UPTET - बुरा हाल है परिषदीय विद्यालयों का
मलिहाबाद-लखनऊ (एसएनबी)। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा व अन्य सुविधओं
का बुरा हाल है। छात्रों को मिलने वाली ड्रेस व दोपहर में मिलने वाला भोजन
अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया है। जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे पर
जिम्मेदारी डाल अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय जौरिया में 121
छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें औसतन उपस्थिति 65 छात्रों की रहती है। टूटी
बाउण्ड्री परिसर में जानवर घूमा करते हैं। छत टपकने से कमरे में सीलन रहती
है। इसी सीलन में बैठकर छात्र शिक्षा प्राप्त करते हैं। यहां नियुक्त
अध्यापक कभी समय से नहीं आये। डेढ़ दो घण्टा विलम्ब से आने वाले अध्यापक
समय से पूर्व ही विद्यालय बन्द कर चले जाते हैं। गांधी जयन्ती पर
विद्यार्थियों को मिलने वाली ड्रेस अभी तक वितरित नहीं की जा सकी है।
विद्यालय में मध्यान्ह भोजन गैस के अभाव में चूल्हे पर बन रहा है। प्राथमिक
विद्यालय बेलवा में फरवरी माह में गैस सिलेण्डर चोरी हो गया था तब से यहां
मध्यान्ह भोजन बनना बन्द था। वर्तमान शिक्षा सत्र के प्रारम्भ से यह
विद्यालय शिक्षक विहीन रहा। अब न्याय पंचायत समन्वयक तारिक रहमान को
सम्बद्ध किया गया है। जिन्होंने मध्यान्ह भोजन बनवाना शुरू किया है। यहां
42 छात्र पंजीकृत हैं। औसत 20 छात्र उपस्थित रहते हैं। इस विद्यालय के आधे
छात्रों को अभी ड्रेस नहीं मिली है। बाउण्ड्री विहीन प्राथमिक विद्यालय
रानीखेड़ा में माह मार्च से चूल्हे पर खाना बन रहा है। यहां 81 छात्र
पंजीकृत हैं। लेकिन औसत उपस्थिति 46 है। 50 छात्रों को ड्रेस मिली शेष 31
छात्र ड्रेस पाने की आशा लगाये हैं। Source - Rashtriya Sahara 22-10-2012 |
No comments:
Post a Comment