BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Thursday 25 October 2012

फर्जी प्रमाण पत्रों से पाई शिक्षा विभाग में नौकरी

फर्जी प्रमाण पत्रों से पाई शिक्षा विभाग में नौकरी
 
जागरण संवाददाता, आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण-पत्रों के जरिए नौकरी पाने का खुलासा हुआ है। सत्यापन में प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद बीएसए ने कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एफआइआर कराने के आदेश दिए हैं। राज्य परियोजना निदेशालय ने विगत शिक्षण सत्र में बीआरसी पर कंप्यूटर ऑपरेटर और एकाउंटेंट की नियुक्ति के निर्देश दिए थे। जिले में इसका ठेका फीरोजाबाद की मैसर्स संजरी कॉरपोरेट सर्विसेज को मिला था। सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा नियुक्त किए गए कंप्यूटर ऑपरेटर और एकाउंटेंट के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन बेसिक शिक्षा विभाग ने कराया गया। सत्यापन में बाह में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर व्यापक शर्मा के प्रमाण-पत्र फर्जी पाए गए हैं। व्यापक ने नई दिल्ली स्थित नेशनल एजूकेशनल सेंटर से कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करने का प्रमाण-पत्र लगाया था। मगर विभाग ने जब जांच कराई तो वहां कोई कंप्यूटर सेंटर ही नहीं मिला। बीएसए ने इस पर कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकराने के निर्देश बाह के खंड शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। वहीं, सेवा प्रदाता कंपनी को अब कर्मचारी की नियुक्ति से पूर्व विभागीय अनुमति प्राप्त करनी होगी
 
Source - Jagran
24-10-2012

1 comment:

sachin sharma said...

Yaar isme kaun badi bat hai...? Jab desh ka kanoon mantri viklangon ka 72 Lakh rupiya farji naam pate show karke kha sakta hai..., jab B.J.P. ka rastriya adyaksha farjiwada karke karodon ka golmal kar sakta hai...,jab RAHUL GANDHI ke jija ji DLF ke sath milkar karodon rupeye ki heraferi kar sakte hain to yaar SHARMA JI aap to bhrastachariyon ki soochi me sabse nichle payedan par ho !
Don't wurry be happy.