BIHAR TET - टीईटी आवेदन में गड़बड़ी का खुलासा
पातेपुर, निज प्रतिनिधि
पातेपुर प्रखंड के खेसराही पंचायत के पंचायत सचिव ने फर्जी टीईटी अंक पत्र पर आवेदन करने का खुलासा किया है। पंचायत सचिव राम जनम राय ने गुरुवार को पत्र के माध्यम से बीडीओ पंचायत में टीईटी के कुल 92 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी देते हुए कहा है कि आरंभिक जांच में आवेदिका विभा कुमारी पति रवि रंजन कुमार के द्वारा आवेदन में क्रमांक 3758110709 में प्राप्तांक 92 है जबकि इंटरनेट पर जांच करने पर उक्त क्रमांक विमल कुमारी प्राप्तांक 43 पाया गया है वहीं आवेदिका ममता कुमारी पति प्रभाष कुमार द्वारा दिये गये आवेदन पत्र में क्रमांक 3747110155 पर जांच में उक्त क्रमांक में सपना कुमारी पिता चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह प्राप्तांक 5 पाया गया है। बताया गया है कि इस तरह के और भी फर्जीवाड़ा की आशंका है। सूत्रों का कहना है कि प्रखंड में अंक पत्र के फर्जी अंक पत्र बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। जांच के क्रम में और भी फर्जीवाड़े का खुलासा होने की संभावना है। उन्होंने फर्जीवाड़ा की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
Source - Jagran
19-10-2012
2 comments:
UP GOVT NE BTC & SBTC WALO KI NIYUKTI KE LIYE FORM JAARI KAR DIYE HAIN TO IS LALCHI,HARAMI,KIMINI,AUR ULOO KI PATTHI GOVT. KO B.ED. WALO KE LIYE FORM NIKALNE ME KYA PARESHANI HAIN...
SAALE SAB DRAMEBAAJ HAIN PUBLIC KE BAARE ME KUCH NAHI SOCHTE.
Bai logo ak date tay kro 27 or 28oct
Post a Comment