BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Thursday, 13 September 2012

INDIAN POST - 7.8 लाख अभ्यर्थियों ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन




INDIAN POST - 7.8 लाख अभ्यर्थियों ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जागरण संवाददाता, लखनऊ : डाक भर्ती फार्मों की भारी मांग के चलते डाक विभाग द्वारा की गई आन लाइन व्यवस्था भी कारगर नहीं है। हालात यह हैं कि एक सप्ताह में 7.8लाख अभ्यर्थियों ने घंटों माथा पच्ची करके फार्म के लिए आनलाइन पंजीयन कराया। लेकिन सर्वर की क्षमता कम होने से एक दिन में 70 हजार फार्म ही डाउनलोड हो पा रहे हैं। गत पांच सितंबर को आन लाइन कराये गए पंजीयन के फार्म 11 सितंबर को प्राप्त (डाउन लोड) हो रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि डाक विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के डाकघरों में फार्मों का वितरण अन्तिम तिथि 25 सितंबर से कई दिन पहले ही बन्द कर दिया। दूसरे सर्वर की क्षमता कम होने सेआन लाइन पर भी भर्ती फार्म नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों ने डाक भर्ती आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। परिमण्डल के निदेशक मुख्यालय (डाक) सचिन किशोर ने बताया कि देश भर में पांच हजार डाक सहायकों की भर्ती के लिए गत तीन अगस्त 2012 से फार्मों की बिक्री उत्तर प्रदेश सहित सभी सर्किलों में शुरू हुई थी। प्रदेश में सात सौ पदों के लिए दो लाख से अधिक फार्म बिक गए। अब फार्म उपलब्ध न होने से इनका वितरण बन्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस समय 70 हजार भर्ती फार्म प्रतिदिन डाउनलोड हो रहे हैं।

Source - Jagran
12-9-2012

No comments: