BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday 24 July 2012

UPTET- टीईटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन


टीईटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन


टीईटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
बिजनौर: प्राइमरी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर कराए जाने की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया गया।
टीईटी एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार सुबह एजाज अली पार्क में हुई। जिलाध्यक्ष धर्मेद्र सिंह ने कहा कि टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भर्ती के हकदार है, लेकिन सरकार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में टाल मटोल कर रही है। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरीट के आधार पर की जानी चाहिए। कहा कि कुछ बेईमान अभ्यर्थियों की सजा बेगुनाहों को नहीं दी जानी चाहिए। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शीघ्र भर्ती नहीं की गई तो वह न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लडे़ंगे। बैठक के बाद एसोसिएशन के सदस्य जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामगोपाल को सौंपा। प्रयाग, रघुवेंद्र, सुनील चौहान, परमेंद्र चौधरी, सचिन विश्नोई, मोहित खण्डेलवाल, खुर्शीद, नदीम दीपक चौधरी, शकील, रचना, सुनीता, रमा एवं वरद चौधरी आदि शामिल रहे।

Source- Jagran
24-7-2012


No comments: