UPTET - टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने दिया धरना
•सहायक अध्यापक के तौर पर भर्ती किए जाने की मांग
• सिटी रिपोर्टर
बदायूं।
यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने धरना-प्रदर्शन कर सहायक अध्यापक के
पद पर भर्ती करने की मांग एक बार फिर जोरदार ढंग से उठाई। मांग पूरी न होने
पर आंदोलन को और तेज करने की घोषणा की गई।
मालवीय
आवास गृह पर दिए गए धरने पर जिलाध्यक्ष हृदयेंद्र शर्मा ने सभी टीईटी
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि वे सरकार के गुणांकों के आधार पर
भर्ती के प्रलोभन पर ध्यान न दें। इस मौके पर टीईटी में प्राप्त अंकों के
आधार पर मेरिट बनाकर अतिशीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को एकजुट होने पर
जोर दिया गया। श्री शर्मा ने कहा कि सरकार टीईटी उत्तीर्ण पास अभ्यर्थियों
को गुमराह कर रही है, इसलिए इस आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है। जब तक
अध्यापक के तौर पर टीईटी उत्तीर्ण की भर्ती नहीं की जाती, यह आंदोलन जारी
रहेगा। इस मौके पर विपिन सक्सेना, अरविंद, मनोज, सौरभ, धीरज, सुशील, हृदेश,
पूजा, सुशांत सहित कई लोग मौजूद रहे।
Source - Amar Ujala
25-10-2012
No comments:
Post a Comment