BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Tuesday, 30 October 2012

BTC- बीटीसी प्रशिक्षितों में बेचैनी बढ़ा दी

BTC- बीटीसी प्रशिक्षितों में बेचैनी बढ़ा दी

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया से दरकिनार होने की आशंका ने बीटीसी प्रशिक्षितों में बेचैनी बढ़ा दी है। अब अक्टूबर रिजल्ट घोषित होने की संभावना खत्म हो गई है। इससे क्षुब्ध होकर वे अब सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी में जुटे हैं। मंगलवार को बीटीसी प्रशिक्षितों ने सभी जिलों के अभ्यर्थियों की मीटिंग बुलाई है। इसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
प्रदेश में बीटीसी-2010 बैच के करीब 15,000 अभ्यर्थी हैं। इनमें अधिकांश टीईटी भी उत्तीर्ण हैं। आवेदन करने का मौका मिलने पर वे अपना चयन तय मान रहे हैं, लेकिन प्रयोगात्मक परीक्षा का रिजल्ट अधर में पड़ जाने से उनकी यह मंशा पूरी होती नहीं प्रतीत हो रही है। इस माह के पहले हफ्ते में उन्होंने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की सचिव को ज्ञापन देकर अक्टूबर तक रिजल्ट घोषित करने का अनुरोध किया था। सचिव ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी तक कई जिलों से प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक ही नहीं आ पाए हैं। कुछ जिलों में बा परीक्षा के ही अंक आ सके हैं। विभागीय अधिकारी स्वीकार करते हैं कि नवंबर के प्रथम सप्ताह तक रिजल्ट आ पाना मुश्किल है

Source - Jagran
30-10-2012

No comments: