art)-:TET-112,ACD-242,GUNANK-58.37, kay chansh hi? sir...........!
unknown ji apka selection sure hai qki jinka gunank 57 se upper hai unka first counceling mai ho jayega,nhi to 2nd counceling mai to sure he hai aisa mera manna hai.
Thanks G C bharti ji for this comment
1.Tet mai kam number toa tet per bharti nahi hogi
2.Gunank mai kam number toa gunank merit sahi nehi hai
3.acd. Flate tet waley nehi chatiey kyoki puraniy passout koa nuksan
TOA BROTHER BHERTI KAISIE HOGI
Thanks G C bharti ji for this comment
mere
tet mai bhi bhai 66 persent hai mujhe koi problum nhi hai k bhrti kis base pr hogi problum hai to sirf ye ki bhrti chahe jaise bhi ho start ho jaldi se.
ok brother
mera gunak 56.12 hai. koi chance hai ? gen science male
G.c bharti ji mera gen art male gunak 63.09 h kya mera hoga k nahi?plz reply
obc(ph) gurank=59.11,Acd=254,Tet=97 science group kya chance hai
obc(ph) gurank=59.11,Acd=254,Tet=97 science group kya chance hai
sanjeev ji jab tak court bharti krega tab tak koi writ accept nahi hogi.gov koi bhi kam court ko dekhkr kregi.
BLOG EDITOR JI AGR AP MARI BAAT SE SHMAT HO TO RESPONSE JARUR DENA.AP KI ATI KRPA HOGI.
56.124 gen science male kya chance hai?
56.124 gen science male kya chance hai?
ASHOK BROTHER U WILL SURE SELECT , BECAUSE YOUR GUNANK & FLAT MERIT IS NEAR TO SELECTION POINT AND ALSO U R IN RESERVE CAT PH .
Where r u g.c bharti dost?
G8 al 2 fnds
Sorry
yar bharti satart ho bus. Sare vivad apne ap samapt ho jayenge. Waise b gunak ne sabko equal kar dia h. Or jo log meri bat se sehmat nai h mera unse matr yahi kehna h k "Loktantra me koi b niyam sabhi ko kabhi b khush nai kar sakta, ek tabka hamesha naraz rehta h." to bhaiyoun jaise ho raha h hone do, ALLAH sab ka bhala karega.
zubair ji u r right
Nitesh bhai, mujhe nai lagta SC se ya double bench se koi Rok wagaira lagegi. Ab samikaran puri tarah se badal gaye h or in badli hue paristhiyoun me paldha govt ka bhari h kyunki court usi k sath h. Baki log jo sc ki bat kar rahe h, matr bewaqufi kar rahe h. Jb date wale din wakeel hi nai pahunch to collect hue paise me hue dhandli ko mehsus kia ja sakta h. Ho sakta h mere vichar kisi kn aahaat kare, lekin sachchai yahi h.
rajveer g sara matter arun tondon g ke dekh rekh mai niptaya ja raha hai rahi writ parne ki bat to sir mai ye batana chahuga ki ab tak g o wa adv notification ko lekar 4writs pad chuki hai wa accept bhi kar li gayi hai bina unn writs ke dispose hue mujhe nahi lagta ki ye process start ho sakta hai dusari bat ye ki shiv prakash kushwaha ke writ par sunwai karte hue court ne bharti ka order diya tha ye bhi clear nahi hai ki ye sriman academic supporter hai ya tet merit ke ya v btc ke .ha sunwai ke dauran govt ke advocate c b yadav ne v btc 2004,2007wa 2008 ki bat jarur ki thi . media bharti ke bare mai bol raha hai lekin bharti ka base kya hoga abhi tak kisi ne clear nahi kiya govt to hum sab ko bewkoof banakar apna ullu sidha kar rahe hai ummid karte hai ki justice tondon g is bharti ko pura karne ka legal rasta nikal lenge.hum sabko ek dusre ke prati sympathy rakhni chahiye ye sab hamare berojgar bhai hai .may god bless all of us to get our target thanks .
Shimla me rhne wali . Ap mujhe galat samjh rhi ho. But me ab apse kabhi baat nhi karunga.
संशो::बेरोजगारों की जांच करेंगे जिलाधिकारी -
- बढ़ती संख्या देख शासनादेश को लागू करने की तैयारी
- आठ महीने में बढ़ गए 50 लाख बेरोजगार
जितेंद्र कुमार उपाध्याय, लखनऊ
आप अपना कोई व्यवसाय कर रहे हैं या निजी प्रतिष्ठान में नौकरी करते हैं। इसके बावजूद आपने बेरोजगारी भत्ते का आवेदन कर दिया है, तो आपके लिए बुरी खबर है। सरकार ऐसेबेरोजगारों पर जांच का चाबुक चलाने जा रही है। जांच के बाद यदि आय सीमा 36 हजार से अधिकपाई गई तो उन्हें भत्ते की अगली किस्त नहीं दी जाएगी और यदि वह भत्ता ले चुके हैं तो रकमवापस भी ली जा सकती है। जांच की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी गई है।
बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 के तहत बढ़ती बेरोजगारों की कतार कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में प्रतिदिन 14 से 18 हजार बेरोजगार भत्ते के लिए आवेदन कर रहे हैं। इसकी वजह से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी परेशान हैं। बेरोजगारों के पंजीकरण पर गौर करें तो दिसंबर में प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या करीब 20 लाख थी। जनवरी से 20 सितंबर तक यह संख्या बढ़कर करीब 70 लाख हो गई है। वहीं दूसरी ओर वर्ष 2012-13 के लिए नौ लाख बेरोजगारों को भत्ता देने के मुख्यमंत्री की घोषणा के सापेक्ष अब तक 6.81लाख बेरोजगार आवेदन कर चुके हैं।
सूत्रों की माने जो आवेदकों की लंबी लाइन कोरोकने की तैयारी शुरू हो गई है। बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 के शासनादेश के सापेक्ष सभी जिलाधिकारियों को भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की जांच की जिम्मेदारी दे दी गई है। जिलाधिकारी ऐसे बेरोजगारों की जांच करेंगे जो जिनके बारे में बेरोजगार न होने बात सामने आएगी। यदि वे बेरोजगार नहीं हैं तो उसने 36000 वार्षिक आय का प्रमाण पत्र कैसे बनवा लिया? क्या उसकी जांच की गई? जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। तहसील में आय प्रमाण पत्र बनाने के दौरान लगने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही आय प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसके बावजूद यदि बेरोजगारों का आय प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही की जा रही है तो अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। अधिकारी जहां कुछ कहने से बच रहे हैं वहीं इस बारे में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन शैलेश कृष्ण से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
source-Jagran
Good mong friends, wake up sids.....
Good mong friends, wake up sids..... K.P.SINGH
lag gayi bhatte ki wat .good news .bhatta nahi kam mango kam karoge to desh vikas free ke paise se kewal pait bharega .
pta nhi bus hakikat kya hai
Hi,Dear friends good morning
> UPTET शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर कल लग
सकती है मुहर
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में
टीईटी पास बीएड
डिग्रीधारकों को रखने की प्रक्रिया पर शनिवार को मुहर लग
सकती है। प्रमुख सचिव बेसिक
शिक्षा सुनील कुमार ने विभाग के
अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें
जिलेवार
शिक्षकों की रिक्तियों का ब्यौरा रखने के साथ अन्य प्रक्रियाओं पर
भी चर्चा की जाएगी। वहीं राज्य
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण
परिषद (एससीईआरटी) निदेशालय में
भी इसी दिन जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक
स्कूलों में 72 हजार 825
शिक्षकों को रखा जाना है। इन
शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी राष्ट्रीय
अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने दे दी है। प्रमुख सचिव बेसिक
शिक्षा ने निदेशक बासुदेव यादव से
शिक्षकों की जिलेवार
रिक्तियां मांगी हैं। इसके बाद
ही शिक्षकों की भर्ती के लिए
विज्ञापन निकाला जाना है। बताया जाता है कि बेसिक
शिक्षा परिषद ने जिलेवार
रिक्तियों का ब्यौरा तैयार कर
लिया है। इसे शनिवार को प्रमुख
सचिव की अध्यक्षता में होने
वाली बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद भर्ती का जिलेवार विज्ञापन
निकाला जाएगा। राज्य सरकार इस
बार शिक्षकों की भर्ती के लिए
ऑनलाइन आवेदन लेना चाहती है,
ताकि कंप्यूटरीकृत रिकॉर्ड तैयार
करने में अधिक समय न लगे और शीघ्र ही मेरिट निकाल कर भर्ती के लिए
काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
Very good
प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रदेश सरकार
को हाईकोर्ट द्वारा 15 दिन के अंदर विज्ञापन निकालने
का आदेश दिया था। दस दिन बीत जाने के बाद ऐसा कोई
विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। टीईटी अभ्यर्थी व उनके
परिजन विज्ञापन का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
भर्ती का आधार क्या होगा, इस मामले में अभ्यर्थी दोराहे पर खड़े हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि सरकार एकेडमिक
मेरिट के आधार को गत माह स्वीकृति दे चुकी है।
विज्ञापन में भी कमोबेश यही आधार रखा जाएगा।
friends niymawali mai pariwartan kyo jaruri tha iska reason ye hai ki bina niymawali ke pariwartan ke vbtc ke candidates ki bharti sambhav nahi thi jo ki 6months ka training pehle hi le chuke hai .rule ke anusar tet marks ko ghatte hue kram mai rakhna tha jo vbtc ke liye possible nahi tha kyoki unki training already puri ho chuki hai ab vbtc trained candidates ka adv ane ke bad anya bharti ke liye court ek legal process decided karega .all is well .
friends niymawali mai pariwartan kyo jaruri tha iska reason ye hai ki bina niymawali ke pariwartan ke vbtc ke candidates ki bharti sambhav nahi thi jo ki 6months ka training pehle hi le chuke hai .rule ke anusar tet marks ko ghatte hue kram mai rakhna tha jo vbtc ke liye possible nahi tha kyoki unki training already puri ho chuki hai ab vbtc trained candidates ka adv ane ke bad anya bharti ke liye court ek legal process decided karega .all is well .isi liye court ne govt se avashyak sansodhan karne ko kaha tha .
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर कल लग सकती है मुहर
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को रखने की प्रक्रिया पर शनिवार को मुहर लग सकती है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें जिलेवार शिक्षकों की रिक्तियों का ब्यौरा रखने के साथ अन्य प्रक्रियाओं पर भी चर्चा कीजाएगी। वहीं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशालयमें भी इसी दिन जिला शिक्षाएवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों की बैठकबुलाई गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 शिक्षकों को रखा जाना है। इन शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने दे दी है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने निदेशक बासुदेव यादव से शिक्षकों की जिलेवार रिक्तियां मांगी हैं। इसके बाद ही शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाना है। बताया जाता है कि बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार रिक्तियों का ब्यौरा तैयार कर लिया है। इसे शनिवार को प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में होने वालीबैठक में रखा जाएगा। इसके बाद भर्ती का जिलेवार विज्ञापन निकाला जाएगा। राज्य सरकार इस बार शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना चाहती है, ताकि कंप्यूटरीकृत रिकॉर्ड तैयार करने में अधिक समय न लगे और शीघ्र ही मेरिट निकाल कर भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
Sanjeev tum kyu subah subah sab ka dimag khrab krne chle aate ho aur apni -ive thinking se sab ko nirash krte ho.
Good morning wait and watch every things gone be all right
Hi frds
Yaar acd 238 gen art per kya chance h? Plz reply me.
lo me aa gaya
THANK'S Mr. RS TIWARI
Post a Comment