अखिलेश ने पलटा मायावती का फैसला, 8 जिलों के नाम बदले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव ने प्रदेश की पूर्व मायावती सरकार के एक और फैसले को पलटते हुए
आज 8 जिलों के नाम बदल दिए। जिन 8 जिलों के नाम मायावती सरकार के दौरान
बदले गए थे उनका पुराना नाम ही वापस किया गया है लेकिन छत्रपति साहू जी नगर
का नाम गौरीगंज होगा। यह राहुल का संसदीय क्षेत्र अमेठी है। लखनऊ में आज
कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।
सरकार
ने पंचशील नगर का नाम बदलकर हापुड़, ज्योतिबा फूले नगर का नाम अमरोहा,
महामाया नगर का नाम हाथरस, कांशीराम नगर का नाम कासगंज, रमाबाई नगर का नाम
कानपुर देहात, प्रबुद्ध नगर का नाम शामली और भीमनगर का नाम बदलकर बहजोई कर
दिया है। इन जिलों में ज्यादातर के नाम पुराने ही रखे गए हैं, जिन नामों से
इन जिलों को पहले भी जाना जाता था।
कैबिनेट
की बैठक में फैसला लिया गया कि छत्रपति साहू जी महाराज चिकित्सा
विश्वविद्यालय का नाम वापस से पुराना ही होगा। इसे केजीएमयू कहा जाएगा।
वहीं बैठक में फैसला लिया गया कि टीईटी परीक्षा कैंसिल नहीं होगी। इस टीईटी
को सिर्फ अर्हता टेस्ट माना जाएगा।
Source-
23-7-2012
No comments:
Post a Comment