BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Wednesday, 11 July 2012

अधर में लटका टीईटी अभ्यर्थियों का भविष्य

अधर में लटका टीईटी अभ्यर्थियों का भविष्य

मधुबन (मऊ) : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के नये सत्र 2012-13 की शुरूआत भी हो गई, लेकिन बोर्ड द्वारा संचालित टीईटी परीक्षा में सफल लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य अब तक अंधेरे में है। अब तक सरकार द्वारा इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिये जाने से परीक्षा में सफल लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
क्षेत्र के परसिया निवासी जितेन्द्र कुमार, हरिकेश यादव, राजेश यादव, दुबारी निवासी मनोज कुमार यादव, संतोष शर्मा, रमेश सिंह, मनोज उपाध्याय, दरगाह निवासी सतीश गुप्त, लियाकत अली, श्रीराम जैसे सैकड़ों ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो परीक्षा में अच्छे अंकों से सफल होने के बाद भी अब तक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इन लोगों की शिकायत है कि सरकार जो भी निर्णय ले वह जल्द ले ताकि हम सब भी अपने भविष्य के प्रति कोई ठोस पहल कर सकें। अब तक उनकी हालत सांप के मुंह में छछून्दर की बनी हुई है। जिसे न उगला जा रहा है न निगला। सरकार के प्रति काफी नाराजगी है। इनका मानना था कि नई सरकार के बनते ही सब कुछ ठीक ठाक हो जायेगा और सरकार लाखों सफल अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये कोई निर्णय लेगी लेकिन सरकार के गठन को तीन माह से ऊपर का समय बीत चुका, अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ।

Source- Jagran
10-7-2012

 

No comments: