टीईटी मोर्चा लखनऊ में 12 से छेड़ेगा आंदोलन | |
फतेहपुर। टीईटी उत्तीर्ण एकता मोर्चा की रविवार को नहर कालोनी में हुई
बैठक में शैक्षिक योग्यता के आधार शिक्षकों की चयन व्यवस्था पर नाराजगी
जताई गई। बैठक में सरकार के फैसले को न्यायालय की अवमानना करार दिया गया।
मोर्चा ने टीईटी की मैरिट के आधार पर शिक्षकों का चयन न कराए जाने पर 12
जुलाई से लखनऊ में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष राजेद्र चौधरी ने कहा सरकार ने शैक्षिक योग्यता के आधार पर शिक्षकों के चयन की बात कही है, जो सरासर गलत है। इस मामले को कोर्ट पहले ही रद्द कर चुका है। कोर्ट ने साफ कहा था कि एनसीटीई का उल्लंघन शिक्षक चयन में कतई नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का चयन टीईटी की मैरिट के आधार पर ही किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया राज्य सरकार शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर कतई गंभीर नहीं है। ऐसी हालत में टीईटी अभ्यर्थी बार-बार आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। अगर 11 जुलाई तक सरकार टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो 12 जुलाई से लखनऊ में एक बार फिर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अनिल, कपिल मनीष, फूल सिंह, योगेंद्र, राजकुमार, राजेश सैनी, संतोषपाल, अरुण कुमार, संदीप आदि मौजूद रहे।
Source- Jagran
9-7-2012
|
UPTET, CTET, RTET, ATET, BITET, GTET, INTERVIEW, RESULTS, RECRUIMENT, GOVT. JOBS, सरकारी नौकरी / नियुक्ति परिणाम / टीईटी LATEST NEWS BREAKING NEWS UPDATE
BREAKING NEWS
Tuesday 10 July 2012
UPTET- टीईटी मोर्चा लखनऊ में 12 से छेड़ेगा आंदोलन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment