UPTET - टीईटी - TET
महराजगंज: घुघली विकास खंड में बगैर मान्यता के चल रहे एक विद्यालय पर जैसे ही बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा पहुंचे वैसे ही शिक्षक व स्कूल के कर्मचारी विद्यालय छोड़ कर भाग चले।
हुआ यूं कि जनपद के विकास खंड घुघली में बगैर मान्यता के चल रहे सत्योदय कांवेंट स्कूल पर बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा जांच के लिए पहुंचे। तो बीएसए को देखते ही वहां के शिक्षक व कर्मचारी घिसक लिए। बीएसए वहां करीब पंद्रह से बीस मिनट तक इंतजार करते रहे लेकिन कार्रवाई के डर से कोई उनके समक्ष नही आया। इसी प्रकार विकास खंड के एक और विद्यालय पर शिकंजा कसते हुए बीएसए ने दोनों विद्यालयों को बंद कराया।
बीएसए ने कहा कि बगैर मान्यता के चलने वाले किसी भी विद्यालय को बख्शा नहीं जाएगी। कोई विद्यालय चलता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और कम से कम एक लाख रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बीएसए ने कहा कि परिषदीय विद्यालय अपने निर्धारित समय सात से बारह तक संचालित हों। शिक्षक समय से विद्यालय में पहुंचे और शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखें। किसी प्रकार की लापरवाही प्रकाश में आयी तो शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Source - Jagran
12-9-2012
UPTET - बीएसए के पहुंचते ही स्कूल छोड़ भागे शिक्षक
महराजगंज: घुघली विकास खंड में बगैर मान्यता के चल रहे एक विद्यालय पर जैसे ही बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा पहुंचे वैसे ही शिक्षक व स्कूल के कर्मचारी विद्यालय छोड़ कर भाग चले।
हुआ यूं कि जनपद के विकास खंड घुघली में बगैर मान्यता के चल रहे सत्योदय कांवेंट स्कूल पर बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा जांच के लिए पहुंचे। तो बीएसए को देखते ही वहां के शिक्षक व कर्मचारी घिसक लिए। बीएसए वहां करीब पंद्रह से बीस मिनट तक इंतजार करते रहे लेकिन कार्रवाई के डर से कोई उनके समक्ष नही आया। इसी प्रकार विकास खंड के एक और विद्यालय पर शिकंजा कसते हुए बीएसए ने दोनों विद्यालयों को बंद कराया।
बीएसए ने कहा कि बगैर मान्यता के चलने वाले किसी भी विद्यालय को बख्शा नहीं जाएगी। कोई विद्यालय चलता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और कम से कम एक लाख रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बीएसए ने कहा कि परिषदीय विद्यालय अपने निर्धारित समय सात से बारह तक संचालित हों। शिक्षक समय से विद्यालय में पहुंचे और शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखें। किसी प्रकार की लापरवाही प्रकाश में आयी तो शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Source - Jagran
12-9-2012
No comments:
Post a Comment