BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Sunday, 28 October 2012

अनुदेशक बनने को लखनऊ में धरना देंगे सीटीआइ

अनुदेशक बनने को लखनऊ में धरना देंगे सीटीआइ

-
अनुदेशक बनने को लखनऊ में धरना देंगे सीटीआइ
सहारनपुर : बेरोजगार सीटीआइ होल्डरों ने आइटीआइ अनुदेशकों की भर्ती निकालने की मांग को लेकर 29 व 30 सितंबर को लखनऊ में धरना देने का निर्णय लिया है। इनका कहना है कि आइटीआइ में पांच साल से अनुदेशकों की भर्ती नहीं हुई है।
बेरोजगार सीटीआइ होल्डरों की शनिवार को गांधी पार्क में हुई बैठक में अध्यक्ष गोविंद प्रकाश ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सरकार से आइटीआइ अनुदेशकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति कराना है। सरकार ने पिछले पांच साल से आइटीआइ अनुदेशकों की भर्ती नहीं की है। सीटीआई होल्डर बेरोजगार घूम रहे हैं। सभी सीटीआइ होल्डर लखनऊ जाकर 29 व 30 अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन करेंगे। यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में सोनू पांचाल, नवीन कुमार, विपिन सैनी, ज्ञानेंद्र सैनी, राजकुमार धीमान, अनुज कांबोज, सोमपाल, अभिनव, इंद्रदेव, संजय उभान आदि मौजूद रहे

Source - Jagran
27-10-2012

2 comments:

K.G YADAV said...

Sab apne liye preshan hai.

K.G YADAV said...

Jai sri ram