BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Monday, 3 September 2012

3 गुना हुई शिक्षक सम्मान राशि



3 गुना हुई शिक्षक सम्मान राशि
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार योजना की राशि बढ़ाकर तीन गुना कर दी गई है। अब सरस्वती सम्मान पाने वाले शिक्षकों को एक लाख की बजाय तीन लाख व शिक्षकश्री सम्मान पाने वाले शिक्षकों को 50 हजार की बजाय डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने राशि तीन गुना करने पर मुहर लगा दी है। सम्मान समारोह लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्र्वविद्यालय में होगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्य अतिथि व इसरो के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान में केंद्रीय योजना आयोग के सदस्य के कस्तूरीरंगन विशिष्ट अतिथि होंगे। लखनऊ विश्र्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव वित्त विभाग रंजन मिश्रा व निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. जयदेव मित्रा की सदस्यता वाली समिति ने सरस्वती सम्मान के लिए तीन शिक्षकों का चयन किया है। दो गुना की जगह सीधे तीन गुना : बसपा की पूर्ववर्ती सरकार ने सरस्वती व शिक्षकश्री पुरस्कार की दी राशि को दोगुना किए जाने की घोषणा की थी। बाद में सरकार बदल गई और यह मामला खटाई में पड़ता दिखा। सपा सरकार में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. जयदेव मित्रा द्वारा शासन को भेजे पहले पत्र में सरस्वती सम्मान के लिए एक लाख व शिक्षकश्री सम्मान के लिए 50 हजार रुपये ही दिए जाने की बात की गई थी। बाद में पुरस्कार की राशि को दोगुना करने पर सहमति बनी, पर मुख्यमंत्री ने पुरस्कार की राशि सीधी तीन गुना करने के आदेश दे दिए।
 
Source- Jagran
3-9-2012

No comments: