टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती की मांग
सहारनपुर : प्राइमरी स्कूलों में भर्ती का आधार टीईटी मेरिट हो या एकेडमिक, इस पर जंग छिड़ती नजर आ रही है। टीईटी मेरिट के समर्थकों का तर्क है कि जब आइएएस-पीसीएस में एकेडमिक मेरिट नहीं रखी जाती तो फिर टीचर्स भर्ती में क्यों? मामले में सरकार पर दबाव बनाने के लिए हजारों अभ्यर्थी लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं।
टीईटी (उत्तीर्ण) संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार का तर्क है कि टीईटी में उन्हीं छात्रों के अधिक अंक हैं, जिनकी यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम की अधिक समझ है। इन्होंने हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व बीएड की परीक्षा मेहनत के बल पर पास की है और कई वर्षो से प्राइवेट स्कूलों में टीचर्स के रूप में पढ़ा रहे हैं। मोर्चा के मुजफ्फरनगर उपाध्यक्ष फारुख हसन का कहना है कि आइएएस व पीसीएस में भी एकेडमिक मेरिट नहीं देखी जाती, बल्कि प्रवेश परीक्षा ली जाती है। सीपीएमटी-आइआइटी सहित बैंक व रेलवे आदि में भी परीक्षा ली जाती है ऐसे में टीईटी में एकेडमिक मेरिट का आधार औचित्यहीन है।
Source- Jagran
13-7-2012
No comments:
Post a Comment