
टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन
हजारीबाग : जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने आए
शिक्षामंत्री सह समिति अध्यक्ष बैधनाथ राम को टीईटी पास अभ्यर्थियों ने
ज्ञापन सौंप कर सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जिला
परिषद सभागार के बाहर शिक्षा मंत्री से मिलकर आपबीती सुनाई और ज्ञापन
सौंपने को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थी बैठक स्थल के समीप जमे थे। हीरालाल राम
के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में
छात्रों ने कहा है कि एक ओर सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिए कई उपाय कर
रही है। वही दूसरी ओर सरकार हम सबको मारने पर लगी है। राज्य में 8042
छात्रों ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की है। मंत्रियों की अहम
की लड़ाई में हम सब छात्र बेकार पिस रहे हैं। सरकार नियम का हवाला देते हुए
हमें बेवकूफ बना रही है। अगर सरकार इसमें सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती
है तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कार्यक्रम में सतीश कुमार, राजेश
कुमार दास, शिव शंकर कुमार, आशीष कुमार भारती आदि दर्जनों छात्र शामिल थे।
Source- Jagran
10-7-2012
1 comment:
नियम तो सरकार ही बनाते हैँ अगर गलत नियम बने भी तो उसे सरकार ही सही करती है । सही नियम बनाकर झारखण्ड सरकार 8042 मेधावी शिक्षकोँ के भविष्य एवं राज्य की उन्नति कि दिशा मेँ अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए ।
Post a Comment