UPTET - टीईटी - TET
UPTET - कैसे होगी परिषदीय विद्यालयों कीपरीक्षा
स्थानांतरण के फेर में फंसी पढ़ाई
• अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के समायोजन और स्थानांतरण के फेर में बच्चे फंसे हुए हैं। बीएसए और शिक्षकों की लड़ाई में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। जो शिक्षक स्कूल जा भी रहे हैं, उनके बीच भी सिर्फ समायोजन की ही चर्चा है। समायोजन पर रोक लगने से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया भी बाधित हो गई है।
शिक्षकों की समायोजन की लड़ाई जुलाई से ही चल रही है। जिले में 1074 ऐसे विद्यालय जहां शिक्षकों की सबसे ज्यादा जरूरत है। ये सभी विद्यालय एक शिक्षक केभरोसे चल रहे हैं। समायोजन के साथही स्थानांतरण के जरिए इन सभी विद्यालयों में शिक्षकों को जानाहै। इन विद्यालयों में पढ़ाने वाले एकलौते शिक्षकों के साथ ही बच्चों ने आस लगा रखी है कि वहां शिक्षकों का टोटा कम होगा। लेकिन फिलहाल स्थिति के सुधरने की संभावना नजर नहीं आ रही है। वहीं मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद निदेशक वासुदेव यादव ने शिक्षक संघ की मांग पर समायोजन पर रोक लगाने और सचिव आईपी शर्मा को जांचके निर्देश देने के बाद शिक्षकों में असमंजस की स्थिति है। जो समायोजन के बाद दूसरे स्कूल में ज्वाइन कर चुके हैं, उन्हें नए स्कूल में बने रहना है या फिर पुराने में वापस जाना हैं, इसको लेकर वह परेशान है। जिलाधिकारी ने भी बीएसए को समायोजन पर बात करने के लिए बुलाया है।
Source - Amar Ujala
12-9-2012
UPTET - कैसे होगी परिषदीय विद्यालयों कीपरीक्षा
स्थानांतरण के फेर में फंसी पढ़ाई
• अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के समायोजन और स्थानांतरण के फेर में बच्चे फंसे हुए हैं। बीएसए और शिक्षकों की लड़ाई में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। जो शिक्षक स्कूल जा भी रहे हैं, उनके बीच भी सिर्फ समायोजन की ही चर्चा है। समायोजन पर रोक लगने से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया भी बाधित हो गई है।
शिक्षकों की समायोजन की लड़ाई जुलाई से ही चल रही है। जिले में 1074 ऐसे विद्यालय जहां शिक्षकों की सबसे ज्यादा जरूरत है। ये सभी विद्यालय एक शिक्षक केभरोसे चल रहे हैं। समायोजन के साथही स्थानांतरण के जरिए इन सभी विद्यालयों में शिक्षकों को जानाहै। इन विद्यालयों में पढ़ाने वाले एकलौते शिक्षकों के साथ ही बच्चों ने आस लगा रखी है कि वहां शिक्षकों का टोटा कम होगा। लेकिन फिलहाल स्थिति के सुधरने की संभावना नजर नहीं आ रही है। वहीं मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद निदेशक वासुदेव यादव ने शिक्षक संघ की मांग पर समायोजन पर रोक लगाने और सचिव आईपी शर्मा को जांचके निर्देश देने के बाद शिक्षकों में असमंजस की स्थिति है। जो समायोजन के बाद दूसरे स्कूल में ज्वाइन कर चुके हैं, उन्हें नए स्कूल में बने रहना है या फिर पुराने में वापस जाना हैं, इसको लेकर वह परेशान है। जिलाधिकारी ने भी बीएसए को समायोजन पर बात करने के लिए बुलाया है।
Source - Amar Ujala
12-9-2012
No comments:
Post a Comment