BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Thursday, 13 September 2012

UPTET - रिक्त ढाई लाख पदों पर हो शिक्षकों की भर्ती

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - रिक्त ढाई लाख पदों पर हो शिक्षकों की भर्ती

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव
जागरण संवाददाता, बबराला : विद्यालयों में शिक्षकों का अभावहै। ऐसे साक्षरता का लक्ष्य कैसे पूरा हो सकता है। बीएड डिग्रीधारियों ने मुख्यमंत्री से शिक्षकों के रिक्त ढाई लाख पदों पर भर्ती की मांग की है।
बैठक में बीएड डिग्रीधारियों ने कहा कि साक्षरता दिवस बीत गया है लेकिन राज्य में निरक्षरों की संख्या पांच करोड से अधिक है। ऐसेमें साक्षरता दर को ऊपर उठाने के वास्तविक प्रयास सरकार को करने होंगे। विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव है। एक दो शिक्षक ही पूरा कार्य व अध्यापन करा रहे हैं। प्राथमिक स्तर पर राज्य में ढाई लाख शिक्षकों के अभाव का अनुमान है जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी एक लाख शिक्षकों का अभाव है।
राज्य सरकार छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र बीएडडिग्रीधारियों को शिक्षक नियुक्त करे जिससे उच्च गुणवत्ताके साथ अध्यापन कार्य हो सके। रिक्त पड़े पदों के अनुसार सरकार भर्ती प्रक्रिया आरंभ करे। बैठक में संजय शर्मा, अनुरुद्ध कुमार, शैलेंद्र, राजेश कुमार, मुकेश, निशांत बंसल, रोहिताश, किशन पाल आदि उपस्थित थे।


Source - Jagran
12-9-2012

1 comment:

Unknown said...

50%sc/st wale sathiyo 50% pass wale metar m serkar khul ke nahi news de rahi h kahi hum serkar ke gumrah m na rah jaye.or h.c.ke phesale ko hum age na badha paye R.P.Singh - 09878947213