BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Saturday, 28 July 2012

UPTET NEWS- टीईटी मेरिट के आधार पर हो नियुक्ति : वर्मा

टीईटी मेरिट के आधार पर हो नियुक्ति : वर्मा


अंबेडकरनगर : टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति टीईटी मेरिट के आधार पर होनी चाहिए। प्रदेश सरकार इसके इतर नियुक्ति की नीति बना रही है जो न्यायोचित नहीं है। इसका हर मोर्च पर विरोध किया जाएगा। वर्मा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के समीप मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाईस्कूल, इंटर व स्नातक में 50 प्रतिशत अंक वाले छात्र आईएएस, पीसीएस हो सकते हैं तो प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षा के आधार पर सहायक शिक्षकों की नियुक्ति क्यों नहीं हो सकती। कोषाध्यक्ष देंवेंद्र ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते ही टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। इसके विरोध के लिए टीईटी छात्र एकजुट हैं। इस दौरान बताया गया कि मांगों के समर्थन में 29 जुलाई को लखनऊ में विधानसभा के समक्ष शांतिपूर्ण क्रमिक अनशन किया जाएगा। इसमें जिले से बड़ी संख्या में टीईटी अभ्यर्थी शामिल होंगे। बैठक में संतोष प्रजापति, राम बदन यादव, शिवेंद्र विक्रम सिंह, जगरुपन मौर्य, अनोखेराम वर्मा, जितेंद्र मौर्य, शिवकुमार पाठक, रिजवान अहमद, डॉ. नितिन त्रिपाठी व जगदंबा शर्मा समेत अन्य टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद थे।

Source- Jagran
27-7-2012

1 comment:

sunil kumar tiwari sunlkmrr@gmail.com said...

YE SARKAR BAHUMAT KE NASHE ME CHOOR HAI ISNE VACANCY ME APNA LABEL LAGANE K LIYE HI ACD MERIT BANWAI HAI DHANDHLI KO BAHANA BANAYA GAYA HAI.

S.P. GOVT. SIKSHHA MAFIYA HAI AUR NAKAL K LIYE BADNAM HAI.