BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday, 25 September 2012

SHIKSHAMITRA - शिक्षामित्रों में आक्रोश, सूची में खामियां

UPTET - टीईटी - TET


SHIKSHAMITRA - शिक्षामित्रों में आक्रोश, सूची में खामियां
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जिले के स्नातक शिक्षामित्रों को बीटीसी प्रशिक्षण में एक नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षामित्रों ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षण के लिए बीआरसी पर 70-70 के बैच चलाने के बजाय सौ, 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर दूसरी बीआरसी पर भेज दिया गया है। कुल 21 केंद्रों पर 1470 स्नातक शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। डायट कार्यालय की ओर से शिक्षामित्रों से प्रत्यावेदन भी मांगे गए हैं। शनिवार को जारी की गई दूसरे चरण के प्रथम चक्र की प्रशिक्षण सूची को देखने के लिए जुटे शिक्षामित्रों ने सूची में तमाम खामियां गिनाईं। शिक्षामित्रों ने कहा कि डायट द्वारा तैयार की गई प्रशिक्षणार्थियों की सूची शासनादेश के मुताबिक नहीं है। शासनादेश में स्पष्ट है कि एक बीआरसी में 70 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थी होने पर दूसरा बैच चलाया जाए। मौजूदा सूची के अनुसार तो प्रशिक्षण के लिए शिक्षामित्रों को रोजाना दो सौ किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। महिलाओं को भी 70 किलोमीटर दूर भेज दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। रोज लगानी होगी दौड़ अजय कुमार यादव कौडि़हार में शिक्षामित्र हैं उन्हें वहां से सौ किलोमीटर दूर धनुपुर बीआरसी पर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। यहीं के शिवपूजन सिंह को 80 किलोमीटर दूर कौंधियारा बीआरसी पर भेजा गया है। कहंकशा अंसारी, प्रीती शुक्ला, किरन पांडेय को कौडि़हार से 80 किलोमीटर दूर फूलपुर बीआरसी भेजा गया है। इसी तरह सैकड़ों शिक्षामित्रों को 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर भेजा गया है। इनको प्रशिक्षण के लिए रोजाना सौ किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करनी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने सूची पर अनियमितता के खिलाफ डायट प्राचार्य को मांग पत्र सौंपने की घोषणा की है।
 Source - Jagran
25-9-2012

3 comments:

sunil kumar tiwari sunlkmrr@gmail.com said...

SABHI TETIONS SARKAR SE MANG KAREN KI GUNANK METHOD ME B.ED TOTAL MARKS*5/10 AND TET FULL% BHI JODE JAYEN ISASE YE METHOD TARKPOORN HO JAYEGA AUR TET KA IMPORTANCE BHI KAM NAHIN HOGA YANI KI

HS%/10
+
INT%*2/10
+
GRADU%*4/10
+
B.ED.*5/10
+
TET%

IT'S BEST FORMULA FOR ALL TETIONS

Unknown said...

Theek hai i will suport.

Unknown said...

Agar aap apne liya best sochte hain is procrss ko to sabke liya best hoga.aur yaisa huwa to fight bhi best hogi in that case you should
Ready for any condiation.