BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Wednesday, 29 August 2012

एलटी ग्रेड के 1425 शिक्षक होंगे भर्ती

UPTET / टीईटी / TET

एलटी ग्रेड के 1425 शिक्षक होंगे भर्ती
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : वर्षों बाद सूबे के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड के पुरुष संवर्ग के शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ है। एलटी ग्रेड के 1425 शिक्षकों की भर्ती के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश में एलटी ग्रेड के महिला संवर्ग के तहत शिक्षिकाओं की भर्ती तो जारी है लेकिन पुरुष संवर्ग के शिक्षकों की भर्ती पिछले कई वर्षों से नहीं हो पायी है। उत्तराखंड के लिए एलटी ग्रेड के शिक्षकों के पद आवंटन के विवाद के कारण पुरुष संवर्ग के शिक्षकों की भर्ती लटकी हुई थी। इस संबंध में जो 296 प्रत्यावेदन अब तक निस्तारित नहीं हुए हैं, उन्हें छोड़कर शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री से मंजूरी ले ली है। मुख्यमंत्री से स्वीकृति मिलने के बाद विभाग ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड के पुरुष संवर्ग के 1425 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है।
Source- Jagran
29-8-2012

4 comments:

Gaurav Sharma said...

where is the advertisment of this vacency

RAJVEER SINGH CHAUHAN:J.P.NAGAR AMROHA said...

KUCH TO RAHAT MILI H

RAJVEER SINGH CHAUHAN:J.P.NAGAR AMROHA said...

two option
1.high court
2.ncte

inke bad hi bharti ho paygi.

RAJVEER SINGH CHAUHAN:J.P.NAGAR AMROHA said...

YE 100%True ki vigyapan raad hoga.